Site icon Hindustan IAS

UPSC CSE 2011 Prelims Qustions With Answer

UPSC CSE 2011 Prelims Qustions With Answer

UPSC Previous Year Question Papers
यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी संसाधन हैं। ये पेपर न केवल परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद करते हैं, बल्कि समय प्रबंधन और उत्तर लेखन कौशल विकसित करने में भी सहायक होते हैं। अभ्यर्थी इन पेपरों का उपयोग करके अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण विषयों की पहचान कर सकते हैं।

 

Q 1.​​आहार में नियमित रूप से ताजे फल व सब्जियाँ ग्रहण करना वांछनीय है, क्योंकि ये ऑक्सीकरणरोधी तत्वों के अच्छे स्रोत होते हैं। ऑक्सीकरण-रोधी तत्व व्यक्ति के स्वस्थ बने रहने और दीर्घायु होने में किस प्रकार सहायक सिद्ध होते हैं? ​
(a) ​ये शरीर में उन एंजाइमों को सक्रिय कर देते हैं, जो विटामिनों के संश्लेषण के लिए आवश्यक होते हैं और विटामिन-हीनता नहीं होने देने में मदद करते हैं। ​
(b)​ये शरीर में कार्बोहाइड्रेट वसा तथा प्रोटीन के अतिरिक्त ऑक्सीकरण को रोकते हैं और ऊर्जा को अनावश्यक नष्ट होने से बचाने में मदद करते हैं। ​
(c)​ये शरीर में उपापचय के उपोत्पाद के रूप में उत्पन्न मुक्त मूलक को निष्क्रिय बनाते हैं।

(d)​ये शरीर की कोशिकाओं में कुछ जीन को सक्रिय करते हैं और वृद्धत्व की क्रिया को विलंबित करने में मदद करते हैं। 
उत्तर- ​C 

Q 2.​सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
​(1)​यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्त्व यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था। ​
(2)​उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाए जाते थे। 
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2​ ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(c) 


UPSC Previous Year Question Papers

UPSC Previous Year Question Papers


Q 3.​​गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहाँ वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। 
इस क्षेत्र के लिए निम्नलिखित फसलों के युग्मों में से कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है? ​
(a)​धान और कपास 
​(b)​गेहूँ और जूट 
​(c)​धान और जूट ​
(d)​गेहूँ और कपास 
उत्तर- ​(c) 

Q 4.​अफ्रीकी और यूरेशियाई मरुस्थली क्षेत्र के निर्माण का/के मुख्य कारण क्या-क्या हो सकता है/सकते हैं? ​
(1)​यह उपोष्ण उच्च दाब कोशिकाओं (हाई प्रेशर सेल) में अवस्थित है। ​
(2)​यह उष्ण महासागर धाराओं के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है।

 ​इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a) 

UPSC Previous Year Question Papers

Q 5.​समतापमंडल के निचले भाग में जेट विमान बहुत आसानी और निर्विघ्नता के साथ उड़ सकते हैं। इसका उपर्युक्त स्पष्टीकरण क्या है? 
​(1)​समतापमंडल के निचले भाग में बादल या जल-वाष्प नहीं होते। ​
(2)​समतापमंडल के निचले भाग में ऊर्ध्वाधर पवन नहीं होती। 
​इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन इस का-के उपयुक्त स्पष्टीकरण है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- (c)


Q 6.​​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
​1.​उच्चतर अक्षांशों की तुलना में निम्न अक्षांशो में जीवविविधता सामान्यतः अधिक होती है। ​
2.​पर्वतीय प्रवणताओं (ग्रेडिएन्ट्स) में, उच्चतर उन्नतांशों की तुलना में निम्नतर उन्नतांशों में जीवविविधता सामान्यतः अधिक होती है। ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(c) 

Q 7.​​तिब्बत वाली ब्रह्मपुत्र , इरावदी और मेकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न (U-Turn) लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है ? ​
(a)​वलित हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण 
​(b)​भूवैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण ​
(c)​तृतीय कल्पीय वलित पर्वत-मालाओं में भूविवर्तनीक विक्षोभ के कारण ​
(d)​इस संदर्भ में उपर्युक्त (a) और (b) दोनों कारण तर्कसंगत हैं 
उत्तर- ​(b) 

Q 8.​निम्नलिखित विशेषताएँ भारत के एक राज्य की विशिष्टताएं: 
​1. ​उसका उत्तरी भाग शुष्क एवं अर्धशुष्क है। ​
2. ​उसके मध्य भाग में कपास का उत्पादन होता है। 
​3.​उस राज्य में खाद्य फसलों की तुलना में नकदी फसलों की खेती अधिक होती है। 
​उपर्युक्त सभी विशिष्टताएँ किस एक राज्य में पाई जाती है। ​
(a)​आंध्र प्रदेश ​
(b)​गुजरात ​
(c)​कर्नाटक ​
(d)​तमिलनाडू 
उत्तर- ​(b) 

Q 9.​​आभासी निजी परिपथ (Virtual Private Network) क्या है? ​
(a)​यह किसी संस्था का निजी कंप्यूटर परिपथ है, जिसमे सुदूर बैठे प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिवेषक (सर्वर) के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं              
​(b)​यह निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है              ​
(c)​यह एक ऐसा कंप्यूटर परिपथ है, जिसके द्वारा प्रयोक्ता सेवा प्रबंधक (सर्विस प्रोवाइडर) के माध्यम से कंप्यूटिंग संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सके हैं 
​(d)​उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है 
उत्तर- ​(b) 


Q 10.​‘‘धर्म’’ तथा ‘‘ऋत’’ भारत की प्राचीन वैदिक सभ्यता के एक केंद्रीय विचार को चित्रित करते हुए इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: ​
1.​धर्म व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्तव्यों की संकल्पना था। 
​2.​ ऋत मूलभूत नैतिक विधान था जो सृष्टि और उसमें अंतर्निहित सारे तत्वों के क्रियाकलापो को संचालित करता था। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर-  (c) 

Q 11.​तेल की वैश्विक कीमतों के संदर्भ में ‘‘ब्रेंट कच्चे तेल’’ (Brent crude oil) का समाचारों में प्रायः उल्लेख आता है। इस पद का क्या अभिप्राय है? ​
1.​यह कच्चे तेल का एक प्रमुख वर्गीकरण है। 
​2.​यह उत्तरी सागर से प्राप्त किया जाता है। ​
3.​यह सल्फर-मुक्त होता है। ​
(a)​केवल 2 ​
(b)​केवल 1और 2 ​
(c)​केवल 1और 3 
​(d)​1, 2 और  3 
उत्तर-  (b) 


Q 12.​एक नाभिकीय रिऐक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है ? 
​(a)​न्यूट्रॉन की गति को कम करना ​
(b)​न्यूट्रॅान की गति को बढ़ाना 
​(c)​रिऐक्टर को ठंडा करना ​
(d)​नाभिकीय क्रिया को रोकना 
उत्तर- ​(a) 


Q 13.​भारत में किसी धार्मिक संप्रदाय/ समुदाय को यदि राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिया जाता है तो वह किस/किन विशेष लाभ/लाभों का हकदार हो जाता है ? ​
1.​यह संप्रदाय/समुदाय विशेष शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और संचालन कर सकता है। 
​2.​भारत के राष्ट्रपति स्वयमेव इस संप्रदाय/समुदाय के एक प्रतिनिधि को लोकसभा में मनोनीत कर देते हैं। 
​3.​यह संप्रदाय/समुदाय प्रधानमंत्री के 15 -प्वाइंट कार्यक्रम के लाभ प्राप्त कर सकता है। ​​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 ​
(d)​1 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 

Q 14.​भारत में विकलांग व्यक्तियों (persons with disabilities) की संख्या लाखों में है। वैधानिक स्तर पर उन्हें कौन-सा/कौन-से लाभ उपलब्ध हैं? ​
1.​सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में 18 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा। ​
2.​व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन। ​
3.​सार्वजनिक भवनों में ढाल का उपलब्ध होना। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 ​
(c)​केवल 1और 3 
​(d)​1 2 और 3 
उत्तर- ​(d)

 
Q 15.​भारत सरकार ‘‘मेगा फुड पार्क’’ की अवधारणा को किन-किन उद्देश्यों से प्रोत्साहित रही हैं? ​
1.​खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्तम अवसंरचना सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु ​
2.​खराब होने वाले पदार्थों का अधिक मात्रा में प्रसंस्करण करने और अपव्यय घटाने हेतु ​
3.​उद्यमियों के लिए उद्गामी और पारिस्थितिकी के अनुकूल आहार प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियाँ उपलब्ध कराने हेतु ​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1 2 और 3
उत्तर- ​(b) 

Q 16.​भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसका अनुमोदन अनिवार्य हैं? ​
(a)​भारत के राष्ट्रपति 
​(b)​भारत की संसद 
​(c)​भारत के प्रधानमंत्री 
​(d)​संघीय वित्त मंत्री 
उत्तर- ​(b) 

Q 17.​करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समुचा राजस्व जमा होता है- ​
(a)​भारत की आकस्मिकता निधि में ​
(b)​लोक लेखे में ​
(c)​भारत की संचित निधि में 
​(d)​निक्षेप तथा अग्रिम निधि में 
उत्तर- ​(c) 

Q 18.​सूक्ष्म-वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रवाधान कराता है। ये सेवाएँ उपभोक्ताओं और स्वरोजगार में जुटेे व्यक्तियों दोनों को प्रदत्त की जाती है। सूक्ष्म-वित्त के अंतर्गत जो सेवा/सेवाएँ उपलब्ध की जाती है/हैं, वह है/वे हैं: 
​1. ​ऋण सुविधाएँ 
​2.​बचत सुविधाएँ 
​3.​बीमा सुविधाएँ 
​4.​निधि अंतरण सुविधाएँ ​
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 4 ​
(c)​केवल 2 और 3 ​
(d)​1, 2, 3 और 4 
उत्तर- ​(d)

 Q 19.​भू-युद्धनीति की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते दक्षिण-पूर्वी एशिया लंबे अंतराल और समय से वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करता आया है। इस वैश्विक संदर्भ की निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या सबसे प्रत्ययकारी हैं? ​
(a)​यह द्वितीय विश्व युद्ध का सक्रिय घटनास्थल था। 
​(b)​यह एशिया की दो शक्तियों चीन और भारत के बीच स्थित है। 
​(c)​यह शीत युद्ध की अवधि में महाशक्तियों के बीच परस्पर मुकाबले की रणभूमि थी। ​
(d)​यह प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के बीच स्थित है और उसका चरित्र उत्कृष्ट समुद्रवर्ती है

उत्तर- ​(d) 


Q 20.​आहार – उत्पादों के विक्रय में जुटी एक कंपनी यह विज्ञापित करती है कि उसके उत्पादों में ट्रांस-वसा (ट्रांसफैट्स) नहीं होती। उसके इस अभियान का उपभोक्ताओें के लिए क्या अभिप्राय है? ​
1.​कंपनी के आहार उत्पाद हाइड्रोजनीकृत तेलों से नहीं निर्मित किए जाते। ​
2.​कंपनी के आहार उत्पाद पशु उत्पन्न वसा/तेलों से नहीं निर्मित किए जाते। ​
3.​कंपनी के द्वारा प्रयुक्त तेल संभवतया उपभोक्ताओं के हृद्यवाहिका स्वास्थ्य को क्षति नहीं पहुँचाएगा। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a)​केवल 1​
(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3
​(d)​1, 2और 3 
उत्तर- ​(c) 


Q 21.​निम्नलिखित से के कौन ‘‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’’ के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्र है? 
​(a)​केवल अनुसूचित जाति ओैर अनुसूचित जनजाति परिवारों के वयस्क सदस्य ​
(b)​गरीबी रेखा से नीचे के (BPL) परिवारों के वयस्क सदस्य ​
(c)​सभी पिछड़े समुदायों के परिवारों के वयस्क सदस्य ​
(d)​किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य 
उत्तर- ​(d) 

Q 22.​भारत की ‘‘ पूर्व की ओर देखो’’ नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ​
1.​भारत पूर्वी एशियाई मामलों में स्वयं को एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्रीय नायक के रुप में स्थापित करना चाहता है। 
​2.​भारत शीत युद्ध समाप्त होने से उत्पन्न शून्य को भरना चाहता है। 
​3.​भारत आपने दक्षिणपूर्वी तथा पूर्वी एशियाई पड़ोसियों के साथ ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध पुनः स्थापित करना चाहता है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सहीं है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 

Q 23.​यदि वार्षिक संघीय बजट लोकसभा द्वारा पारित नहीं होता है, तो ​
(a)​ बजट में संशोधन कर यह दोबारा पेश किया जाता है। ​
(b)​सुझाव हेतु बजट राज्यसभा को भेज दिया जाता है ​
(c)​संघीय वित्त मंत्री से त्यागपत्र देने के लिए कहा जाता है।              ​
(d)​प्रधानमंत्री अपनी मंत्री परिषद् का त्यागपत्र पेश कर देता है 
उत्तर- ​(d) 

Q 24.​भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्त्तव्य नहीं है? ​
(a)​लोक चुनावों में मतदान करना 
​(b)​वैज्ञानिक प्रवृति विकसित करना
 ​(c)​सार्वजनिक संपति की सुरक्षा करना 
​(d)​संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शा का सम्मान करना 
उत्तर- ​(a) 

Q 25.​भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है? ​
(a)​वह अवसंरचना विकास हेतु विदेशी पूँजी अंतर्प्रवाह प्रोत्साहित करता है              ​
(b)​वह सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में समुचित वित्त वितरण को सुगम बनाता है              ​
(c)​वह वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चत करता है 
​(d)​इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों मे से कोई भी सही नहीं है। 
उत्तर- ​(d) 

Q 26.​2004 में सुनामी ने लोगों को यह महसूस करा दिया कि गरान (मैंग्रोव) तटीय आपदाओं के विरूद्ध विश्वसनीय सुरक्षा बाड़े का कार्य कर सकते हैं। गरान सुरक्षा बाड़े के रूप में किस प्रकार कार्य करते हैं? ​
(a)​गरान अनूप होने से समूह और मानव बस्तियो के बीच एक ऐसा बड़ा क्षेत्र खड़ा हो जाता है जहाँ लोग न तो रहते हैं न जाते हैं।              
​(b)​गरान भोजन और औषधि दोनों प्रदान करते हैं जिनकी प्राकृतिक आपदा के बाद लोगों को जरूरत पड़ती है।              ​
(c)​गरान के वृक्ष घने वितान के लंबे वृक्ष होते हैं, जो चक्रवात और सुनामी के समय उत्तम सुरक्षा प्रदान करते हैं।              
​(d)​गरान के वृक्ष अपनी सघन जड़ो के कारण तूफान और ज्वारभाटे से नहीं उखड़ते हैैं। 
उत्तर- ​(d) 


Q 27.​जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण 
​(a)​सार्वभौमिक विधान से हुआ है 
​(b)​सार्वभौमिक सत्य से हुआ है ​
(c)​सार्वभौमिक आस्था से हुआ है ​
(d)​सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है 
उत्तर- ​(a) 

Q 28.​मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकृत होने से पीछे छूटे नमक और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है? ​
(a)​यह फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि लाता है ​
(b)​यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है 
​(c)​यह भौम जलस्तर को ऊपर ले आता है ​
(d)​यह मृदा के वायु अवकाशों को जल से भर देता हेै 
उत्तर- ​(b) 

Q 29.​प्रकृति एवं प्राकृृतिक संसाधन अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संघ द्वारा प्रकाशित ‘‘रेड डाटा बुक्स’’ में निम्नलिखित सूची/सूचियाँ सम्मिलित की जाती हेै/हैं: ​
(1)​जीवविविधता के प्रखर स्थलों (हॅाट-स्पाट्स) में विद्यमान स्थानिक पौधों और पशु जातियों की सूची               ​
(2)​संकटग्रस्त पौधों और पशु जातियों की सूची ​
(3)​विभिन्न देशों में प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण हेतु संरक्षित स्थलों की सूची ​निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः ​
(a)​1 और 3 
​(b)​केवल 2

​(c)​2 ओैर 3 
​(d)​केवल 3 
उत्तर- ​(b)


Q 30.​वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय है ? ​
1.​लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख्य ऋणों (सब-प्राइम लैडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंको को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ट्टण चुकता न हो। 
​2.​देश में लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) मुख्यतः अनुभवहीन उद्यमियों को उत्पादन संबधी अथवा निर्यात इकाइयाँ स्थापित करने के लिए दिए जाते हैं। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a)
 
Q 31.​पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण ​
(a)​उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है ​
(b)​चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है 
​(c)​उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है 
​(d)​उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है 
उत्तर- ​(d) 

Q 32.​भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 
​1.​विगत पाँच वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सतत रूप से बढ़ी है। ​
2.​विगत पाँच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि  दर सतत रूप से बढ़ी है। 
​उपर्युक्त मे से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(d) 


Q 33.​भारत में निम्नलिखित में से किसकी कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है? ​
(a)​वाण्ज्यिक बैंकों की ​
(b)​सहकारी-बैंकों की 
​(c)​क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 
​(d)​सूक्ष्म-वित्त (माइक्रोफाइनेंस) संस्थाओ की 
उत्तर- ​(a) 

Q 34.​सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में निम्नलिखित में से कौन-सा/ कौन से कार्य सहायक साबित हो सकते हैं: ​
1.​स्व-सहायता समूहों (सेल्फ-हैल्प ग्रुप्स) को प्रोत्साहन देना 
​2.​सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना 
​3.​शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करना ​
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(d) 

Q 35.​भारत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) में लगी अपनी ईक्विटी का विनिवेश क्यों कर रही है? 
​1.​सरकार अपनी ईक्विटी के विनिवेश से मिले राजस्व का उपयोग मुख्यतः अपने बाह्य ऋण को लौटाने मे करना चाहती है। ​
2.​सरकार अब (CPSEs) के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं रखना चाहती। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन- से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2
 उत्तर- ​(d) 

Q 36.​क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतु के बीच क्या अंतर होता है? 
​1.​क्षुद्रग्रहों लघु चट्टानी ग्राहिकाएँ (प्लेनेटॉयड) है, जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बाँधे रखते है। ​
2.​क्षुदग्रहा अधिकांशतः वृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथा के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकांशतः शुक्र और बुध के बीच पाए जाते हैं। 
​3.​धूमकेतु गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 और 2 ​
(b)​केवल 1 और 3 
​(c)​केवल 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 37.​आर्थिक विकास सामान्यतया युग्मित होता है 
​(a)​अवस्फीति के साथ 
​(b)​स्फीति के साथ ​
(c)​स्टैगफ्रलेशन के साथ 
​(d)​अतिस्फीति के साथ 
उत्तर- ​(b) 

Q 38.​भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप 
​(a)​बाजार की तरलता बढ़ जाती है ​
(b)​बाजार की तरलता घट जाती है ​
(c)​बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता ​
(d)​वाणिज्यिक बैंक अधिक जमापूँजी संगृहीत कर लेते हैं 
उत्तर- ​(a) 


Q 39.​उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थायी होती है, क्यों? 
​(a)​उत्तरी गोलार्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्ध में भू-खंड कम है। 
​(b)​उत्तरी गोलार्ध की तुलना के दक्षिणी गोलार्ध में कोरिऑलिस बल अधिक होता है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a) 

Q 40.​निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत और पूर्वी एशिया के बीच नौसंचालक समय (नेविगेशन टाइम) और दूरी अत्यधिक कम किए जा सकते है? 
​1.​मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच मलक्का जलडमरूमध्य को अधिक गहरा बनाकर। ​
2.​सियोम खाड़ी और अंडमान सागर के बीच का भूसंधि जलडमरूमध्य के पार नई नहर खोल खोल कर। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(b)

Q 41.​जीव-विविधता निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई हैः 
​1.​मृदा अपरदन ​
2.​मृदा अपरदन की रोकथाम 
​3.​अपशिष्ट का पुनः चक्रण 
​4.​सस्य परागण 
​निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः ​
(a)​केवल 1, 2 और 3 
​(b)​केवल 2, 3 और 4 
​(c)​केवल 1 और 4 ​
(d)​1, 2, 3 और 4 
उत्तर- ​(d) 


Q 42.​बाजार में बिकने वाला ऐस्परटेम कृत्रिम मधुरक है। यह ऐमीनो अम्ला से बना होता है और अन्य ऐमीनो अम्लों के समान ही कैलोरी प्रदान करता है। फिर भी यह भोज्य पदार्थ में कम कैलोरी मधुरक के रूप में इस्तेमाल होता है। उसके इस इस्तेमाल का क्या आधार है? 
​(a)​ऐस्परटेम सामान्य चीनी जितना ही मीठा होता है, किंतु चीनी के विपरीत यह मानव शरीर में आवश्यक एंजाइम के अभाव के कारण शीघ्र ऑक्सीजन नहीं हो पाता 
​(b)​जब ऐस्परटेम आहार प्रसंस्करण में प्रयुक्त होता है, तब उसका मीठा स्वाद तो बना रहता है, किंतु यह ऑक्सीकरण- प्रतिरोधी हो जाता है। ​
(c)​ ऐस्परटेम चीनी जितना ही मीठा होता है, किंतु शरीर में अंतर्ग्रहण होने के बाद यह कुछ ऐसे उपचयजों (मेटाबोलाइट्स) मे परिवर्तित हो जाता है जो कोई कैलोरी नहीं देते 
​(d)​ऐस्परटेम सामान्य चीनी से कई गुना अधिक मीठा होता है, अत: थोड़े से ऐस्परटेम में बने भोज्य पदार्थ ऑक्सीकृत होने पर कम कैलोरी प्रदान करते हैं। 
उत्तर- ​(d) 


Q 43.​सन् 1893 में सर विलयम वेडरबर्न तथा डब्लू. एम. कैन ने किस उद्देश्य से इंडियन पार्लियामेंटरी कमेटी की स्थापना की थी? 
​(a)​भारती में राजनैतिक सुधारों हेतु हाउस ऑफ कॉमन्स में आंदोलन करने के लिए 
​(b)​भारतीय के साम्राज्यिक न्यायपालिका में प्रवेश हेतु अभियान करने के लिए               
​(c)​भारतीय स्वतंत्रता पर ब्रिटिश संसद में चर्चा सुगम करने के लिए ​
(d)​ब्रिटिश संसद में विख्यात भारतीयों के प्रवेश हेतु आंदोलन करने के लिए 
उत्तर- ​(a)

Q 44.​सीएफएल (CFL) तथा एर्लइडी (LED) लैंप में क्या अंतर हैं? ​
1.​प्रकाश उत्पन्न करने के लिए सीएफएल पारा-वाष्प और संदीपक का प्रयोग करता है, जबकि एलईडी लैंप अर्द्धचालक पदार्थों का प्रयेाग करता है। 
​2.​सीएफएल की औसत जीव-अवधि एलईडी लैंप से बहुत अधिक होती है। 
​3.​एलईडी लैंप की तुलना में सीएफएल कम ऊर्जा-सक्षम है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 


Q 45.​हाल में आयलजैपिंग समाचारों में था। यह क्या है? ​
(a)​यह तेलीय पंक तथा बिखरे हुए तेल के उपचार हेतु पारिस्थितिकी के अनुकूल विकसित प्रौद्योगिकी है। ​
(b)​यह समुद्र के भीतर तेल अन्वेषण हेतु विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है।                ​
(c)​यह आनुवंशिक इंजीनियरी से निर्मित उच्च मात्र में जैव-ईंधन प्रदान करने वाली मक्का की किस्म है। ​
(d)​यह तेल के कुओं में आकस्मिक उपजी लपटों को नियंत्रित करने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है। 
उत्तर- ​(a) 


Q 46.​एक विवाहित दंपति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरांत उन्हें जुड़वाँ पुत्र हुए। दंपति में एक का रक्त वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का O नेगीटिव है। तीनों पुत्रों में से एक का रक्त हुए। दंपति में एक का रक्त वर्ग A पॉजीटिव, दूसरे का B पॉजीटिव और तीसरे का O पॉजीटिव है। गोद लिए गए पुत्र का रक्त वर्ग कौन-सा है? 
​(a) O पॉजीटिव ​
(b)​A पॉजीटिव ​
(c)​B पॉजीटिव 
​(d)​उपलब्ध जानकारी के आधार पर कहा नहीं जा सकता है।
उत्तर- ​(a) 

Q 47.​महात्मा गाँधी ने कहा था कि उनकी कुछ सबसे गहन धारणाएँ ‘ऑन टू दिस लास्ट’ नामक पुस्तक में प्रतिबिंबित होती हैं और इस पुस्तक ने उनके जीवन को बदल डाला। इस पुस्तक का वह संदेश क्या था जिसने महात्मा गाँधी को बदल डाला? ​
(a)​सुशिक्षित व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह शोषित तथा निर्धनों का उत्थान करे 
​(b)​व्यक्ति का कल्याण सबके कल्याण में निहित है 
​(c)​उच्च जीवन के लिए ब्रह्मचर्य तथा आध्यात्मिक चिंतन अनिवार्य है ​
(d)​इस संदर्भ में सभी उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथन सही हैं 
उत्तर- ​(b) 


Q 48.​भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में उषा मेहता की ख्याति 
​(a)​भारत छोड़ो आंदोलन की वेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु  है 
​(b)​द्वितीय गोल मेज सम्मेलन में सहभागिता हेतु है ​
(c)​आजाद हिंद फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु है 
​(d)​पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका निभाने हेतु है 
उत्तर- ​(a) 


Q 49.​ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट, जो ब्लू-रे-डिस्क (BD बीडी) के नाम से जाना जाता है, लोकप्रिय हो रहा है। यह परंपरागत डीवीडी (DVD) से किस प्रकार भिन्न है? 
​1.​डीवीडी मानक परिभाषा विडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन विडियो) को समर्थित करता है, जबकि बीडी उच्च परिभाषा विडियो (हाई डेफिनेशन विडियो) को समर्थित करता है। ​
2.​डीवीडी की तुलना में बीडी फॉर्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है। ​
3.​बीडी की मोटाई 2.4उउ है, जबकि डीवीडी की मोटाई 1.2mm है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 50.​भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के काल के संदर्भ में नहेरू रिपोर्ट में निम्नलिखित में से किस-किस की अनुशंसा की गई थी?              
​1.​भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता 
​2.​अल्पसंख्यकों हेतु आरक्षित स्थानों के लिए संयुक्त निर्वाचन-क्षेत्र 
​3.​संविधान में भारतीयों के लिए मौलिक अधिकारों का प्रावधान ​
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 

Q 51.​निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ऐसी सर्वाेपयुक्त जलवायु-विषयक स्थितियाँ उपलब्ध हैं, जिसमें न्यूनतम लागत से आर्किड की विविध किस्मों की खेती हो सकती है, और वह इस क्षेत्र में निर्यात-उन्मुख उद्योग विकसित कर सकता है?
 ​(a)​आंध्र प्रदेश 
​(b)​अरूणाचल प्रदेश 
​(c)​मध्य प्रदेश ​
(d)​उत्तर प्रदेश 
उत्तर- ​(b) 

Q 52.​निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान (पद-ेपजन) पद्धति नहीं है? ​
(a)​जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व) ​
(b)​वानस्पतिक उद्यान ​
c)​राष्ट्रीय पार्क 
​(d)​वन्यप्राणी अभयारण्य 
उत्तर- ​(b) 


Q 53.​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​भारत में महानगर योजना समिति 
​1.​भारतीय संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत गठित होती  है। 
​2.​उस महानगरीय क्षेत्र के लिए विकास योजना प्रारूप तैयार करती है। 
​3.​उस महानगरीय क्षेत्र में सरकार की प्रयोजित योजनाओं को लागू करने का पूर्ण दायित्व पूरा करती है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 और 2 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1 , 2 और 3 
उत्तर- ​(a) 


Q 54.​लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है? 
​1.​स्थानीय सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है, जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है। 
​2.​लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवती दोनों सम्मिलित होते है। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(b)


Q 55.​अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 
​(a)​यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है। 
​(b)​यह केवल विकसित देशों को ऋण प्रदान कर सकता है 
​(c)​यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है। ​
(d)​यह किसी देश के केंद्रीय बैंक को ऋण प्रदान कर सकता है।
 उत्तर- ​(c) 


Q 56.​निम्नलिखित पर विचार कीजिएः ​
1.​शिक्षा का अधिकार ​
2.​समानता के साथ सार्वजनिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार ​
3.​भोजन का अधिकार ​मानव अधिकारों की व्यापक उद्घोषणा के अंतर्गत  उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से अधिकार मानव अधिकार/अधिकारों में आता है/आते हैं? 

​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​कवल 3 ​
(d)​1 , 2 और 3 
उत्तर- ​(d) 


Q 57.​भारत के समुद्री जल में हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई है। इस संवृत्ति का/के क्या कारक तत्व हो सकता है/सकते हैं? ​
1.​ज्वारनदमुख से पोषकों का प्रस्ताव 
​2.​मानसून में भूमि से जल-वाह 
​3.​समुद्रों में उत्प्रवाह 
​निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(d) 


Q 58.​निम्नलिखित पर विचार कीजिएः 
​1.​प्रकाश संश्लेषण 
​2.​श्वसन ​
3.​जैव पदार्थों का अपक्षय 
​4.​ज्वालामुखी क्रियाएँ ​
उपर्युक्त में से कौन-सी क्रियाएँ पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन-डाइऑक्साइड जोड़ती हैं? ​
(a)​केवल 1 और 4 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 2, 3 और 4 
​(d)​1, 2, 3 और 4 
उत्तर- ​(c) 


Q 59.​हाल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ तथा ‘वैसेनार व्यवस्था’ के नाम से ज्ञात बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत के सदस्य बनाए जाने को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इन दोनों व्यवस्थाओं के बीच क्या अंतर है? ​
1.​‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ एक अनौपचारिक व्यवस्था है, जिसका लक्ष्य निर्यातक देशों द्वारा रासायनिक तथा जैविक हथियारों के प्रगुणन में सहायक होने के जोखिम को न्यूनीकृत करना है, जबकि वैसेनार व्यवस्था OECD के अंतर्गत गठित औपचारिक समूह है, जिसके समान लक्ष्य है। 
​2.​‘ऑस्ट्रेलिया समूह’ के सहभागी मुख्यतः एशियाई, अफ्रीकी और उत्तरी अमेरिका के देश हैं, जबकि वैसेनार व्यवस्था के सहभागी मुख्यतः यूरोपीय संघ और अमेरिकी महाद्वीपों के देश हैं। 
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(d) 


Q 60.​कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है? 
​(a)​बर्फ ऊष्मा की कुचालक है 
​(b)​झील की सतह और वायु को तापमान एक-सा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती ​
(c)​जलकी सघनता 40C पर अधिकतम होती है 
​(d)​इस संदर्भ में उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है 
उत्तर- ​(c) 


Q 61.​बलुई और लवणीय क्षेत्र में एक भारतीय पशु जाति का प्राकृतिक आवास है। उस क्षेत्र में उस पशु के कोई परभक्षी नहीं हैं किंतु आवास ध्वंस होने के कारण उसका अस्तित्व खतरे में है। यह पशु निम्नलिखित में कौन-सा हो सकता है। ​
(a)​भारतीय वन्य भैंस ​
(b)​भारतीय वन्य गधा ​
(c)​भारतीय वन्य शूकर ​
(d)​भारतीय गजेल (कुरंग) 
उत्तर- ​(b) 



Q 62.​यह संदेह है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल में आई बाढ़ ‘ला-नीना’ के कारण आई थी। ‘ला-नीना’ ‘एल-नीनो’ से कैसे भिन्न है? 
​1.​ला-नीना विषुवतीय हिंद महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से ठंडे तापमान से चरित्रित होना है, जबकि एल-नीनो विषुवतीय प्रशांत महासागर में समुद्र के असाधारण रूप से गर्म तापमान से चरित्रित होता है। ​
2.​एल-नीनो का भारत की दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, किंतु ला-नीना का मानसून जलवायु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कान सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 1 दोनों ​
(d)​न तो 1 औन न ही 2 
उत्तर- ​(d) 


Q 63.​1793 में लार्ड कार्नवालिस की भू-व्यवस्था प्रणाली लागू होने के बाद कानूनी विवादों की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी देखी गई थी। निम्नलिखित प्रावधानों में से किस एक को सामान्यतया इसके कारक के रूप में जोड़ कर देखा जा सकता है?
​(a)​रैयत की तुलना में जमींदार की स्थिति को अधिक सशक्त बनाना 
​(b)​ईस्ट इंडिया कंपनी को जमींदारों का अधिपति बनाना 
​(c)​न्यायिक पद्धति को अधिक कार्यकुशल बनाना। ​
(d)​उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोर्ठ भी सही नहीं है। 
उत्तर- ​(d) 


Q 64.​1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है? 
​(a)​यह आंदोलन अहिंसक था ​
(b)​उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था
​(c)​यह आंदोलन स्वतः प्रवर्तित था 
​(d)​इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था 
उत्तर- ​(b) 


Q 65.​भारत में 19वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन-से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया? ​
(a)​भू-राजस्व की नई प्रणाली को लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगए जाना              ​
(b)​जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव ​
(c)​जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलिया के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों को बढ़ना ​
(d)​जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण
उत्तर- ​(d) 


Q 66.​भारत ने दक्षिण-पूर्वी एशिया के साथ अपने आरंभिक सांस्कृतिक संपर्क तथा व्यापारिक संबंध बंगाल की खाड़ी के पार बना रखे थे। निम्नलिखित में से कौन-सी बंगाल की खाड़ी के इस उत्कृष्ट आरंभिक समुद्री इतिहास की सबसे विश्वसनीय व्याख्या/व्याख्याएँ हो सकती है/हैं? 
​(a)​प्राचीन काल तथा मध्य काल में भारत के पास दूसरों की तुलना में अति उत्तम पोत-निर्माण तकनीकी उपलब्ध थी ​
(b)​इस उद्देश्य के लिए दक्षिण भारतीय शासकों ने व्यापारियों , ब्राह्मण पुजारियों और बौद्ध भिक्षुओं को सदा सरंक्षण दिया              
​(c)​बंगाल की खाड़ी में चलने वाली मानसूनी हवाओं ने समुद्री यात्रओं को सुगम बना दिया था ​
(d)​इस संबंध में (a) तथा (b) दोनों विश्वसनीय व्याख्याएँ हैं
उत्तर- ​(c) 


Q 67.​ब्लूटूथ (Bluethooth) तथा वाई-फाई (WiFi) के बीच क्या अतंर है? 
​(a)​ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो-आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई.फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है 
​(b)​ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) प्रयुक्त करता है, जबकि वाई.फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WLAN) प्रयुक्त करता है 
​(c)​जब ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी प्रयोग कर रहे दो उपकरणों के बीच सूचना प्रेषित की जाती है, तब दोना उपकरणों का दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक है? किंतु जब वाई-फाई प्रौद्योगिकी प्रयोग में लाई जाती है तब दोनों उपकरणों का दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक नहीं है 
​(d)​इस संदर्भ में (a) तथा (b) दोनों कथन सही हैं। 
उत्तर- ​(a) 


Q 68.​सूक्ष्म-सिंचाई की पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​
1.​मृदा से उर्वरक/पोषक हानि कम की जा सकती है। 
​2.​यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है। 
​3.​इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भौम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है। 
​निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 



Q 69.​भारत में उपनिवेशी शासन काल में होम चार्जेज भारत में संपत्ति दोहन का महत्वपूर्ण अंग थे। निम्नलिखित में से कौन-सी निधि/निधियाँ ‘होम चार्जेज’ की संघटक थी/थीं? 
​1.​लंदन में इंडिया ऑफिस के भरण-पोषण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली निधि। 
​2.​भारत में कार्यरत अंग्रेज कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन देने हेतु प्रयेाग में लाई जाने वाली निधि। ​
3.​भारत के बाहर हुए युद्धों को लड़ने में अंग्रजों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली निधि। ​
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​ (b)


Q 70.​खेड़ा के किसानों के पक्ष में महात्मा गाँधी के सत्याग्रह संघटित करने का क्या कारण था? ​
1.​अकाल पड़ने के बावजूद प्रशासन ने भू-राजस्व की उगाही स्थगित नहीं की थी। 
​2.​प्रशासन का यह प्रस्ताव था कि गुजरात में स्थायी बंदोबस्त लागू कर दिया जाए। ​
उपर्युक्त में के कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a)


 Q 71.​निम्नलिखित में से कौन-सी मूल्य आधारित कर (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की विशेषता नहीं है? ​
(a)​यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है। ​
(b)​यह उत्पादन/वितरण श्रंखला में लेनदेन के हर चरण में मूल्य-संवर्धन पर लगाया गया कर (टैक्स) है              
​(c)​वह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपभोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंततः उपभोक्ताओं को करना पड़ता है। 
​(d)​यह मूलभूत रूप से केंद्र सरकार का विषय है और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ करने तक सीमित है 
उत्तर- ​(d) 

Q 72.​‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें 
​(a)​मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है ​
(b)​घाटे की वित्त व्यवस्था होती है ​
(c)​केवल निर्यात होता है 
​(d)​न तो निर्यात, न ही आयात होता है 
उत्तर- ​(d) 

Q 73.​जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि 
​(a)​मृदा से जल वाष्प अंगों में नहीं पहुँच पाता 
​(b)​जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती है 
​(c)​वृक्ष मृदा-जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है 
​(d)​जड़ों के श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता 
उत्तर- ​(b)

Q 74.​‘न्यू स्टार्ट संधि’ (New START TREATY) समाचारों में रही थी। यह संधि क्या है? ​
(a)​यह संयुक्त राज्य अमेरिका तथा रूसी संघ के बीच नाभिकीय शस्त्रें पर कटौती करने की द्विपक्षीय सामरिक महत्व की संधि है ​
(b)​यह पूर्वी एशिया शीर्ष सम्मेलन के सदस्यों के बीच बहुपक्षीय ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है              ​
(c)​यह रूसी संघ तथा यूरोपीय संघ के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है ​
(d)​यह फ्ब्रिक्सय् (brics) देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई बहुपक्षीय सहयोग संधि है। 
उत्तर- ​(a) 

Q 75.​निम्नलिखित में से तीन मानकों के आधार पर पश्चिमी घाट-श्रीलंका एवं इंडो-बर्मा क्षेत्रों जैवविविधता के प्रखर स्थलों (हॉस्टपॉट्स) के रूप में मान्यता प्राप्त हुई हैः ​
1.​जाति बहुतायता (स्पीशीय रिचनेस) 
​2.​वानस्पतिक घनत्व ​
3.​स्थानिकता ​
4.​मानवजाति-वानस्पतिक महत्व ​
5.​आंशका बोध ​
6.​वनस्पति एवं प्राणीजाति का ऊष्ण व आर्द्र परिस्थितियों के प्रति अनुकूलन
उपर्युक्त में से कौन-से तीन मानक इस संदर्भ में सही हैं? 
​(a)​1, 2 और 6 ​
(b)​2, 4 और 6 
​(c)​1, 3 और 5 
​(d)​3, 4 और 6 
उत्तर- ​(c) 

Q 76.​हाल के वर्षों में मानव गतिविधियों के कारण वायुमंडल में कार्बन-डाइऑक्साइड की बढ़ोतरी हुई है, किंतु उसमें से बहुत-सी वायुमंडल के निचले भाग में नहीं रहती, क्योंकिः ​
1.​वह बाह्य समतापमंडल में पलायन कर जाती है। 
​2.​समुद्रों में पादपप्लवक प्रकाशसंश्लेषण कर लेते हैं। 
​3.​ध्रुवीय बर्फ-छत्रक वायु का प्रग्रहण कर लेते हैं। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? ​

(a)​1 और 2

​(b)​केवल 2

​(c)​2 और 3​

(d)​केवल 3

उत्तर- ​(b)

Q 77.​पारितंत्र उत्पादकता के संदर्भ में समुद्र उत्प्रवाह (अपवेलिंग) क्षेत्र इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि ये निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों से समुद्री उत्पादकता बढ़ाते हैं: ​
1.​अपघटक सूक्ष्मजीवीयों को सतह पर लाकर। 
​2.​पोषकों को सतह पर लाकर। 
​3.​अधस्थली जीवों को सतह पा लाकर। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​1 और 2 
​(b)​केवल 2 
​(c)​2 और 3 
​(d)​केवल 3 
उत्तर- ​(b) 

Q 78.​यदि उष्णकटिबंधीय वर्षा-वन काट दिया जाए, तो यह उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन की तुलना में शीघ्र पुनर्योजित नहीं हो पाता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ​
(a)​वर्षा-वन की मृदा में पोषकों का अभाव होता है
​(b)​वर्षा-वन में वृक्षों के प्रवर्ध्यों की जीवन क्षमता दुर्बल होती है ​
(c)​वर्षा-वन की जातियाँ धीमी गति से बढ़ती हैं 
​(d)​विदेशज जातियाँ वर्षा-वन की उर्वर मृदा पर अतिक्रमण कर जाती हैं 
उत्तर- ​(a) 


Q 79.​हिमालय पर्वतप्रदेश जाति-विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इस संवृत्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे उपयुक्त है? 
​(a)​यहाँ अधिक वर्षों होती है, जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती है 
​(b)​यह विभिन्न जीव-भौगोलिक क्षेत्रों का संगम है 
​(c)​इस क्षेत्र में विदेशज तथा अतिक्रामक जातियाँ प्रवेश नहीं कराई गई हैं 
​(d)​यहाँ मनुष्यों का कम हस्तक्षेप है 
उत्तर- ​(b) 


Q 80.​भारत के संदर्भ में निम्नलिखित केंद्रीय अधिनियमों पर विचार कीजिएः ​
1.​आयात एवं निर्यात (नियंत्रण) अधिनियम, 1947 ​
2.​खनन एवं खनिज विकास (नियमन) अधिनियम, 1957 
​3.​सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 ​
4.​भारतीय वन अधिनियम, 1927 
​उपर्युक्त में से कौन-से अधिनियम देश में जीव-विविधता संरक्षण की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं अथवा उस पर असर डालते हैं: 
​(a)​केवल 1 और 3 ​
(b)​केवल 2, 3 और 4 
​(c)​1, 2, 3 और 4 
​(d)​उपर्युक्त अधिनियमों में से कोई भी नहीं 
उत्तर- ​(c) 


Q 81.​कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को निम्नलिखित में से किस सिद्धांत की मदद से समझाया है? 
​(a)​आनुभाविक उदारवाद ​
(b)​असितत्ववाद 
​(c)​डार्विन का विकासवाद ​
(d)​द्वंद्वात्मक भौतिकवाद 
उत्तर- ​(d) 

Q 82.​पृथ्वी के वायुमंडल में आयनमंडल कहलाने वाली परत रेडियों संचार को सुसाध्य बनाती है क्यों? 
​1.​ओजोन की उपस्थिति रेडियो तरंगों को पृथ्वी की ओर परावर्तित करती है। 
​2.​रेडियो तरंगों की तरंग-दैर्ध्य अति दीर्घ होती है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(d)

 Q 83.​प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) तथा संस्थागत विदेशी निवेशक (FII) दानों ही, किसी देश में निवेश से सबंद्ध हैं। निम्नलिखित में कौन-सा कथन दोनों के बीच की एक महत्त्वपूर्ण भिन्नता को सबसे अच्छे ढंग से व्यक्त करता है? 
​(a)​(FII) बेहतर प्रबंधन कुशलताएँ तथा प्रौद्योगिकी अंतरण को लाने में सहायक है, जबकि FDI केवल पूँजी लेकर आता है 
​(b)​(FII) व्यापक स्तर पर पूँजी उपलब्धता बढ़ाने में सहायक है, जबकि FDI का लक्ष्य केवल विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित होता है।              
​(c)​FDI केवल द्वितीयक बाजार में चलित होता है, जबकि (FII) का लक्ष्य प्राथमिक बाजार होता है। ​
(d)​FDI की तुलना में थ्प्प् अधिक स्थायी माना जाता है। 
उत्तर- ​(b) 


Q 84.​बैंगन की आनुवंशिक अभियांत्रिकी से उसकी एक नई किस्म ठज बैंगन विकसित की गई है। इसका लक्ष्य 
​(a)​इसे नाशकजीव-सह बनाना है ​
(b)​इसे अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना है 
​(c)​इसे जलभाव-सह बनाना है ​
(d)​इसकी निधानी आयु बढ़ाना है 
उत्तर- ​(a) 

Q 85.​‘आम आदमी बीमा योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 
​1.​इस योजना के अंतर्गत बीमाकृत व्यक्ति भूमिहीन ग्रामीण कुटुंब के परिवार का मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य होना चाहिए। 
​2.​बीमाकृत व्यक्ति 30 से 65 वर्ष के आयु वर्ग में होना चाहिए। ​
3.​योजना में बीमाकृत व्यक्ति के कक्षा 9 से 12 के बीच पढ़ रहे दो बच्चों तक के लिए निः शुल्क छात्रवृत्ति का प्रावधान है। ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 


Q 86.​केंद्रीय बजट 2011-2012 में जैव-मूल ऐस्फाल्ट (बायोऐस्फाल्ट) पर मूल सीमाशुल्क की पूरी छूट प्रदान की गई है। इस पदार्थ का क्या महत्त्व है? 
​1.​पारंपरिक ऐसफाल्ट के विपरीत, बायोऐस्फाल्ट जीवाश्म ईंधनों पर आधारित नहीं होता। 
​2.​बायोऐस्फाल्ट अनवीकरणीय (नॉन-रिन्यूवेबल) साधनों से निर्मित हो सकता है। 
​3.​बायोऐस्फाल्ट जैव अपशिष्ट पदार्थो से निर्मित हो सकता है। 
​4.​बायोऐस्फाल्ट से सड़कों की ऊपरी सतह बिछाना पारिस्थितिकी  के अनुकूल है। 
​उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं? 
​(a)​केवल 1, 2 और 3 
​(b)​केवल 1, 3 और 4 
​(c)​केवल 2 और 4 ​
(d)​1, 2, 3 और 
उत्तर- ​(b)


Q 87.​निम्नलिखित पर विचार कीजिएः ​
1.​कार्बन-डाइऑक्साइड ​
2.​नाइट्रोजन के ऑक्साइड ​
3.​सल्फर के ऑक्साइड ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से उत्सर्जन उष्मीय शक्ति संयंत्रों में कोयला दहन से उत्सर्जित होता है/ होते हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(d) 


Q 88.​दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है। एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है, जब  
​1.​कक्षा भू-तुल्यकालिक होती है। ​
2.​कक्षा वृत्ताकार होती है। ​
3.​कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समतल होती है। 
​4.​कक्षा 22,236 ‘km की तुंगता पर होती है। 
​निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः 
​(a)​केवल 1, 2 और 3 
​(b)​केवल 1, 3 और  4 
​(c)​केवल 2 और 4 
​(d)​1, 2, 3 और 4 
उत्तर- ​(a) 


Q 89.​हाल के वर्षों में भारत निरंतर और उच्च खाद्य स्फीति से गुजरा है। इसके क्या कारण हो सकते हैं? 
​1.​उत्तरोत्तर वाणिज्यिक फसलों की खेती में प्रयुक्त होने के कारण खाद्यान्नों का कृषि क्षेत्र विगत पाँच वर्षों में लगातार घटते हुए लगभग 30 प्रतिशत घट गया है। 
​2.​बढ़ी हुई आय के कारण लोगों के उपभोग प्रतिरूप में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन आए हैं। 
​3.​आहार की आपूर्ति  शंखला में कई संरचात्मक अवरोध हैं। ​
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 90.​वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्र में जीन इकाईयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी.एन.ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं। यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है?

1.उसकी मदद से पशुधन की वंशावली जानी जा सकती है ​
2.​उसकी मदद से सभी मानव रोगों के कारण ज्ञात हो सकते हैं। ​
3.​उसकी मदद से पशुओं की रोग-सह नस्लें विकसित की जा सकती हैं ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c)


 Q 91.​आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में XIX राष्ट्रमंडल खेलों को देखने के लिए विदेशी नागरिकों का भारत में आगमन 
​(a)​निर्यात था ​
(b)​आयात था 
​(c)​उत्पादन था ​
(d)​उपभोग था 
उत्तर- ​(a) 


Q 92.​सूक्ष्मजैविक ईंधन कोशिकाएँ (माइक्रोबियल फ्रयूल सैल) ऊर्जा का धारणीय (सस्टैनेबल) स्रोत समझी जाती हैं। क्यों है? 
​1.​ये जीवित जीवों को उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त कर कुछ सबस्ट्रेटों से विद्युतीय उत्पादन कर सकती हैं। 
​2.​ये विविध प्राकर के अजैव पदार्थ सबस्ट्रेट के रूप में प्रयुक्त करती हैं। ​
3.​ये जल को शोधन और विघुत उत्पादन करने के लिए अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों में स्थापित की जा सकती हैं। 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3
 उत्तर- ​(c) 


Q 93.​निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘वित्तीय उत्प्रेरक’ की समुचित व्याख्या करता हैं? ​
(a)​यह सरकार द्वारा उत्पादन क्षेत्र में किया गया वृह्द निवेश है जिसका लक्ष्य माल की आपूर्ति कर तीव्र आर्थिक विकास के कारण बढ़ी हुई माँग को पूरा करना है। 
​(b)​यह सरकार की गहन निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।               ​
(c)​यह सरकार द्वारा वित्तीय संस्थानों पर की गई गहन कार्यवाही है, जिसका लक्ष्य कृषि तथा सहबद्ध क्षेत्रों को ऋण वितरित कराना है जिससे वृहत्तर खाद्य उत्पादन को प्रोत्साहन मिल सके और खाद्य स्फीति पर अंकुश लग सके ​
(d)​यह सरकार की चरम निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य वित्तीय समावेशन नीति का अनुसरण करना हैं। 
उत्तर- ​(b) 


Q 94.​अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है। इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है? ​
(a)​विशिष्ट क्षोभमंडलीय विक्षोभ की उपस्थितिः तथा क्लोरोफ्लोराकार्बनों का अतवहि ​
(b)​विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की उपस्थिति तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वहि 
​(c)​ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनपस्थितिः तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतवहि 
​(d)​वैश्विक तापन से ध्रुवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि 
उत्तर- ​(b) 


Q 95.​निम्नलिखित कार्यवाहियों पर विचार करें जो सरकार द्वारा लिए जा सकते हैं ​
1.​घरेलू मुद्रा का अवमूल्यन ​
2.​निर्यातों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती ​
3.​उन उपयुक्त नीतियों को लागू करना जिससे देश में अधिक FDI आए तथा FII से अधिक निधि आए ​
उपर्युक्त में से कौन-सी क्रिया/क्रियाएँ चालू खाते के घाटे में सहायक साबित हो सकती है/हैं? 
​(a)​1 और 2 
​(b)​2 और 3 
​(c)​केवल 3 ​
(d)​1 और 3 
उत्तर- ​(d) 


Q 96.​संविधान (73 वां संशोधन) अधिनियम, 1992, जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थापनों को प्रोत्साहित करना है, निम्नलिखित में से किस/किन चीजों की व्यवस्था करता है? 
​1.​जिला योजना समितियों का गठन करने की 
​2.​राज्य निर्वाचन आयोगों द्वारा सभी पंचायतों का चुनाव करने की 
​3.​राज्य वित्त आयोगों की स्थापना करने की ​
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 


Q 97.​दो महत्वपूर्ण नदियाँ-जिनमें से एक का स्रोत झारखंड में है तथा दूसरी जिसका स्रोत उड़ीसा में है- समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती हैं जो बंगाल की खाड़ी से कुछ ही दूर हैं। यह वन्यजीवन तथा जैवविविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र हैं। निम्नलिखित में वह स्थल कौन-सा है? 
​(a)​भितरकनिका ​
(b)​चाँदीपुर-ऑन-सी 
​(c)​गोपालपुर-ऑन-सी 
​(d)​सिमलीपाल 
उत्तर- ​(a) 


Q 98.​स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी-कभी ‘आधार प्रभाव’ (इेंम मिमिबज) पर लगाया जाता है। यह ‘आधार प्रभाव’ क्या है? ​
(a)​यह फसलों के खराब होने से आपूर्ति में उत्पन्न उग्र अभाव का प्रभाव है 
​(b)​यह तीव्र आर्थिक विकास के कारण तेली से बढ़ रही माँग का प्रभाव है। 
​(c)​यह विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है। 
​(d)​इस संदर्भ में उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों मं से कोई भी सही नहीं है
 उत्तर- ​(c) 


Q 99.​भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ (डेसीग्रफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ​
(a)​यहाँ 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनंसख्या अधिक है। 
​(b)​यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है। 
​(c)​यहाँ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है। 
​(d)​यहाँ की कुल जनसंख्या अधिक है। 
उत्तर- ​(b) 


Q 100.​‘कार्बन क्रेडिट’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? ​
(a)​कार्बन क्रेडिट प्रणाली क्योटो प्रोटोकॉल के संयोजन में संपुष्ट की गई थी
​(b)​कार्बन क्रेडिट उन देशों या समूहों को प्रदत्त की जाती है जो ग्रीन-हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाकर उसे उत्सजर्न अभ्यास के नीचे ला चुके होते हैं। 
​(c)​कार्बन क्रेडिट का लक्ष्य कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन में हो रही वृद्धि अंकुश लगाना है 
​(d)​कार्बन क्रेडिट का क्रय-विक्रय संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा सयम-समय पर नियत
 उत्तर- ​(d)

UPSC Prelims Question Paper

Q 1. It is desirable to include fresh fruits and vegetables regularly in the diet, because they are good sources of anti-oxidant elements. How do anti-oxidant elements help a person remain healthy and live longer?
(a) They activate those enzymes in the body, which are necessary for the synthesis of vitamins and help in preventing vitamin deficiency.
(b) They prevent excess oxidation of carbohydrates, fats and proteins in the body and help in protecting energy from unnecessary wastage.
(c) They deactivate the free radicals produced as by-products of metabolism in the body.
(d) They activate certain genes in the body cells and help in delaying the process of aging.
Answer- C

Q 2.Consider the following statements in the context of Indus Valley Civilization:
(1) It was mainly a secular civilization and although the religious element was present in it, it was not dominant.
(2)At that time, clothes were made from cotton in India.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)

Q 3. The specialty of the lower Ganga plains is that the climate here remains humid with high temperatures throughout the year.
Which of the following pairs of crops is most suitable for this region?
(a) Paddy and cotton
(b)Wheat and jute
(c) Paddy and jute
(d)Wheat and cotton
Answer- (c)

UPSC Previous Year Question Papers

 

Q 4. What could be the main reasons for the formation of African and Eurasian desert areas?
(1)It is located in subtropical high pressure cells.
(2)It falls in the area of influence of warm ocean currents.
Which of the above statements is/are correct in this context?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)

Q 5.Jet planes can fly very easily and smoothly in the lower part of the stratosphere. What is the above explanation of this?
(1) There are no clouds or water vapor in the lower part of the stratosphere.
(2) There is no vertical wind in the lower part of the stratosphere.
In this context, which of the above statements is/are appropriate explanations of this?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)

Q 6. Consider the following statements:
1.Biodiversity is generally greater in lower latitudes than in higher latitudes.

  1. In mountain gradients, biodiversity is generally greater at lower altitudes than at higher altitudes.
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (c)

Q 7.The Brahmaputra, Irrawaddy and Mekong rivers of Tibet flow through narrow and parallel mountain ranges in their upper reaches. In these rivers, Brahmaputra takes a U-turn in its flow just before entering India. Why is this U-turn made?
(a) Due to axial dip of folded Himalayas
(b) Due to axial dip of geologically young Himalayas
(c) Due to geotectonic disturbance in the folded mountain ranges of the Tertiary Period
(d) In this context both reasons (a) and (b) above are logical.
Answer- (b)

Q 8. Following are the characteristics of a state in India:

  1. Its northern part is dry and semi-arid.
  2. Cotton is produced in its central part.
    3.Cash crops are cultivated more than food crops in that state.
    In which one state are all the above mentioned specialties found?
    (a)Andhra Pradesh
    (b)Gujarat
    (c)Karnataka
    (d)Tamil Nadu
    Answer- (b)

Q 9.What is Virtual Private Network?
(a) It is a personal computer circuit of an organization, in which information can be sent to remote users through the server of your organization.
(b) It is a computer circuit built on a private Internet, which allows users to enter the circuit of their organization and keeps the information being transmitted secure.
(c) It is a computer circuit through which users can access a shared store of computing resources through a service manager (service provider).
(d) None of the statements (a), (b) and (c) above are correct descriptions of virtual private circuits.
Answer- (b)

Q 10.’Dharma’ and ‘Rita’ portraying a central idea of the ancient Vedic civilization of India, consider the following statements in this context:

  1. Religion was the concept of a person’s responsibilities and personal duties towards himself and others.
  2. Rita was the basic moral law which governed the activities of the universe and all the elements within it.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (c)

Q 11. In the context of global oil prices, “Brent crude oil” is often mentioned in the news. What is the meaning of this post?
1.It is a major classification of crude oil.
2.It is obtained from the North Sea.
3.It is sulphur-free.
(a)Only 2
(b) 1 and 2 only
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)

Q 12.What is the function of heavy water in a nuclear reactor?
(a) Reducing the speed of neutrons
(b) Increasing the speed of neutrons
(c) cooling the reactor
(d) Stopping nuclear activity
Answer- (a)

Q 13. If any religious sect/community in India is declared a minority at the national level?

If the category status is given, then which special benefit/benefits does it become entitled to?
1.This sect/community can establish and run special educational institutions.
2.The President of India automatically nominates a representative of this sect/community in the Lok Sabha.
3.This sect/community can avail the benefits of the Prime Minister’s 15-Point Programme.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1 2 and 3
Answer- (c)

Q 14.The number of persons with disabilities in India is in lakhs. What benefits are/are available to them at statutory level?

  1. Free education till the age of 18 years in government run schools.
    2.Preferential allotment of land for setting up business.
    3.Availability of shields in public buildings.
    (a)Only 1
    (b) Only 2 and 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1 2 and 3
    Answer- (d)

Q 15.For what purposes is the Government of India promoting the concept of “Mega Food Park”?

  1. To provide good infrastructure facilities for food processing industry.
  2. To process perishable materials in larger quantities and reduce wastage.
    3.Which of the above statements is/are correct for providing innovative and eco-friendly food processing technologies to entrepreneurs?
    (a)Only 1
    (b) Only 2 and 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1 2 and 3
    Answer- (b)

Q 16.Which of the following approval is mandatory for withdrawing funds from the Consolidated Fund of India?
(a)President of India
(b)Parliament of India
(c)Prime Minister of India
(d)Federal Finance Minister
Answer- (b)

Q 17.The entire revenue received by the federal government from taxes and other receipts in carrying out government business is accumulated by-
(a) In the Contingency Fund of India
(b) In the public account
(c) In the Consolidated Fund of India
(d) In deposits and advance funds
Answer- (c)

Q 18.Micro-finance provides financial services to people of lower age group. These services are provided to both consumers and self-employed individuals. The service/s provided under micro-finance are:

  1. Loan Features
    2.Savings Features
  2. Insurance Features
    4.Fund Transfer Features
    Select the correct answer based on the following codes:
    (a)Only 1
    (b) Only 1 and 4
    (c) Only 2 and 3
    (d)1, 2, 3 and 4
    Answer- (d) Q 19. Being an important region from the point of view of geostrategy, South-East Asia has been attracting the attention of the global community for a long time. Which of the following explanations of this global context is most plausible?
    (a)It was an active site of World War II.
    (b)It is situated between the two powers of Asia, China and India.
    (c)It was the battlefield of mutual competition between the superpowers during the Cold War period.
    (d) It is situated between the Pacific Ocean and the Indian Ocean and has a classic maritime character.
    Answer- (d)

Q 20. A company engaged in selling diet products advertises that its products do not contain trans-fats. What does this campaign mean for consumers?
1.The company’s dietary products are not manufactured from hydrogenated oils.
2.The company’s dietary products are not manufactured from animal derived fats/oils.
3.The oil used by the company probably will not harm the cardiovascular health of consumers.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 21.Who among the following is eligible to receive benefits under “Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act”?
(a) Only adult members of Scheduled Caste and Scheduled Tribe families
(b)Adult members of Below Poverty Line (BPL) families
(c)Adult members of families of all backward communities
(d) Adult members of any family
Answer- (d)

Q 22.Consider the following statements in the context of India’s “Look East” policy.
1.India wants to establish itself as an important regional leader in East Asian affairs.
2.India wants to fill the void created by the end of the Cold War.
3.India wants to re-establish historical and cultural ties with its South-Eastern and East Asian neighbours.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 23.If the annual Union Budget is not passed by the Lok Sabha, then
(a) The budget is amended and presented again.
(b)The budget is sent to the Rajya Sabha for suggestions.
(c)The Union Finance Minister is asked to resign.
(d)The Prime Minister submits the resignation letter of his Council of Ministers
Answer- (d)

Q 24.Which of the following is not a fundamental duty under the Indian Constitution?
(a) Voting in public elections
(b) To develop scientific temper
(c) To protect public property
(d) To be loyal to the Constitution and respect its ideals.
Answer- (a)

Q 25.Which one of the following statements is correct regarding the Finance Commission of India?
(a) It encourages foreign capital inflow for infrastructure development.
(b) It facilitates proper distribution of finance in public sector establishments.
(c) It ensures transparency in financial administration.

does it
(d) In this context, none of the above statements (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (d)

Q 26.The tsunami of 2004 made people realize that mangroves can act as reliable protective barriers against coastal disasters. How do Garans work as protective enclosures?
(a) Due to Garan Anup, a large area is created between the group and human settlements where people neither live nor go.
(b) Garans provide both food and medicine that people need after a natural disaster.
(c) Garan trees are tall trees with dense canopy, which provide excellent protection during cyclones and tsunamis.
(d) Due to their dense roots, Garan trees are not uprooted by storms and tides.
Answer- (d)

Q 27. According to Jain philosophy, creation and maintenance of the universe.
(a) happened by universal legislation
(b)is caused by universal truth
(c) happened by universal faith
(d) Originated from the Universal Spirit
Answer- (a)

Q 28.Soil salinization is caused by the salts and minerals left behind due to evaporation of irrigated water collected in the soil. What is the effect of salinization on irrigated land?
(a)It greatly increases the production of crops
(b)It makes some soils impermeable
(c) It brings the ground water level up.
(d) It fills the air spaces of the soil with water.
Answer- (b)

Q 29.The following list/lists are included in the “Red Data Books” published by the International Union for Conservation of Nature and Natural Resources:
(1) List of endemic plant and animal species present in hot-spots of biodiversity.
(2) List of endangered plant and animal species
(3)List of protected places for nature and natural resource conservation in different countries. Choose the correct answer on the basis of the following codes:
(a)1 and 3
(b) Only 2
(c)2 and 3
(d)Only 3
Answer- (b)

Q 30. Why are teaser loans given by commercial banks a matter of economic concern?
1.Teaser loans are considered a form of sub-prime lending and banks face the risk that their loans may not be repaid in the future.

  1. In the country, teaser loans are mainly given to inexperienced entrepreneurs to set up production or export units.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (a)

Q 31.The artificial satellite revolving around the Earth does not fall to the Earth because of the Earth’s attraction.
(a) Non-existent at that distance
(b)Becomes inactive due to the attraction of the moon
(c) Provides the necessary speed for its regular movement
(d) Provides the acceleration necessary for its motion.
Answer- (d)

Q 32.Consider the following statements with reference to Indian economy:

  1. The growth rate of GDP has increased continuously in the last five years.
  2. The growth rate of per capita income has increased continuously in the last five years.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (d)

Q 33.Which of the following has the highest share in distribution of credit in agriculture and allied activities in India?
(a)Commercial banks
(b) Co-operative banks
(c) Regional Rural Banks
(d) Micro-finance institutions
Answer- (a)

Q 34.Which of the following actions can prove helpful in taking forward the government’s goal of inclusive growth:
1.Encouraging self-help groups
2.Encouraging micro, small and medium enterprises
3.Implementation of the Right to Education Act
Select the correct answer based on the following codes.
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)

Q 35.Why is the Government of India disinvesting its equity in Central Public Sector Enterprises (CPSEs)?
1.The government wants to use the revenue from disinvestment of its equity mainly to repay its external debt.
2.The government no longer wants to keep control of the management of (CPSEs) in its hands.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d)

Q 36.What is the difference between asteroids and comets?

  1. Asteroids are small rocky planetoids, while comets are made of frozen gases which are held together by rocky and metallic substances.
  2. Asteroids are mostly found between the orbits of Jupiter and Mars, while comets are mostly found between Venus and Mercury.
    3.Comet transits show a glowing tail, whereas asteroids do not.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a) 1 and 2 only
    (b) 1 and 3 only
    (c)Only 3
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (b)

Q 37.Economic development is generally coupled
(a)With deflation
(b) with inflation
(c)With stagflation
(d)With hyperinflation
Answer- (b)

Q 38.As a result of the Reserve Bank of India reducing the bank rate
(a)Market liquidity increases
(b)Market liquidity decreases
(c)There is no effect on market liquidity
(d) Commercial banks collect more deposits.
Answer- (a)

Q 39.The westerly wind is stronger in the Southern Hemisphere than in the Northern Hemisphere.

It is permanent, why?
(a) The land area in the Southern Hemisphere is less as compared to the Northern Hemisphere.
(b) Coriolis force is greater in the Southern Hemisphere than in the Northern Hemisphere.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)

Q 40. By which of the following can the navigation time and distance between India and East Asia be reduced drastically?

  1. By deepening the Strait of Malacca between Malaysia and Indonesia.
    2.By opening a new canal across the isthmus between Siom Bay and Andaman Sea.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (b)

Q 41.Biodiversity remains the basis of human existence through the following medium/mediums:
1.Soil erosion
2.Prevention of soil erosion

  1. Recycling of waste
    4.Crop pollination
    Select the correct answer based on the following codes:
    (a) 1, 2 and 3 only
    (b) Only 2, 3 and 4
    (c) 1 and 4 only
    (d)1, 2, 3 and 4
    Answer- (d)

Q 42.Aspartame sold in the market is an artificial sweetener. It is composed of amino acids and provides calories similar to other amino acids. Nevertheless, it is used as a low calorie sweetener in food items. What is the basis for this use?
(a) Aspartame is as sweet as normal sugar, but unlike sugar, it cannot be converted into oxygen quickly due to the lack of necessary enzymes in the human body.
(b) When aspartame is used in food processing, its sweet taste remains, but it becomes resistant to oxidation.
(c) Aspartame is as sweet as sugar, but after ingestion in the body it gets converted into some metabolites which do not provide any calories.
(d) Aspartame is many times sweeter than normal sugar, hence foods made with a little aspartame provide less calories when oxidized.
Answer- (d)

Q 43. In 1893, Sir William Wedderburn and W. For what purpose did M. Cain establish the Indian Parliamentary Committee?
(a)To agitate in the House of Commons for political reforms in India
(b) To campaign for the entry of Indians into the Imperial Judiciary.
(c) To facilitate discussion in the British Parliament on Indian independence.
(d) To agitate for the entry of eminent Indians into the British Parliament.
Answer- (a)
Q 44.What are the differences between CFL and LED lamps?

  1. To generate light, CFL uses mercury vapor and luminescent, whereas LED lamp uses semiconductor materials.
    2.The average life span of CFL is much higher than LED lamp.
    3.CFL is less energy-efficient than LED lamps.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2 and 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (c)

Q 45.Recently oilzapping was in the news. What is this?
(a)It is an eco-friendly technology developed for the treatment of oily sludge and spilled oil.
(b)It is a state-of-the-art technology developed for undersea oil exploration.
(c) It is a variety of maize produced through genetic engineering that provides high quantities of biofuel.
(d)It is a state-of-the-art technology to control accidental flames in oil wells.
Answer- (a)

Q 46.A married couple adopted a child. After a few years they had twin sons. In the couple, one’s blood group is AB positive and the other’s is O negative. One of the three sons died. In the couple, blood group of one is A positive, the other is B positive and the third is O positive. What is the blood group of the adopted son?
(a) O positive
(b)A positive
(c)B positive
(d)Can not be said on the basis of available information.
Answer- (a)

Q 47.Mahatma Gandhi said that some of his deepest thoughts were reflected in a book called ‘On to this Last’ and that this book changed his life. What was the message of this book that changed Mahatma Gandhi?
(a)It is the moral responsibility of a well-educated person to uplift the exploited and the poor.
(b)The welfare of the individual lies in the welfare of all
(c) Celibacy and spiritual contemplation are essential for a higher life.
(d) In this context all the above statements (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (b)

Q 48.Usha Mehta’s fame in the context of Indian independence movement
(a) To run secret Congress radio during the Quit India Movement
(b)For participation in the Second Round Table Conference
(c) To lead a contingent of Azad Hind Fauj
(d) To play a supporting role in the formation of the interim government of Pandit Jawaharlal Nehru.
Answer- (a)

Q 49.A new format of optical disc, known as Blu-ray Disc (BD), is becoming popular. How is it different from traditional DVD?
1.DVD supports standard definition video, while BD supports high definition video.
2.The storage capacity of BD format is many times higher than that of DVD.
3.The thickness of BD is 2.4mm, while the thickness of DVD is 1.2mm.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)

Q 50.With reference to the period of Indian independence movement, which of the following was mentioned in the Nehru Report?

Which ones were recommended?
1.Complete independence for India
2.Joint constituencies for seats reserved for minorities

  1. Provision of fundamental rights for Indians in the Constitution
    Select the correct answer based on the following codes:
    (a)Only 1
    (b) Only 2 and 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (b)

Q 51.Which of the following states has the most suitable climatic conditions in which various varieties of orchids can be cultivated at minimum cost and can develop export-oriented industry in this region?
(a)Andhra Pradesh
(b)Arunachal Pradesh
(c) Madhya Pradesh
(d)Uttar Pradesh
Answer- (b)

Q 52.Which of the following is not an in situ method for plant conservation?
(a) Biosphere Reserve
(b) Botanical Garden
c)National Park
(d)Wildlife Sanctuary
Answer- (b)

Q 53.Consider the following statements: Metropolitan Planning Committee in India
1.It is formed under the provisions of the Indian Constitution.
2.Prepares the draft development plan for that metropolitan area.

  1. Fulfills the full responsibility of implementing government sponsored schemes in that metropolitan area.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a) 1 and 2 only
    (b) Only 2
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (a)

Q 54.What is the difference between approval of accounts and interim budget?
1.The local government exercises the provision of approval of accounts, while the caretaker government exercises the provision of interim budget.
2.Account approval is related only to the expenditure aspect of the government budget, whereas the interim budget includes both expenditure and recurring.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)

Q 55.Which of the following statements is correct regarding the International Monetary Fund?
(a)It can provide loan to any country.
(b)It can provide loans only to developed countries
(c)It provides loans only to member countries.
(d)It can provide loans to the central bank of a country.
Answer- (c)

Q 56.Consider the following:

  1. Right to education
  2. Right to receive public services with equality
  3. Right to Food: Which of the above mentioned rights comes under the Universal Declaration of Human Rights?

(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)

Q 57.Concern has been expressed over the increase in harmful algal blooms in the sea waters of India. What could be the causative factor(s) for this trend?
1.Proposal of nutrients from estuaries

  1. Water flow from land during monsoon
  2. Upwelling in the oceans
    Select the correct answer based on the following codes:
    (a)Only 1
    (b) 1 and 2 only
    (c) Only 2 and 3
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (d)

Q 58.Consider the following:
1.Photosynthesis
2.Respiration
3.Weathering of organic matter
4.Volcanic activities
Which of the above activities add carbon dioxide to the Earth’s carbon cycle?
(a) 1 and 4 only
(b) Only 2 and 3
(c) Only 2, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)

Q 59.Recently the United States has decided to support India’s membership in the multilateral export control arrangements known as the ‘Australia Group’ and the ‘Wassenaar Arrangement’. What is the difference between these two systems?

  1. The ‘Australia Group’ is an informal arrangement aimed at reducing the risk of exporting countries facilitating the proliferation of chemical and biological weapons, while the Wassenaar Arrangement is a formal group formed within the OECD, which has a similar goal.
    2.The participants of the ‘Australia Group’ are mainly the countries of Asian, African and North America, whereas the participants of the Wassenaar System are mainly the countries of the European Union and the American continents.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (d)

Q 60. In severe winter, the surface of the lake becomes frozen, but the water at its bottom remains in liquid state. What causes this?
(a)Ice is a bad conductor of heat
(b) There is no loss of heat because the surface and air of the lake have the same temperature.
(c) The density of water is maximum at 40 C.
(d) In this context, none of the above statements (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (c)

Q 61.The natural habitat of an Indian animal species is in sandy and saline areas. There are no predators of that animal in that area but its existence is in danger due to habitat destruction. Which of the following animals could this animal be?
(a)Indian wild buffalo
(b)Indian wild ass
(c) Indian wild boar
(d)Indian gazelle (kurung)
Answer- (b)

Q 62.It is suspected that the recent floods in Australia were caused by ‘La Nina’. How is ‘La Nina’ different from ‘El Nino’?

  1. La Nina is characterized by exceptionally cold ocean temperatures in the equatorial Indian Ocean, while El Nino is characterized by exceptionally warm ocean temperatures in the equatorial Pacific Ocean.
    2.El Nino has an adverse effect on the south-west monsoon of India, but La Nina has no effect on the monsoon climate.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 1
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (d)

Q 63.Lord Cornwallis’s land management system was implemented in 1793.

An increase in the trend of legal disputes was seen after the incident. Which one of the following provisions can generally be seen as a factor?
(a) To make the position of the zamindar more powerful as compared to the ryot.
(b) Making the East India Company the overlord of the landlords.
(c) To make the judicial system more efficient.
(d) None of the above statements (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (d)

Q 64.Which one of the following remarks is not true regarding the Quit India Movement of 1942?
(a)This movement was non-violent
(b)It was led by Mahatma Gandhi
(c)This movement was spontaneous
(d)It did not attract the general working class
Answer- (b)

Q 65.Which of the following elements provided a common cause for the tribal rebellions of the 19th century in India?
(a) Implementation of the new system of land revenue and imposition of tax on tribal products.
(b) Influence of foreign missionaries in tribal areas
(c) Increase in large number of moneylenders, traders and revenue contractors as middlemen in tribal areas.
(d) Complete disintegration of the ancient land related system of tribal communities.
Answer- (d)

Q 66.India maintained its early cultural contacts and trade relations with South-East Asia across the Bay of Bengal. Which of the following could be the most plausible explanation(s) for this remarkable early maritime history of the Bay of Bengal?
(a) In ancient and medieval times, India had better shipbuilding technology than others.
(b) For this purpose, South Indian rulers always protected traders, Brahmin priests and Buddhist monks.
(c) Monsoon winds blowing in the Bay of Bengal made sea voyages easier.
(d)Both (a) and (b) are plausible explanations in this regard.
Answer- (c)

Q 67.What is the difference between Bluetooth and Wi-Fi?
(a)Bluetooth uses the 2.4 GHz radio-frequency band, while Wi-Fi can use the 2.4 GHz or 5 GHz frequency band.
(b)Bluetooth uses only wireless local area network (WLAN), while Wi-Fi uses only wireless wide area network (WLAN).
(c) When information is transmitted between two devices using Bluetooth technology, it is necessary for both devices to be lined up at line of sight? But when Wi-Fi technology is used, it is not necessary for the two devices to be lined up at visual level.
(d) In this context both statements (a) and (b) are correct.
Answer- (a)

Q 68.Which of the following statements is/are correct regarding the method of micro-irrigation?
1.Fertilizer/nutrient loss from soil can be reduced.
2.It is the only means of irrigation for seasonal farming.
3.This can prevent lowering of ground water level in some agricultural areas.
Select the correct answer based on the following codes:
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 69. Home charges were an important part of property exploitation in India during the colonial rule in India. Which of the following fund/funds was/were constituents of ‘Home Charges’?
1.Funds to be used for the maintenance of the India Office in London.
2.A fund to be used to provide salaries and pensions to British employees working in India.
3.Funds used by the British to fight wars outside India.
Select the correct answer based on the following codes:
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)

Q 70.What was the reason for Mahatma Gandhi to organize Satyagraha in favor of the farmers of Kheda?
1.Despite the famine, the administration did not postpone the collection of land revenue.

  1. The proposal of the administration was that permanent settlement should be implemented in Gujarat.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (a) Q 71.Which of the following is not a feature of Value Added Tax?
    (a)It is a multi-point target based taxation system.
    (b)It is a tax imposed on value addition at every stage of transaction in the production/distribution chain.
    (c) It is a tax imposed on goods and services at the final stage of consumption which ultimately has to be borne by the consumers.
    (d)It is fundamentally a subject of the Central Government and the responsibility of the State Governments is limited to doing it successfully.
    Answer- (d)

Q 72.‘Closed economy’ is the economy in which
(a) Money supply is completely controlled
(b)Deficit financing is done
(c) is exported only
(d) There is neither export nor import
Answer- (d)

Q 73. When the bark of a tree is removed from all sides in a circular manner near the base of the tree, the tree gradually dries up and dies, because
(a) Water vapor from the soil cannot reach the organs.
(b) Roots are deprived of energy
(c)The tree gets infected by soil bacteria
(d) Oxygen is not available for respiration of roots.
Answer- (b)

Q 74.‘New START TREATY’ was in the news. What is this treaty?
(a)It is a bilateral strategic treaty between the United States of America and the Russian Federation to reduce nuclear weapons.
(b)It is the multilateral energy security summit among the members of the East Asia Summit.

cooperation treaty is
(c)It is an energy security cooperation treaty between the Russian Federation and the European Union.
(d)It is a multilateral cooperation treaty made to promote trade among BRICS countries.
Answer- (a)

Q 75.On the basis of the following three parameters, Western Ghats-Sri Lanka and Indo-Burma regions have been recognized as hotspots of biodiversity:
1.Species richness
2.vegetation density
3.locality
4.Ethnobotanical importance

  1. Sense of apprehension
  2. Adaptation of flora and fauna to hot and humid conditions
    Which three of the above criteria are correct in this context?
    (a)1, 2 and 6
    (b)2, 4 and 6
    (c)1, 3 and 5
    (d)3, 4 and 6
    Answer- (c)

Q 76. In recent years, carbon dioxide has increased in the atmosphere due to human activities, but much of it does not remain in the lower part of the atmosphere because:
1.It migrates to the outer stratosphere.

  1. Phytoplankton carry out photosynthesis in the oceans.
    3.Polar ice caps capture air.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)1 and 2
    (b) Only 2
    (c)2 and 3
    (d)Only 3
    Answer- (b)
    Q 77.In the context of ecosystem productivity, ocean upwelling zones are important because they increase marine productivity through the following means:
  2. By bringing decomposing microorganisms to the surface.
  3. By bringing nutrients to the surface.
  4. By bringing subterranean organisms to the surface.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)1 and 2
    (b) Only 2
    (c)2 and 3
    (d)Only 3
    Answer- (b)

Q 78.If a tropical rain forest is cut down, it does not regenerate faster than a tropical deciduous forest. This happens because
(a) There is lack of nutrients in the soil of rain forest.
(b) The survival capacity of tree seedlings in rain forest is weak.
(c)Rainforest species grow slowly
(d) Foreign species encroach on the fertile soil of the rain forest.
Answer- (a)

Q 79.The Himalayan mountain region is extremely rich in terms of species diversity. Which of the following reasons is most appropriate for this phenomenon?
(a)It has longer years, which promotes abundant vegetation growth
(b)It is a confluence of different biogeographic regions
(c) Foreigners and invasive species have not been introduced into this area.
(d)There is less interference from humans here
Answer- (b)

Q 80.Consider the following Central Acts in the context of India:
1.Import and Export (Control) Act, 1947
2.Mining and Mineral Development (Regulation) Act, 1957
3.Customs Act, 1962
4.Indian Forest Act, 1927
Which of the above mentioned acts are important from the point of view of biodiversity conservation in the country or have an impact on it:
(a) 1 and 3 only
(b) Only 2, 3 and 4
(c)1, 2, 3 and 4
(d)None of the above mentioned acts
Answer- (c)

Q 81.Karl Marx has explained the process of class struggle with the help of which of the following theories?
(a) Empirical liberalism
(b) Existentialism
(c) Darwin’s evolution
(d)Dialectical materialism
Answer- (d)

Q 82. Why does the layer called ionosphere in the Earth’s atmosphere facilitate radio communication?
1.The presence of ozone reflects radio waves towards the earth.
2.The wavelength of radio waves is very long.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d)

Q 83. Both Foreign Direct Investment (FDI) and Foreign Institutional Investor (FII) are related to investment in a country. Which of the following statements best expresses an important difference between the two?
(a) (FII) helps in bringing better management skills and technology transfer, whereas FDI brings only capital.
(b) FII is helpful in increasing capital availability on a large scale, whereas the target of FDI is limited to specific sectors only.
(c) FDI operates only in the secondary market, whereas (FII) aims at the primary market.
(d) FDI is considered more permanent than FDI.
Answer- (b)

Q 84.Thaj brinjal, a new variety of brinjal, has been developed through genetic engineering. its goal
(a)It has to be made insect-friendly
(b) To make it more tasty and nutritious
(c)It has to be made water-sensitive
(d) Its main purpose is to increase the life span.
Answer- (a)

Q 85.Consider the following statements with reference to ‘Aam Aadmi Bima Yojana’:
1.Under this scheme, the insured person should be the head of the family or an earning member of a landless rural family.
2.The insured person should be in the age group of 30 to 65 years.
3.The scheme has a provision of free scholarship for up to two children of the insured person studying between class 9 to 12.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 86.In the Union Budget 2011-2012, complete exemption from basic customs duty has been provided on bio-origin asphalt. What is the importance of this substance?
1.Unlike traditional asphalt, bioasphalt is not based on fossil fuels.
2.Bioasphalt can be produced from non-renewable resources.
3.Bioasphalt can be made from organic waste materials.

Paving the road surface with bioasphalt is eco-friendly.
which of the above

Are the statements correct?
(a) 1, 2 and 3 only
(b) Only 1, 3 and 4
(c) Only 2 and 4
(d)1, 2, 3 and
Answer- (b)

Q 87.Consider the following:
1.Carbon-dioxide
2.Oxides of Nitrogen
3.Oxide of sulfur
Which of the above emissions is/are emitted by coal combustion in thermal power plants?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)

Q 88.Satellites used for telecommunication transmission are kept in geostationary orbit. A satellite is in such an orbit when
1.The orbit is geosynchronous.
2.The orbit is circular.
3.The orbit is in the plane of the Earth’s equator.
4.The orbit is at an altitude of 22,236 km.
Select the correct answer based on the following codes:
(a) 1, 2 and 3 only
(b) Only 1, 3 and 4
(c) Only 2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)

Q 89.India has suffered from persistent and high food inflation in recent years. What could be the reasons for this?

  1. Due to being increasingly used in the cultivation of commercial crops, the cultivated area of food grains has been continuously decreasing in the last five years and has decreased by about 30 percent.
  2. Due to increased income, there have been significant changes in the consumption pattern of people.
    3.There are many structural barriers in the food supply chain.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a) 1 and 2 only
    (b) Only 2 and 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (b)

Q 90.At present scientists do not know the arrangement of gene units or their relative position in a chromosome or DNA. Sequences can be determined. How is this knowledge useful for us?
1.With its help the genealogy of livestock can be known.
2.With its help the causes of all human diseases can be known.

  1. With its help, disease-resistant breeds of animals can be developed.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a) 1 and 2 only
    (b) Only 2
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (c) Q 91. Arrival of foreign nationals in India to watch the XIX Commonwealth Games in terms of economic activities
    (a) was exported
    (b) was imported
    (c) production was
    (d) was consumed
    Answer- (a)

Q 92.Microbial fuel cells are considered a sustainable source of energy. Why is it?
1.They can produce electricity from some substrates by using living organisms as catalysts.
2.They use various types of inorganic substances as substrate.
3.They can be installed in waste water treatment plants to purify water and generate electricity.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 93.Which of the following statements adequately explains ‘Financial Stimulant’?
(a)It is a large investment made by the government in the production sector with the aim of supplying goods to meet the increased demand due to rapid economic growth.
(b)It is an intensive determined action of the government aimed at promoting economic activities in the country.
(c) It is an intense crackdown by the government on financial institutions, aimed at distributing credit to agriculture and allied sectors to encourage greater food production and curb food inflation.
(d)It is the ultimate decisive action of the government aimed at pursuing the financial inclusion policy.
Answer- (b)

Q 94.The formation of ozone hole in the Antarctic region is a matter of concern. What is the possible reason for the formation of this hole?
(a) Presence of specific tropospheric disturbance and the resulting transport of chlorofluorocarbons.
(b) Presence of specific polar front and stratospheric clouds and influx of chlorofluorocarbons.
(c) Absence of polar front and stratospheric clouds and influx of methane and chlorofluorocarbons.
(d) Temperature increase in polar regions due to global warming.
Answer- (b)

Q 95.Consider the following actions that can be taken by the government
1.Devaluation of domestic currency

  1. Reduction in financial assistance to exports
  2. To implement appropriate policies which will bring more FDI in the country and more funds from FII.
    Which of the above mentioned action/s may/are likely to contribute to the current account deficit?
    (a)1 and 2
    (b)2 and 3
    (c)Only 3
    (d)1 and 3
    Answer- (d)

Q 96.The Constitution (73rd Amendment) Act, 1992, which aims to encourage Panchayati Raj institutions in the country, provides for which of the following things?

  1. To constitute District Planning Committees
  2. State Election Commissions to elect all the Panchayats.
  3. To establish State Finance Commissions
    Select the correct answer based on the following codes:
    (a)Only 1
    (b) 1 and 2 only
    (c) Only 2 and 3
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (c)

Q 97.Two important rivers – one of which has its source in Jharkhand and the other whose source is in Orissa – before flowing into the sea, meet at a place just a short distance from the Bay of Bengal. It is a major site of wildlife and biodiversity and is a protected area. Which of the following is that place?
(a) endothelium
(b)Chandipur-on-Sea
(c)Gopalpur-on-Sea
(d) Simlipal
Answer- (a)

Q 98.The rapid increase in inflation rate is sometimes blamed on the ‘base effect’ (in short, MIMBIJ). What is this ‘base effect’?
(a)It is the effect of acute shortage in supply due to crop failure
(b)This rapid economic and The reason for development is the effect of increasing demand from oil.
(c)This is the effect of last year’s prices on the calculation of inflation rate.
(d) In this context, none of the above statements (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (c)

Q 99.India is counted as a country with ‘demographic dividend’. that’s because
(a)The population here is more in the age group below 15 years.
(b) Here the population in the age group of 15-64 years is more.
(c) Here the population of age group above 65 years is more.
(d)The total population here is more.
Answer- (b)

Q 100.Which of the following statements is not correct regarding ‘Carbon Credit’?
(a)The carbon credit system was ratified in conjunction with the Kyoto Protocol
(b) Carbon credits are provided to countries or groups that have reduced their emissions of green-house gases.
(c) The aim of carbon credit is to curb the increase in carbon-dioxide emissions.
(d) Buying and selling of carbon credits is decided from time to time by the United Nations Environment Programme.
Answer- (d)

UPSC Previous Year Question Papers
Exit mobile version