UPSC CSE 2015 Question Paper With Answer

UPSC Prelims Question Paper

Q 1.​काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संदर्भ मे, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​इसने ब्रिटिश माल के बहिष्कार और करों के अपवंचन (इवेज़न) की वकालत की। ​
2.​यह सर्वहारा-वर्ग का अधिनायकत्व स्थापित करना चाहती थी। 
​3.​इसने अल्पसंख्यकों तथा दलित वर्गाे के लिए पृथक निर्वाचन-क्षेत्र की वकालत की। ​
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 और 2 ​
(b)​केवल 3 ​
(c)​1, 2 और 3 ​
(d)​कोई नहीं 
उत्तर- ​(d) 

Q 2.​निम्नलिखित कथनौ पर विचार कीजिएः 

​1.​राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है। 
​2.​राज्य सभा अनुदानों की माँगो पर मतदान नहीं कर सकती है।
​3.​राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती। 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर-  (b) 

Q 3.​भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने निम्नलिखित में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया? ​
(a)​न्यायपालिका एवं विधायिका (लेजिस्लेचर) के बीच शक्ति का पृथक्करण 
​(b)​केन्द्रीय एवं प्रान्तीय सरकारों की अधिकारिता ​
(c)​भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एवं वाइसराय की शक्तियाँ ​
(d)​उपर्युक्त में से कोई नहीं 
उत्तर- ​(b) 

Q 4.​निम्नलिखित में से कौन ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता क़ीमत सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नम्बर फॅार इंडस्ट्रियल वर्कर्स)’ निकालता है?              ​
(a)​भारतीय रिज़र्व बैंक 
​(b)​आर्थिक कार्य विभाग 
​(c)​श्रम ब्यूरो 
​(d)​कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग 
उत्तर- ​(c) 


Q 5.​आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान के संदर्भ में, हाल ही में समाचारा में आये दक्षिणी ध्रुव पर स्थित एक कण संसूचक (पार्टिकल डिटेक्टर) ‘आइसक्यूब (Ice Cube), के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​यह विश्व का सबसे बड़ा बर्फ में एक घन किलोमीटर घेरे वाला, न्यूट्रिनों संसूचक (न्यूट्रिनों डिटेक्टर) हैं। 
​2.​यह डार्क मैटर (कंता उंजजमत) की खोज के लिए बनी शक्तिशाली दूरबीन है। ​
3.​यह बर्फ में गहराई में दबा हुआ है। ​
उपर्युक्त कथनों मे से कौन-सा/से सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 3 
​(c)​1, 2 और 3 
​(d)​कोई नहीं
उत्तर- ​(d) 

Q 6.​‘ऐग्रीमेंट ऑन ऐग्रीकल्चर (Agreement on Agriculture) ‘ऐग्रीमेंट ऑन दि ऐप्लीकेशन ऑफ ​सैनिटरी ऐंड फाइटोसैनिटरी मेजर्स (Agreement on the Application for Sanitary and ​Phytosanitary Mesaures), और ‘पीस क्लॉज (Peace Clause), शब्द प्रायः समाचारों में ​किसके मामलों के सन्दर्भ में आते हैं? 
​(a)​खाद्य और कृषि संगठन 
​(b)​जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का रूपरेखा सम्मेलन 
​(c)​विश्व व्यापार संगठन 
​(d)​संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम 
उत्तर- ​(c) 

Q 7.​‘निकट क्षेत्र संचार (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) (NFC) प्रौद्योगिकी’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों मे से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​1.​यह एक सम्पर्करहित संचार प्रौद्योगिकी है, जो विद्युत-चुम्बकिय रेडियो क्षेत्रौ का उपयोग करती है। ​
2.​NFC उन उक्तियों (डिवाइसेज) द्वारा उपयोग के लिए अभिकल्पित किया गया है, जो एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं। 
​3.​संवेदनशील सूचना भेजते समय (NFC)  कोडीकरण​ (एन्क्रिप्शन) का उपयोग कर सकता है। 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 और 2 ​
(b)​केवल  3 ​
(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c)​ 


Q 8.​‘गोलन हाइट्स’ के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित घटनाओं के संदर्भ में यदा-कदा समाचारों में आता है? 
​(a)​मध्य एशिया 
​(b)​मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) 
​(c)​दक्षिण-पूर्व एशिया ​
(d)​मध्य अफ्रीका 
उत्तर- ​(b) 


Q 9.​रूपये की परिवर्तनीयता से क्या तात्पर्य है? 
​(a)​रूपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना 
​(b)​रूपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना 
​(c)​रूपये को अन्य मुद्राओं में और अन्य मुद्राओं को रूपये में परिवर्तित करने की स्वतंत्र रूप से अनुज्ञा प्रदान करना ​(d)​भारत में मुद्राओं के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बाजार विकसित करना 
उत्तर- ​(c)​


Q 10.​निम्लिखित युग्मों पर विचार कीजिए: ​मध्यकालीन भारतीय ​​वर्तमान क्षेत्र राज्य 
​1. चम्पक​:​मध्य भारत 
​2. दुर्गर​​:​जम्मू ​
3. कुलूत​:​मालाबार ​
उपर्युक्त युग्मो में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं? 
​(a)​1 और 2 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1, और 3 
​(d)​केवल 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 11.​निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिएः ​
1.​वंशधारा 
​2.​इन्द्रावती 
​3.​प्राणहिता ​
4.​पेन्नार ​
उपर्युक्त में से कौन-सी गोदावरी की सहायक नदियाँ हैं? ​
(a)​1, 2 और 3 
​(b)​2, 3 और 4 
​(c)​1, 2 और 4 ​
(d)​केवल 2 और 3 
उत्तर- ​केवल इन्द्रावती व प्राणहिता 


Q 12.​जब संसद के दोनों सदनों की सयुंक्त बैठक में कोई विधयेक निर्दिष्ट किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है? ​
(a) ​उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत ​
(b)​उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत 
​(c)​सदनों का दो-तिहाई बहुमत ​
(d)​सदनों का पूर्ण बहुमत 
उत्तर- ​(a) 


Q 13.​भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में, मैंग्रोव वन, सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है?               
​(a)​उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश 
​(b)​दक्षिण-पश्चिम बंगाल ​
(c)​दक्षिणी सौराष्ट्र 
​(d)​अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 
उत्तर- ​(d) 


Q 14.​निम्नलिखित राज्यों मे से किनका सम्बन्ध बुद्ध के जीवन से था? ​
1.​अबंती ​
2.​गान्धार ​
3.​कोसल 
​4.​मगध ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​1, 2 और 3 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​1, 3 और 4 
​(d)​केवल 3 और 4 
उत्तर- ​(d) 


Q 15.​निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ओजोन का अवक्षय करने वाले पदार्थो के प्रयोग पर नियंत्रण करने और उन्हें चरणबद्ध रूप से प्रयोग-बाह्य करने (फेजिंग आउट) के मुद्दे से सम्बद्ध है? 
​(a)​ब्रेटन वुड्स सम्मेलन 
​(b)​मांन्ट्रियल प्रोटोकॉल 
​(c)​क्योटो प्रोटोकॉल ​
(d)​नगोया प्रोटोकॉल 
उत्तर- ​(b) 


Q 16.​निम्नलिखित पर विचार कीजिएः ​बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप ​
1.​उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरूआत हुई  ​
2.​इस क्षेत्र की स्थापत्य में मेहराब और गुंबद बनने की शुरूआत हुई। ​
3.​इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 17.​भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसका स्थान लेने के लिए की है?              
​(a)​मानव अधिकार आयोग 
​(b)​वित्त आयोग ​
(c)​विधि आयोग 
​(d)​योजना आयोग 
उत्तर- ​(d) 

Q 18.​आम तौर पर समाचारों में आने वाला रियो-20 (Rio-20) सम्मेलन क्या है? ​
(a)​यह धाराणीय विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट) पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ​
(b)​यह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीवर्गीय (मिनिसटीरीयल) बैठक है। ​
(c)​यह जलवायु परिर्वरतन पर अन्तर-सरकारी पैनल (इंटर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज) का सम्मेलन है। ​
(d)​यह जैव विविधता पर कन्वेंशन के सदस्य देशों का सम्मेलन है।
 उत्तर- ​(a) 


Q 19.​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।  ​
2.​प्रधानंमत्री, सिविल सेवा बोर्ड को पदेन अध्यक्ष 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 3 
​(d)​न तो 1, और न ही 3 
उत्तर- ​(d)​


 Q 20.​‘गोल्डीलॉक्स जोन (Goldilocks Zone), शब्द निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में अक्सर समाचारों में देखा जाता है? ​
(a)​भूपृष्ठ के ऊपर वासयोग्य मण्डल की सीमाएँ 
​(b)​पृथ्वी के अन्दर का वह क्षेत्र, जिसमें शैल गैस उपलब्ध हैं। 
​(c)​बाह्य अन्तरिक्ष में पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज ​
(d)​मूल्यवान धातुओं से युक्त उल्कापिंडो (मीटिओराइट्स) की खोज 
उत्तर- ​(c) 



Q 21.​इनमें से किसने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था? ​
(a)​वी. ओ. चिदम्बरम पिल्लै ​
(b)​सी. राजगोपालाचारी 
​(c)​के. कामराज ​
(d)​ऐनी बेसेंट 
उत्तर- ​(b) 


Q 22.​इनमें से किसने कृष्णा नदी की सहायक नदी के दक्षिणी तट पर एक नये नगर की स्थापना की और उस देवता के प्रतिनिधि के रूप में अपने इस नये राज्य पर शासन करने का दायित्व लिया जिसके बारे में माना जाता था कि कृष्णा नदी से दक्षिण की समस्त भूमि उस देवता की है? 
​(a)​अमोघवर्ष प्रथम 
​(b)​बल्लाल द्वितीय 
​(c)​हरिहर प्रथम 
​(d)​प्रतापरूद्र द्वितीय 
उत्तर- ​(c) 


Q 23.​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थीं। ​
2.​भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरूद्दीन तैय्यब जी थे। 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(b) 


Q 24.​‘हरित जलवायु निधि (ग्रीन क्लाइमेट फंड)’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 
​1.​यह विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन का सामना करने हेतु अनुकूलन और न्यूनीकरण पद्धतियों में सहायता देने के आशय से बनी है। 
​2.​इसे UNEP, OECD एशिया विकास बैंक और विश्व बैंक के तत्त्वावधान में स्थापित किया गया है। ​
नीचे दिए गए कूट का प्रायोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a) 


Q 25.​वर्ष 2014 के लिए इंदिरा गांधी शान्ति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार निम्नलिखित में से किस एक को दिया गया था? ​
(a)​भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ​
(b)​भारतीय विज्ञान संस्थान ​
(c)​भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 
​(d)​टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान 
उत्तर- ​(c) 

Q 26.​कैबिनेट मिशन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? ​
1.​इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की। ​
2.​इसने भारतीय न्यायालयों की शक्तियों का विस्तार किया। ​
3.​इसने ICS में और अधिक भारतीयों के लिए उपबन्ध किया। ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। ​
(a) ​केवल 1 
​(b)​2 और 3 
​(c)​1 और 3 ​
(d)​कोई नहीं 
उत्तर- ​(a) 


Q 27.​निम्नलिखित नेशनल पार्कों में से किस एक की जलवायु उष्णकटिबंधीय से उपोष्ण, शीतोष्ण और आर्कटिक तक परिवर्तित होती है? 
​(a)​कंचनजंघा नेशनल पार्क 
​(b)​नंदादेवी नेशनल पार्क ​
(c)​नेवरा वैली नेशनल पार्क 
​(d)​नामदाफा नेशनल पार्क 
उत्तर- ​(d) 


Q 28.​ऐम्नेस्टी इंटरनेशनल क्या है? 
​(a)​गृहयुद्धों के शरणार्थियों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक अभिकरण 
​(b)​विश्वव्यापी मानव अधिकार आन्दोलन ​
(c)​अति निर्धन लोगों की मदद के लिए एक गैर-सरकारी स्वैच्छिक संगठन ​
(d)​युद्ध से विनष्ट हुए क्षेत्रों में चिकित्सा आकस्मिकताओं को पूरा करने के लिए एक अन्तर-सरकारी अभिकरण 
उत्तर- ​(b) 


Q 29.​भारत के कला और पुरातात्त्विक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था? 
​(a)​भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मन्दिर 
​(b)​धौली स्थित शैलकृत हाथी ​(c)​महाबलिपुरम स्थित शैलकृत स्मारक ​
(d)​उदयगिरि स्थित वराह मूर्ति 
उत्तर (b) 


Q 30.​भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से सामन्ती व्यवस्था का/के अनिवार्य तत्त्व है/हैं? ​
(1)​अत्यन्त सशक्त केन्द्रीय राजनीतिक सत्ता और अत्यन्त दुर्बल प्रान्तीय अथवा स्थानीय राजनीतिक सत्ता ​
(2)​भूमि के नियंत्रण तथा स्वामित्व पर आधारित प्रशासनिक संरचना का उदय 
​(3)​सामन्त तथा उसके अधिपति के बीच स्वामी-दास सम्बन्ध का बनना 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर-  (b) 


Q 31.​‘बायोकार्बन फंड इनिशिएटिव फॅार सस्टेनेबल फॉरेस्ट लैंडस्केप्स (BioCarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes), का प्रबन्धन निम्नलिखित में से कौन करता है? ​
(a)​एशिया विकास बैंक 
​(b)​अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ​
(c)​संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम 
​(d)​विश्व बैंक 
उत्तर- ​(d) 


Q 32.​भारत निम्नलिखित में से किसका/किनका सदस्य है? 
​1.​एशिया-प्रशान्त आर्थिक सहयोग (एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन) ​
2.​दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स) ​
3.​पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईस्ट एशिया समिट) 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)  केवल 1 और 2 
​(b)  केवल 3 ​
(c)  1, 2 और 3 
​(d)  भारत इनमें से किसी का सदस्य नहीं है 
उत्तर- ​(b) 

Q 33.​भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किसके आयात की अपेक्षा होती है? 
​(a)​शोरा 
​(b)​शैल फॉस्फेट (रॉक फॉस्फेट) 
​(c)​कोककारी (कोकिंग) कोयला 
​(d)​उपर्युक्त सभी 
उत्तर- ​(c) 


Q 34.​भारत के संविधान में पाँचवी अनुसूची और छठी अनुसूची के उपबन्ध निम्नलिखित में से किसलिए किए गए हैं? 
​(a)​अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए 
​(b)​राज्यों के बीच सीमाओं के निर्धारण के लिए 
​(c)​पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के निर्धारण के लिए ​
(d)​सभी सीमावर्ती राज्यों के हितों के संरक्षण के लिए 
उत्तर-  (a) 


Q 35.​संघ की सरकार (यूनियन गर्वमेंट) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
​1.​राजस्व विभाग, संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले केन्द्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है। ​
2.​भारत की संसद के प्राधिकरण (ऑथराइजेशन) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता। ​
3.​लोक लेखा सेे किए जाने वाले सभी संवितरणों (डिस्बर्समेंट्स) के लिए भी भारत की संसद के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है। 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 2 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c) 


Q 36.​निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक (कस्टोडियन) हैं? ​
(a)​भारत का राष्ट्रपति  ​
(b)​भारत का प्रधानमंत्री 
​(c)​लोक सभा सचिवालय ​
(d)​भारत का उच्चतम न्यायालय 
उत्तर- ​(d) 


Q 37.​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
​1.​त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम 1996-97 में गरीब किसानों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने के लिए आरम्भ किया गया था। 
​2.​कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम 1947-75 में जल-उपयोग दक्षता के विकास के लिए शुरू किया गया था। ​
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​ 1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(b) 


Q 38.​जेनेटिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का गठन निम्नलिखित में से किसके अधीन किया गया है? ​
(a)​खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 
​(b)​माल के भौगोलिक उपदर्शन (रजिस्ट्रीकरण और संरक्षण) अधिनियम (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुडस रजिस्ट्रेशन ऐंड प्रोटेक्शन ऐक्ट),1999 
​(c)​पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 ​
(d)​वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 
उत्तर- ​(c) 


Q 39.​मेकाँग-गंगा सहयोग में, जो छः देशों की पहल है, निम्नलिखित में से कौन-सा/से देश प्रतिभागी नहीं है/हैं? 
​1.​बांग्लादेश ​
2.​कम्बोडिया ​
3.​चीन 
​4.​म्यांमार ​
5.​थाईलैंड ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​2, 3 और 4 
​(c)​1 और 3 
​(d)​1, 2 और 5 
उत्तर-  (c) 


Q 40.​समाचारों में प्रायः आने वाला ‘बासल III (Bsael III) समझौता’ या सरल शब्दों में ‘बासल III’ ​
(a)​जैव विविधता के संरक्षण और धारणीय (सस्टेनेबल) उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्यनीतियाँ विकसित करने का प्रयास करता है ​
(b)​बैंकिंग क्षेत्रों के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबन्धन को उन्नत करने का प्रयास करता है ​
(c)​ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का प्रयास करता है किन्तु विकसित देशों पर अपेक्षाकृत भारी बोझ रखता है 
​(d)​विकसित देशों से निर्धन देशों को प्रौद्योगिकी के अन्तरण का प्रयास करता है ताकि वे प्रशीतन में प्रयुक्त होने वाले क्लोरोफ्लुओरोकार्बन के स्थान पर हानिरहित रसायनों का प्रयोग कर सकें।
उत्तर- ​(b) 


Q 41.​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
1.​पूरे वर्ष 300 N और 600 S अक्षांशों के बीच बहने वाली हवाएँ पछुआ हवाएँ (वेस्टरलीज) कहलाती हैं। 
2.​भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा लाने वाली आर्द्र वायु संहतियाँ (मॉइस्ट एयर मासेज़) पछुआ के भाग हैं। 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(b) 


Q 42.​‘क्षेत्रीय सहयोग के लिए हिन्द महासागर रिम संघ इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (IOR & ARC), के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 1.इसकी स्थापना अत्यन्त हाल ही में समुद्री डकैती की घटनाओं और तेल अधिप्लाव (आयल स्पिल्स) की दुर्घटनाओं के प्रतिक्रियास्वरूप की गई है।  

2.यह एक ऐसी मैत्री है जो केवल समुद्री सुरक्षा हेतु है।  ​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?  
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर-  (d) 


Q 43.​निम्नलिखित में से किस आन्दोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का विभाजन हुआ जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ? 
​(a)​स्वदेशी आन्दोलन ​
(b)​भारत छोड़ो आन्दोलन 
​(c)​असहयोग आन्दोलन 
​(d)​सविनय अवज्ञा आन्दोलन 
उत्तर- ​(a) 


Q 44.​भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपान्तरित कर देते है। जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये पुल और अधिक मजबूत होते जाते है। ये अनोखे ‘जीवित जड़ पुल’ कहाँ पाये जाते हैं? ​
(a)​मेघालय ​
(b)​हिमाचल प्रदेश 
​(c)​झारखण्ड 
​(d)​तमिलनाडु 
उत्तर- ​(a) 


Q 45.​महासागरों और समुद्रों में ज्वार-भाटाएँ किसके/किनके कारण होता/होते है? ​
1.​सूर्य का गुरूत्वीय बल 
​2.​चन्द्रमा का गुरूत्वीय बल ​
3.​पृथ्वी का अपकेन्द्रीय बल 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही चुनिए। ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(d) 


Q 46.​निम्नलिखित में से किन कार्यकलापों में भारतीय दूर संवेदन (IRS) की उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है? ​
1.​फसल की उपज का आंकलन ​
2.​भौम जल (ग्राउंडवॉटर) संसाधनों का स्थान-निर्धारण 
​3.​खनिज का अन्वेषण 
​4.​दूरसंचार ​

5.​यातायात अध्ययन ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। ​
(a)​केवल 1, 2 और 3 
​(b)​केवल 4 और 5 
​(c)​केवल 1 और 2 
​(d)​1, 2, 3, 4 और 5 
उत्तर- ​(a) 


Q 47.​निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिएः ​
1.​अरूणाचल प्रदेश 
​2.​हिमाचल प्रदेश 
​3.​मिजोरम ​
उपर्युक्त राज्यों में से किसमें/किनमें ‘उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदापर्णी वन’ होते हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर-  (c) 


Q 48.​कभी-कभी समाचारों में देखा जाने वाला शब्द ‘इन्डआर्क (INDARC), किसका नाम है? ​
(a)​देशज रूप से विकसित, भारतीय रक्षा (डिफेन्स) में अधिष्ठापित रेडार सिस्टम ​
(b)​हिन्द महासागर रिम के देशों को सेवा प्रदान करने हेतु भारत का उपग्रह  ​
(c)​भारत द्वारा अन्टार्कटिक क्षेत्र में स्थापित एक वैज्ञानिक प्रतिष्ठान ​
(d)​आर्कटिक क्षेत्र के वैज्ञानिक अध्ययन हेतु भारत की अन्तर्जलीय वेधशाला (अंडरवॉटर ऑब्जर्वेटरी) 
उत्तर- ​(d) 

Q 49.​‘वन कार्बन भागीदारी सुविधा (फॉरेस्ट कार्बन पार्टनरशिप फेसिलिटी)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 
​1.​यह सरकारों, व्यवसायों, नागरिक समाज और देशी जनों (इंडिजिनस पीपल्स) की एक वैश्विक भागीदारी है। ​
2.​यह धारणीय (सस्टेनेबल) वन प्रबन्धन हेतु पर्यावरण-अनुकूली (ईको-फ्रेंड्ली) और जलवायु अनुकूलन (क्लाइमेट ऐडेप्टेशन) प्रौद्योगिकियों (टेक्नोलॉजीज्र) के विकास के लिए वैज्ञानिक वानिकी अनुसंधान में लगे विश्वविद्यालयों विशेष (इंडिविजुअल) वैज्ञानिकों तथा संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। ​
3.​यह देशों की, उनके ‘वनोन्मूलन और वन-निम्नीकरण उत्सर्जन कम करने ( रिड्यूसिंग एमिसन्स फ्रॉम डीफॉरेस्टेशन ऐंड फॉरेस्ट डिग्रेडेशन +, REDD+), ’प्रयासों में वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर, मदद करती है। ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(c)​

 Q 50.​हाल ही में निम्नलिखित में से किस एक भाषा को शाड्डीय भाषा (क्लासिकल लैंग्वेज) का दर्जा (स्टेटस) दिया गया है? ​
(a)​उड़िया ​
(b)​कोंकणी ​
(c)​भोजपुरी 
​(d)​असमिया 
उत्तर- ​(a) 


Q 51.​‘बर्डलाइफ इंटरनेशनल (Bird Life International)’ नामक संगठन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? ​
1.​यह संरक्षण संगठनों की विश्वव्यापी भागीदारी है। 
​2.​‘जैव विविधता हॉटस्पॉट’ की संकल्पना इस संगठन में शुरू हुई। 
​3.​यह ‘महत्वपूर्ण पक्षी एवं जैव विविधता क्षेत्र’ (इम्पॉटेंट बर्ड एड बॉयोडाइवर्सिटी एरियाज़)’ के रूप में ज्ञात/निर्दिष्ट स्थलों की पहचान करता है। 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर-  (c) 

Q 52.​दक्षिण-पश्चिम एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भूमध्यसागर तक फैला नहीं है? ​
(a)​सीरिया ​
(b)​जॉर्डन ​
(c)​लेबनान ​
(d)​इज़राइल 
उत्तर- ​(b) 

Q 53.​भारत में, निम्नलिखित में से किस एक वन-प्रारूप में, सागौन (टीक) एक प्रभावी वृक्ष स्पीशीज़ है? ​
(a)​उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन 
​(b)​उष्णकटिबंधीय वर्षा वन ​
(c)​उष्णकटिबंधीय कँटीली झाड़ी वन
​(d)​घासस्थलयुक्त शीतोष्ण वन 
उत्तर- ​(a) 


Q 54.​प्रायः समाचारों में देखी जाने वाली ‘बीजिंग घोषणा और कार्रवाई मंच (बीजिंग डिक्लरेशन एड प्लेटफॉर्म फॅार ऐक्शन)’ निम्नलिखित में से क्या है? 
​(a)​क्षेत्रीय आतंकवाद से निपटने की एक कार्यनीति (स्ट्रैटजी), शंघाई सहयोग संगठन (शंघाई को ऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन) की बैठक का एक परिणाम 
​(b)​एशिया-प्रशान्त क्षेत्र मे धारणीय आर्थिक संवृद्धि की एक कार्य-योजना, एशिया-प्रशान्त आर्थिक मंच (एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक फोरम) के विचार-विमर्श का एक परिणाम 
​(c)​महिला सशक्तिकरण हेतु एक कार्यसूची, संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व सम्मेलन का एक परिणाम 
​(d)​वन्य जीवों के दुर्व्यापार (ट्रैफिकिंग) की रोकथाम हेतु कार्यनीति, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईस्ट एशिया समिट) की एक उद्घोषणा 
उत्तर- (c)

 Q 55.​‘हर दिन कमोबेश एक-सा ही होता है। सुबह, समुद्री मन्द पवन के साथ, साफ और उजली होती है। जैसे-जैसे सूर्य आकाश में ऊपर चढ़ता जाता है, गर्मी बढ़ती जाती है, घने बादल बनने लगते हैं और फिर बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ वर्षा होने लगती है। लेकिन वर्षा शीघ्र समाप्त हो जाती है।’ ​उपर्युक्त उद्धरण में निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसका वर्णन किया गया है? ​
(a)​सवाना 
​(b)​विषुवतीय 
​(c)​मानसून 
​(d)​भूमध्यसागरीय 
उत्तर- ​(b) 


Q 56.​भारत अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
​1.​पिछले दशक में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि-दर लगातार बढ़ती जा रही है। 
​2.​पिछले दशक में बाजार कीमतों पर (रूपयों में) सकल घरेलू उत्पाद लगातार बढ़ता रहा है। ​
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(b) 


Q 57.​निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​भारत में किसी राज्य की विधान परिषद् आकार में असम राज्य की विधान सभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है। 
​2.​किसी राज्य का राज्यपाल असम राज्य की विधान परिषद् के सभापति को नामनिर्देशित करता है। ​
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर-  (d) 


Q 58.​‘भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।’ यह उपबन्ध किसमें किया गया है?
​(a)​संविधान ​
(b)​राज्य की नीति के निदेशक तत्व 
​(c)​मूल अधिकार 
​(d)​मूल कर्तव्य 
उत्तर- ​(d) 


Q 59.​निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘पारितंत्र (इकोसिस्टम) शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है? ​
(a)​एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (ऑर्गनिज्म्स) का एक समुदाय ​
(b)​पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (लिविंग ऑर्गनिज्म्स) द्वारा आवासित है ​
(c)​जीवों (ऑर्गनिज्म्स) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं, 
​(d)​किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात 
उत्तर-  (c) 


Q 60.​पंचायती राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है? 
​1.​विकास में जन-भागीदारी ​
2.​राजनीतिक जवाबदेही 
​2.​लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण ​
4.​वित्तीय संग्रहण (फाइनेशियल मोबिलाइजेशन) 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1, 2 और 3 
​(b)​केवल 2 और 4 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2, 3 और 4 
उत्तर-  (c) 

Q 61.​भारतीय अर्थव्यावस्था के सदंर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिएः ​
1.​बैंक-दर 
​2.​खुली बाजार कार्रवाई (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) ​
3.​लोक ऋण (पब्लिक डेब्ट) 
​4.​लोक राजस्व (पब्लिक रेवेन्यू) 
​उपर्युक्त में से कौन-सा/से मौद्रिक नीति का/के घटक है/ हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​2, 3 और 4 
​(c)​1 और 2 
​(d)​1, 3 और 4 
उत्तर-  (c) 


Q 62.​भारत में मुद्रास्फीति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? ​
(a)​भारत में मुद्रास्फीति का नियंत्रण केवल भारत सरकार का  उत्तरदायित्व है ​
(b)​मुद्रास्फीति के नियंत्रण में भारतीय रिजर्व बैंक की कोई भूमिका नहीं है ​
(c)​घटा हुआ मुद्रा परिचलन (मनी सर्कुलेशन), मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है ​
(d)​बढ़ा हुआ मुद्रा परिचलन, मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है 
उत्तर  : (c) 


Q 63.​निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः ​
1.​चीन ​
2.​फ्रांस ​
3.​भारत 
​4.​इजराइल ​
5.​पाकिस्तान ​
उपर्युक्त में से कौन-से, परमाणु शस्त्रों के अप्रसार विषयक संधि (ट्रीटी ऑन द नॉन्-प्रोलिफेरशन ​ऑफ न्यूक्लीयर वेपन्स) जिसे सामान्यतः परमाणु अप्रसार संधि (न्यूक्लीयर नॉन्-प्रोलिफरेशन ​ट्रीटी)(NPT) के नाम से जाना जाता है, की मान्यता के अनुसार परमाणु शस्त्र-सम्पन्न राज्य ​(न्यूक्लीयर वेपन्स स्टेट्स) हैं? ​
(a)​केवल 1 और 2 
​(b)​केवल 1, 3, 4 और 5 
​(c)​केवल 2, 4 और 5 
​(d)​1, 2, 3, 4 और 5 
उत्तर- ​(a) 


Q 64.​भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य ’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है? 
​(a)​उद्देशिका 
​(b)​राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व 
​(c)​मूल अधिकार 
​(d)​सातवीं अनुसूची 
उत्तर- ​(b) 


Q 65.​कृषि उत्पादन में काष्ठ के हलों के स्थान पर इस्पात के हलों का उपयोग निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
​(a)​श्रम बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजिक)प्रगति ​
(b)​पूँजी बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति 
​(c)​पूँजी घटाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
​(d)​उपर्युक्त में से कोई नहीं 
उत्तर- ​(b) 

Q 66.​भारत में संसदीय प्रणाली की सरकार है, क्योंकि  
​(a)​लोक सभा जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होती है। ​
(b)​संसद संविधान का संशोधन कर सकती है 
​(c)​राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता ​
(d)​मंत्रिपरिषद् लोक सभा के प्रति उत्तरदायी है 
उत्तर-  (d) 


Q 67.​H1N1 विषाणु का प्रायः समाचारों में निम्नलिखित में से किस एक बीमारी के संदर्भ में उल्लेख किया जाता है? ​
(a)​एड्स (AIDS) ​
(b)​बर्ड फ्रलू ​
(c)​डेंगू 
​(d) स्वाइन फ्रलू 
उत्तर-  (d) 


Q 68.​भारतीय रेल द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले जैव शौचालयों (बायो-टॉयलेट्स) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिएः ​
1.​जैव शौचालयों में अपशिष्ट का अपघटन फंगल इनॉकुलम (fungal inoculum) द्वारा उपक्रमित (इनिशिएट) होता है। ​
2.​इस अपघटन के अंत्य उत्पाद केवल अमोनिया एवं जल-वाष्प होते हैं, जो वायुमण्डल में निर्मुक्त हो जाते हैं। ​
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर-  (d) 


Q 69.​अन्तर्राष्ट्रीय नकदी (liQ uidity) की समस्या निम्नलिखित में से किसकी अनुपलब्धता से सम्बन्धित है? 
​(a)​वस्तुएँ और सेवाएँ ​
(b)​सोना और चाँदी ​
(c)​डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राएँ (हार्ड करेंसीज) ​
(d)​निर्यात-योग्य बेशी (सरप्लस) 
उत्तर-  (c) 

Q 70.​‘फ्यूल सेल्स (fuel cells)’ जिसमें हाइड्रोजन से समृद्ध ईंधन और ऑक्सीजन का उपयोग विद्युत पैदा करने के लिए होता है, के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​यदि शुद्ध हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन के रूप में होता है, तो फ्यूल सेल्स उप-उत्पाद (बाई-प्रोडक्ट)के रूप में ऊष्मा एवं जल का उत्सर्जन करता है। 
​2.​फ्यूल सेल्स का उपयोग भवनों को विद्युत प्रदाय के लिए तो किया जा सकता है, किन्तु लैपटॉप कम्प्यूटर जैसी छोटी उक्तियों (डिवाइसेज) के लिए नहीं। 
​3.​फ्यूल सेल्स प्रत्यावर्ती धारा (AC) के रूप में विद्युत उत्पादन करते हैं। 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(a)


 Q 71.​कलमकारी चित्रकला निर्दिष्ट (रेफर) करती है 
​(a)​दक्षिण भारत में सूती वस्त्र पर हाथ से किया गया चित्रकारी ​
(b)​पूर्वोत्तर भारत मे बाँस के हस्तशिल्प पर हाथ से किया गया चित्रंकन ​
(c)​भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऊनी वस्त्र पर ठप्पे (ब्लॉक) से की गई चित्रकारी ​
(d)​उत्त्तर-पश्चिमी भारत में सजावटी रेशमी वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी 
उत्तर- ​(a)

Q 72.​निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘बीज ग्राम संकल्पना (सीड विलेज कॉन्सेप्ट)’ के प्रमुख उद्देश्य का सर्वोत्तम वर्णन करता हैै? 
​(a)​किसानों को अपने ही खेत के बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें दूसरों से बीज खरीदने के लिए हतोत्साहित करना 
​(b)​किसानों को गुणतायुक्त बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देने में लगाना और उनके द्वारा दूसरों को समुचित समय पर तथा वहन करने योग्य लागत में गुणतायुक्त बीज उपलब्ध कराना ​
(c)​कुछ ग्रामों को अनन्य रूप से प्रमाणित बीजों के उत्पादन के लिए ही उद्दि” (इयरमार्क) करना ​
(d)​ग्रामों में उद्यमियों को अभिज्ञात (आइडेंटिफाइ) करना तथा उन्हें बीज कम्पनियों की स्थापना करने के लिए प्रौद्योगिकी और वित्त उपलब्ध कराना 
उत्तर- ​(b)

Q 73.​वर्ष-प्रतिवर्ष निरन्तर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई/कार्रवाइयाँ की जा सकती है/है? 
​1.​राजस्व-व्यय में कमी लाना ​
2.​नई कल्याणकारी येाजनाएँ आरम्भ करना 
​3.​उपदानों (सब्सिडीज़) का युक्तीकरण करना 
​4.​उद्योग का विस्तार करना ​
(a)​केवल 1 और 3 
​(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 ​
(d)​1, 2, 3 और 4 
उत्तर- ​(a)


Q 74.​निम्नलिखित में से किसको/किनको ‘भौगोलिक सूचना (जिओग्राफिकल इंडिकेशन)’ की स्थिति प्रदान की गई है? ​
1.​बनारसी जरी और साड़ियाँ 
​2.​राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा ​
3.​तिरूपति लड्डू ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 और 3 ​
(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर-  (c) 


Q 75.​भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है? 
​1.​यह एक पब्लिक लिमिटेड सरकारी कम्पनी है। 
​2.​यह एक गैर-बैंकिग वित्तीय कम्पनी है। 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर-  (c) 

Q 76.​‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ निम्नलिखित में से किसके लिए प्रारम्भ की गई है? ​
(a)​गरीब लोगों को अपेक्षाकृत कम ब्याज-दर पर आवास-ऋण प्रदान करने के लिए ​
(b)​पिछडे़ क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए ​
(c)​देश में वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए 
​(d)​उपांतिक (मार्जिनलाइज्ड) समुदायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 
उत्तर- ​(c) 

Q 77.​चौदहवें वित्त आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? ​
1.​इसने केन्द्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है। 
​2.​इसने विशेष तौर पर सेक्टरों से जुड़े (सेक्टर-स्पेसिफिक) अनुदानों से सम्बन्धित सिफारिशें की हैं। ​
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनो ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a) 

Q 78.​हाल ही में समाचारों में आई ‘फोर्टालेजा उद्घोषणा (फोर्टालेजा डिक्लेरेशन)’ निम्नलिखित में से किसके मामलों से सम्बन्धित है? ​
(a)​ASEAN ​
(b)​BRICS 
​(c)​OECD 
​(d) WTO 
उत्तर- ​(b) 


Q 79.​किसी देश की, कर से ळक्च् के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है? 
​1.​आर्थिक वृद्धि-दर धीमी होना ​
2.​राष्ट्रीय आय का कम सामयिक (eQ uitable) वितरण 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर-  (a) 


Q 80.​उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) अक्षांशों में दक्षिणी अटलांटिक और दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त क्षेत्रों में चक्रवात उत्पन्न नहीं होता। इसका क्या कारण है? 
​(a)​समुद्री पृष्ठों के ताप निम्न होते हैं 
​(b)​अन्तः उष्णकटिबंधीय अभिसारी क्षेत्र (इंटर ट्रॉपिकल कन्वर्जेंस जोन) बिरले ही होता है ​
(c)​कोरिऑलिस बल अत्यन्त दुर्बल होता है 
​(d)​उन क्षेत्रों में भूमि मौजूद नहीं होती 
उत्तर- ​(b) 

Q 81.​भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्यों को इंगित करता है? ​
(a)​असम और राजस्थान ​
(b)​अरूणाचल प्रदेश और राजस्थान ​
(c)​असम और गुजरात 
​(d)​अरूणाचल प्रदेश और गुजरात 
उत्तर-  (d) 


Q 82.​राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ​
1.​ये तत्त्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते है। ​
2.​इन तत्वो मे अन्तर्विहित उपबन्ध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (एन्फोर्सिएबल) नहीं हैं। 
​उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(c) 


Q 83.​‘आठ मूल उद्योग के सूचकांक (इंडेक्स ऑफ एट कोर इंडस्ट्रीज)’ में निम्नलिखित में से किसको सर्वाधिक महत्त्व दिया गया है? 
​(a)​कोयला उत्पादन ​
(b)​विद्युत् उत्पादन ​
(c)​उर्वरक उप्त्पादन 
​(d)​इस्पात उत्पादन 
उत्तर- ​(b) 


Q 84.​निम्नलिखित में से कौन-सा एक नेशनल पार्क इसलिए अनूठा है कि वह एक प्लवमान (फ्लोटिंग) वनस्पति से युक्त अनूप (स्वैंप) होने के कारण समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देता है? ​
(a)​भीतरकणिका नेशनल पार्क ​
(b)​केइबुल लाम्जाओ नेशनल पार्क ​
(c)​केवलादेव घाना नेशनल पार्क ​
(d)​सुल्तानपुर नेशनल पार्क 
उत्तर- ​(b) 


Q 85.​राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (नेशनल इनोवेशन फांउडेशन – इंडिया) (NIF) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 
​1. ​NIF, केन्द्रीय सरकार के अधीन विज्ञान और प्रौाद्योगिकी विभाग की एक स्वायत्त संस्था है। 
​2.​NIF, अत्यन्त उन्नत विदेशी वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से भारत की प्रमुख (प्रीमियर) वैज्ञानिक संस्थाओं में अत्यन्त उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करने की एक पहल है। 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए। ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 2 दोनों 
​(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(a) 


Q 86.​कृषि में नाइट्रोजनी उर्वरकों के अत्यधिक/अनुपयुक्त उपयोग का क्या प्रभाव हो सकता है? 
​1. ​नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्मजीवों (नाइट्रोजन फिक्सिंग माइक्रोअॅार्गनिज्म्स) का मिट्टी में प्रचुरोद्धवन (प्रोलिफरेशन) हो सकता है। ​
2.​मिट्टी की अम्लता में बढ़ोतरी हो सकती है। 
​3.​भौम जल (ग्राउंडवॉटर) में नाइट्रेट का निक्षालन (लीचिंग) हो सकता है। 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 और 3 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​केवल 2 और 3 
​(d)​1, 2 और 3
उत्तर- ​(c) 


Q 87.​प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय संघ (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर एंड नेचुरल रिसोर्सेज) (IUCN) तथा वन्य प्राणिजात वनस्पतिजात की संकटापन्न स्पीशीज के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एन्डेंजर्ड स्पीशीज ऑफ वाइल्ड फौना एंड फ्लोरा) (CITES) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? ​
1.​IUCN संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक अंग है तथा CITES सरकारों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय करार है। ​
2.​IUCN प्राकृतिक पर्यावरण के बेहतर प्रबन्धन के लिए, विश्व भर में हजारों क्षेत्र-परियोजनाएँ चलाता है। 
​3.​CITES उन राज्यों पर वैध रूप से आबद्धकर है जो इसमें शामिल हुए हैं, लेकिन यह कन्वेंशन राष्ट्रीय विधियों का स्थान नहीं लेता है। 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 
​(a)​केवल 1 
​(b)​केवन 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 88.​गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत (FRP) को निम्नलिखित में से कौन अनुमोदित करता/ करती है? 
​(a)​आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति 
​(b)​कृषि लागत और कीमत आयोग 
​(c)​कृषि मंत्रालय का विपणन और निरीक्षण निदेशालय ​
(d)​कृषि उत्पाद विपणन समिति 
उत्तर- ​(a) 


Q 89.​विषुवतीय प्रतिधाराओं (इक्युटोरियल काउंटर-करेंट) के पूर्वाभिमुख प्रवाह की व्याख्या किससे होती है? ​
(a)​पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन 
​(b)​दो विषुवतीय धाराओं का अभिसरण (कन्वर्जेंस) ​
(c)​जल की लवणता में अन्तर  
​(d)​विषुवत्-वृत्त के पास प्रशान्तमण्डल मेखला (बेल्ट ऑफ काम) का होना 
उत्तर- ​(b) 


Q 90.​निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः ​​तीर्थस्थान​​अवस्थिति ​
1.​श्रीशैलम                 ​​: ​नल्लामल्ला पहाड़ियाँ ​
2.​ओंकारेश्वर             ​​: ​सतमाला पहाड़ियाँ ​
3.​पुष्कर                     ​​:​ महादेव पहाडियाँ ​
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/है? ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 और 3 
​(c)​केवल 1 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(a) 


Q 91.​रौलट सत्याग्रह के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है? ​
1.​रौलट अधिनियम, ‘सेडिशन कमेटी’ की सिफारिश पर आधारित था। ​
2.​रौलट सत्याग्रह में, गाँधीजी ने होम रूल लीग का उपयोग करने का प्रयास किया। ​
3.​साइमन कमीशन के आगमन के विरूद्ध हुए प्रदर्शन रौलट सत्याग्रह के साथ-साथ हुए। ​
नीचे दिए गए कूट का  प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 1 और 2 ​
(c)​केवल 2 और 3 
​(d)​1, 2 और 3 
उत्तर- ​(b) 


Q 92.​निम्नलिखित में से किनका, इबोला विषाणु के प्रकोप के लिए  हाल ही में समाचारों में बार-बार उल्लेख हुआ? ​
(a)​सीरिया और जॉर्डन ​
(b)​गिनी, सिएरा लिओन और लाइबेरिया ​
(c)​फिलिपीन्स और पापुआ न्यू गिनी ​
(d)​जमैका, हैती और सुरिनाम 
उत्तर- ​(b) 


Q 93.​ईंधन के रूप में कोयले का उपयोग करने वाले शक्ति संयंत्रों से प्राप्त ‘फ्लाई ऐश’ के सन्दर्भ में, 
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/है? ​
1.​फ्लाई ऐश का उपयोग भवन निर्माण के लिए ईटों के उत्पादन में किया जा सकता है। 
​2.​फ्लाई ऐश का उपयोग कंक्रीट के कुछ पोर्टलैंड सीमेंट अंश के स्थानापन्न (रिप्लेस्मेंट) के रूप में किया जा सकता हेै। 
​3.​फ्लाई ऐश केवल सिलिकॉन डाइऑक्साइड तथा कैल्शिसयम ऑक्साइड से बना होता है और इसमे कोई विषाक्त (टॉक्सिक) तत्त्व नहीं होते। ​
(a)​1 और 2 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 3 
​(d)​केवल 3 
उत्तर-  (a) 


Q 94.​भारत में पाये जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं? 
​1.​यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है। 
​2.​यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है। ​
3.​इसे वन्य जव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है। 
​(a)​1 और 2 
​(b)​केवल 2 ​
(c)​1 और 3 
​(d)​केवल 3 
उत्तर-  (c) 


Q 95.​निम्नलिखित में से कौन, भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्थिक आलोचक था/थे? ​
1.​दादाभाई नौराजी ​
2.​जी. सुब्रमण्यम अय्यर ​
3.​आर. सी. दत्त 
​नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।  ​
(a)​केवल 1 
​(b)​केवल 1 और 2 
​(c)​केवल 2 और 3 ​
(d)​1, 2 और 3 
उत्तर-  (d) 


Q 96.​‘विश्व आर्थिक सम्भावना (ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स)’ रिपोर्ट आवधिक रूप से निम्नलिखित में से कौन जारी करता है? 
​(a)​एशिया विकास बैंक ​
(b)​यूरोप पुननिर्माण और बैंक (यूरोपियन बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेन्ट) ​
(c)​यू. एस. फेडरल रिजर्व बैंक 
​(d)​विश्व बैंक 
उत्तर-  (d)


Q 97.​जब भारतीय रिजर्व बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (स्टैटड्यूटरी लिक्वीडिटि रेशियो) को 50 आधार अंक (बेसिस पॉइंट) कम कर देता है, तो निम्नलिखित में से क्या होने की सम्भवाना होती है? ​
(a)​भारत की GDP विकास दर प्रबलता से बढ़गी 
​(b)​विदेशी संस्थागत निवेशक हमारे देश में और अधिक पूँजी लायेंगे 
​(c)​अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं 
​(d)​इससे बैंकिंग व्यवस्था की नकदी में प्रबलता से कमी आ सकती है 
उत्तर- ​(c) 


Q 98.​स्वास्थ्य क्षेत्र में नैनोटेक्नोलॉजी के उपयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
​1.​नैनोटेक्नोलॉजी के द्वारा लक्ष्ययुक्त औषधि प्रदान करना (टार्गेटेड ड्रग डिलीवरी) सम्भव कर दिया गया है। 
​2.​नैनोटेक्नोलॉजी जीन उपचार (जीन थेरैपी) में एक बड़ा योगदान दे सकती है। ​
(a)​केवल 1 ​
(b)​केवल 2 
​(c)​1 और 2 दोनों ​
(d)​न तो 1 और न ही 2 
उत्तर- ​(c) 


Q 99.​भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को किसके अधीन विनियमित किया जाता हैं? 
​(a)​आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 
​(b)​राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम 
​(c)​कृषि उत्पाद (श्रेणीकरण एवं चिह्नांकन) अधिनियम, 1937 
​(d)​खाद्य उत्पाद आदेश, 1956 एवं माँस तथा खाद्य उत्पाद आदेश, 1973 
उत्तर- ​(b) 


Q 100. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
​(a)​खारे पानी का मगर ​
(b)​ऑलिव रिड्ले टर्टल (कूर्म) 
​(c)​गंगा की डॉल्फिन ​
(d)​घड़ियाल 
उत्तर- ​(c)

Q 1.With reference to the Congress Socialist Party, consider the following statements:
1.It advocated the boycott of British goods and evasion of taxes.
2.It wanted to establish the dictatorship of the proletariat.
3.It advocated separate constituencies for minorities and depressed classes.
Which of the above statements is/are correct?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (d)

Q 2. Consider the following statements:

1.The Rajya Sabha is not vested with any power to either reject or amend a Money Bill.
2.Rajya Sabha cannot vote on demands for grants.

  1. Annual financial statements cannot be discussed in the Rajya Sabha.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) 1 and 2 only
    (c) Only 2 and 3
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (b)

Q 3.The Government of India Act, 1919 clearly defined which of the following?
(a) Separation of power between judiciary and legislature
(b) Jurisdiction of central and provincial governments
(c)Powers of the Secretary of State and Viceroy of India
(d)None of the above
Answer- (b)

Q 4.Who among the following brings out the ‘Consumer Price Index Number for Industrial Workers’?
(a)Reserve Bank of India
(b)Department of Economic Affairs
(c)Labor Bureau
(d)Department of Personnel and Training
Answer- (c)

Q 5. In the context of modern scientific research, consider the following statements about ‘Ice Cube’, a particle detector located at the South Pole, which was recently in the news:
1.It is the world’s largest neutrino detector, covering one cubic kilometer in ice.
2.It is a powerful telescope made for the search of dark matter (Kanta Unjazmat).
3.It is buried deep in the snow.
Which of the above statements is/are correct?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (d)

Q 6.’Agreement on Agriculture’, ‘Agreement on the Application for Sanitary and Phytosanitary Mesaures’, and ‘Peace Clause’, the words often appear in the news about whose cases Come in context?
(a)Food and Agriculture Organization
(b)United Nations Framework Convention on Climate Change
(c) World Trade Organization
(d)United Nations Environment Program
Answer- (c)

Q 7.With reference to ‘Near Field Communication (NFC) technology’, which of the following statements is/are correct?
1.It is a contactless communication technology, which uses electromagnetic radio fields.
2.NFC is designed for use by devices that can be up to a meter away from each other.
3.NFC may use encryption when sending sensitive information.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 8.The area known as ‘Golan Heights’ occasionally appears in the news in connection with incidents related to which of the following?
(a) Central Asia
(b)Middle East
(c) South-East Asia
(d) Central Africa
Answer- (b)

Q 9.What is meant by convertibility of rupee?
(a) To get gold in exchange of rupee notes
(b) Allowing the value of the rupee to be determined by market forces.
(c) To freely allow conversion of rupee into other currencies and other currencies into rupee. (d) To develop international market for currencies in India.
Answer- (c)

Q 10. Consider the following pairs: Medieval Indian Present Region State

  1. Champak: Central India
    2.Durgar:Jammu
  2. Kulut:Malabar
    Which of the above pairs is/are correctly matched?
    (a)1 and 2
    (b) Only 2
    (c)1, and 3
    (d)Only 3
    Answer- (b)

Q 11.Consider the following rivers:

  1. lineage
    2.Indravati
  2. Vitality
    4.Pennar
    Which of the above are tributaries of Godavari?
    (a)1, 2 and 3
    (b)2, 3 and 4
    (c)1, 2 and 4
    (d) Only 2 and 3
    Answer- Only Indravati and Pranahita

Q 12.When a bill is referred to a joint sitting of both the Houses of Parliament, by whom is it to be passed?
(a) Simple majority of the members present and voting
(b) Three-fourth majority of the members present and voting
(c) Two-third majority of the houses
(d) Absolute majority of the houses
Answer- (a)

Q 13.In which one of the following regions of India, there is a combination of mangrove forests, evergreen forests and deciduous forests?
(a)North Coastal Andhra Pradesh
(b) South-West Bengal
(c)South Saurashtra
(d)Andaman and Nicobar Islands
Answer- (d)

Q 14.Which of the following states were related to the life of Buddha?
1.Abanti
2.Gandhara
3.Kosala
4.Magadha
Select the correct answer using the code given below.
(a)1, 2 and 3
(b) Only 2 and 3
(c)1, 3 and 4
(d) Only 3 and 4
Answer- (d)

Q 15.Which one of the following is related to the issue of controlling the use of ozone depleting substances and phasing them out?
(a)Bretton Woods Conference
(b) Montreal Protocol
(c) Kyoto Protocol
(d) Nagoya Protocol
Answer- (b)

Q 16.Consider the following

Answer: As a result of Babar’s arrival in India

  1. Use of gunpowder started in the subcontinent
  2. Arches and domes started being built in the architecture of this region.
    3.Taimuri (Timurid) dynasty was established in this region
    Select the correct answer using the code given below.
    (a) 1 and 2 only
    (b)Only 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (b)

Q 17.The Government of India has established NITI Aayog to replace which of the following?
(a)Human Rights Commission
(b) Finance Commission
(c)Law Commission
(d)Planning Commission
Answer- (d)

Q 18.What is the Rio-20 conference that comes generally in the news?
(a)This is the United Nations Conference on Sustainable Development
(b)This is a ministerial meeting of the World Trade Organization.
(c)It is a conference of the Inter-Governmental Panel on Climate Change.
(d)It is a conference of the member countries of the Convention on Biological Diversity.
Answer- (a)

Q 19.Consider the following statements:
1.The executive power of the Indian Union is vested in the Prime Minister.
2.The Prime Minister is the ex-officio Chairman of the Civil Services Board.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)Neither 1, nor 3
Answer- (d)

Q 20.The term ‘Goldilocks Zone’ is often seen in the news in reference to which of the following?
(a)Boundaries of the habitable zone above the earth’s surface
(b) That area inside the earth, in which shale gas is available.
(c) Discovery of Earth-like planets in outer space
(d) Discovery of meteorites containing valuable metals.
Answer- (c)

Q 21.Who among the following organized an expedition to the Thanjavur coast to break the salt law in April 1930?
(a)V. O. chidambaram pillay
(b)C. Rajagopalachari
(c) K. Kamaraj
(d)Anne Besant
Answer- (b)

Q 22.Who among these founded a new city on the southern bank of a tributary of the Krishna River and took the responsibility of ruling his new kingdom as the representative of the deity who was believed to reside to the south of the Krishna River? The entire land belongs to that god?
(a) Amoghavarsha Pratham
(b)Ballal II
(c) Harihar I
(d) Prataparudra II
Answer- (c)

Q 23.Consider the following statements:
1.The first woman president of Congress was Sarojini Naidu.
2.The first Muslim President of the Indian National Congress was Badruddin Tayyab ji.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)

Q 24.Which of the following statements is/are correct about ‘Green Climate Fund’?
1.It is intended to assist developing countries in adaptation and mitigation practices to face climate change.
2.It has been established under the auspices of UNEP, OECD, Asia Development Bank and the World Bank.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)

Q 25.Indira Gandhi Peace, Disarmament and Development Award for the year 2014 was given to which one of the following?
(a)Bhabha Atomic Research Center
(b)Indian Institute of Science
(c)Indian Space Research Organization
(d)Tata Institute of Fundamental Research
Answer- (c)

Q 26.With reference to the Cabinet Mission, which of the following statements is/are correct?
1.It recommended a federal government.
2.It expanded the powers of Indian courts.
3.It provided for more Indians in the ICS.
Select the correct answer using the code given below.
(a) only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)none
Answer- (a)

Q 27.The climate of which one of the following National Parks varies from tropical to subtropical, temperate and arctic?
(a)Kanchenjunga National Park
(b)Nanda Devi National Park
(c) Nevara Valley National Park
(d) Namdapha National Park
Answer- (d)

Q 28.What is Amnesty International?
(a) An agency of the United Nations to help refugees of civil wars
(b) Worldwide human rights movement
(c)A non-governmental voluntary organization to help the extremely poor people
(d) An inter-governmental agency to meet medical emergencies in war-devastated areas.
Answer- (b)

Q 29.With reference to the art and archaeological history of India, which one of the following was constructed first?
(a)Lingaraja Temple located in Bhubaneswar
(b) Rock carved elephant at Dhauli (c) Rock carved monument at Mahabalipuram
(d) Varaha idol located in Udayagiri
Answer (b)

Q 30.In the context of Indian history, which of the following is/are essential elements of the feudal system?
(1) Very strong central political power and very weak provincial or local political power.
(2)Emergence of administrative structure based on control and ownership of land
(3) Formation of master-slave relationship between the feudal lord and his lord.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) Only 2 and 3
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)

Q 31.Who among the following manages the ‘BioCarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes’?
(a)Asia Development Bank
(b)International Monetary Fund
(c)United Nations Environment Program
(d)World Bank
Answer- (d)

Q 32.India is a member of which of the following?
1.Asia-P

Rushant Economic Cooperation (Asia-Pacific Economic Cooperation)
2.Association of South-East Asian Nations
3.East Asia Summit
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) only 3
(c) 1, 2 and 3
(d) India is not a member of any of these
Answer- (b)

Q 33.The steel production industry in India requires import of which of the following?
(a)Shora
(b) Rock phosphate
(c) Coking coal
(d)All of the above
Answer- (c)

Q 34.For which of the following provisions have been made in the Fifth Schedule and Sixth Schedule in the Constitution of India?
(a) To protect the interests of Scheduled Tribes
(b) To determine the boundaries between states
(c) To determine the powers, authorities and responsibilities of Panchayats.
(d) To protect the interests of all border states
Answer- (a)

Q 35.With reference to the Union Government, consider the following statements:
1.The Department of Revenue is responsible for preparing the Union Budget to be presented in the Parliament.
2.No money can be withdrawn from the Consolidated Fund of India without the authorization of the Parliament of India.
3.All disbursements made from the Public Account also require the authorization of the Parliament of India.
Which of the above statements is/are correct?
(a) 1 and 2 only
(b) Only 2 and 3
(c) Only 2
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 36.Who among the following is the custodian of the Constitution of India?
(a)President of India
(b)Prime Minister of India
(c) Lok Sabha Secretariat
(d)Supreme Court of India
Answer- (d)

Q 37.Consider the following statements:
1.Accelerated Irrigation Benefit Program was started in 1996-97 to provide credit assistance to poor farmers.
2.The Command Area Development Program was started in 1947-75 for the development of water-use efficiency.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c) Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)

Q 38.Under which of the following has the Genetic Engineering Approval Committee been constituted?
(a)Food Safety and Standards Act, 2006
(b) Geographical Indications of Goods (Registration and Protection) Act, 1999
(c)Environment (Protection) Act, 1986
(d)Wildlife (Protection) Act, 1972
Answer- (c)

Q 39.Which of the following countries is/are not participants in the Mekong-Ganga Cooperation, a six-country initiative?
1.Bangladesh
2.Cambodia
3.China
4.Myanmar
5.Thailand
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b)2, 3 and 4
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 5
Answer- (c)

Q 40. ‘Basel III Agreement’ or in simple words ‘Basel III’ often comes in the news.
(a)Attempts to develop national strategies for the conservation and sustainable use of biodiversity
(b) Seeks to improve the ability of the banking sector to withstand financial and economic stresses and improve risk management.
(c) Attempts to reduce greenhouse gas emissions but places a relatively heavy burden on developed countries.
(d) Attempts to transfer technology from developed countries to poor countries so that they can use harmless chemicals in place of chlorofluorocarbons used in refrigeration.
Answer- (b)

Q 41.Consider the following statements:
1.The winds blowing between 300 N and 600 S latitudes throughout the year are called westerlies.
2.The moist air masses that bring winter rainfall in the northwestern region of India are part of the westerly.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)

Q 42.’With reference to the Indian Ocean Rim Association for Regional Cooperation (IOR & ARC), consider the following statements: 1.It was established in response to the recent incidents of piracy and oil spills. Oil spills) in response to accidents.
2.This is a friendship which is only for maritime security. Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d)

Q 43.Which of the following movements led to the split of the Indian National Congress resulting in the emergence of ‘Moderate Party’ and ‘Extremist Party’?
(a) Swadeshi movement
(b) Quit India Movement
(c) Non-cooperation movement
(d) Civil Disobedience Movement
Answer- (a)

Q 44. In a particular region of India, local people grow the roots of living trees and convert them into strong bridges across water streams. As time passes, these bridges become stronger. Where are these unique ‘living root bridges’ found?
(a)Meghalaya
(b)Himachal Pradesh
(c) Jharkhand
(d)Tamil Nadu
Answer- (a)

Q 45. What causes the tides in the oceans and seas?

  1. Sun’s gravitational force
    2.Moon’s gravitational force
  2. Earth’s centrifugal force
    Select the correct one using the code given below.
    (a)Only 1
    (b) Only 2 and 3
    (c) 1 and 3 only
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (d)

Q 46.In which of the following activities, Indian Remote Sensing (IRS) satellites are used?
1.Crop yield

assessment

  1. Location determination of ground water resources.
    3.Mineral exploration
    4.Telecom
    5.Traffic Study
    Select the correct answer using the code given below.
    (a) 1, 2 and 3 only
    (b) Only 4 and 5
    (c) 1 and 2 only
    (d)1, 2, 3, 4 and 5
    Answer- (a)

Q 47.Consider the following states:
1.Arunachal Pradesh
2.Himachal Pradesh
3.Mizoram
Which of the above mentioned states contains ‘Tropical Moist Evergreen Forests’?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 48.Whose name is the word ‘INDARC’ sometimes seen in the news?
(a)Indigenously developed, radar systems installed in Indian Defence.
(b)India’s satellite to provide services to the countries of the Indian Ocean Rim
(c)A scientific establishment established by India in the Antarctic region
(d) Underwater Observatory of India for scientific study of the Arctic region.
Answer- (d)

Q 49.With reference to ‘Forest Carbon Partnership Facility’, which of the following statements is/are correct?
1.It is a global partnership of governments, businesses, civil society and indigenous peoples.
2.It provides financial assistance to universities, individual scientists and institutions engaged in scientific forestry research for the development of eco-friendly and climate adaptation technologies for sustainable forest management. Does it.
3.It helps countries in their ‘Reducing Emissions from Deforestation and Forest Degradation+, REDD+’ efforts by providing financial and technical assistance.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 50.Recently, which one of the following languages has been given the status of classical language?
(a) Oriya
(b)Konkani
(c) Bhojpuri
(d)Assamese
Answer- (a)

Q 51.With reference to the organization named ‘Bird Life International’, which of the following statements is/are correct?
1.It is a worldwide partnership of conservation organizations.
2.The concept of ‘Biodiversity Hotspot’ started in this organization.
3.It identifies/designates sites known as ‘Impotent Bird Aid Biodiversity Areas’.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 52.Which one of the following countries of South-West Asia does not extend to the Mediterranean Sea?
(a)Syria
(b)Jordan
(c)Lebanon
(d) Israel
Answer- (b)

Q 53.In India, in which one of the following forest patterns, teak is a dominant tree species?
(a)Tropical moist deciduous forest
(b)Tropical rain forest
(c) Tropical thorny bush forest
(d) Temperate forest with grassland
Answer- (a)

Q 54.Which of the following is the ‘Beijing Declaration and Platform for Action’ often seen in the news?
(a) A strategy to counter regional terrorism, an outcome of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) meeting
(b) An action plan for sustainable economic growth in the Asia-Pacific region, an outcome of the discussions of the Asia-Pacific Economic Forum
(c) An agenda for women’s empowerment, an outcome of a world conference organized by the United Nations
(d)Strategy to prevent wildlife trafficking, a proclamation of the East Asia Summit
Answer- (c)

Q 55.’Every day is more or less the same. The morning is clear and bright, with a gentle sea breeze. As the sun rises higher in the sky, the heat increases, dense clouds begin to form and then rain accompanied by thunder and lightning begins. But the rain ends soon.’ Which of the following areas is described in the above quote?
(a) Savanna
(b)Equatorial
(c) Monsoon
(d)Mediterranean
Answer- (b)

Q 56.With reference to Indian economy, consider the following statements:
1.The growth rate of real GDP has been continuously increasing in the last decade.
2.GDP at market prices (in rupees) has been growing steadily over the last decade.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)

Q 57.Consider the following statements:
1.The Legislative Council of any state in India can be more than half the size of the Legislative Assembly of Assam state.
2.The Governor of a state nominates the Chairman of the Legislative Council of the State of Assam.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d)

Q 58.’Protect the sovereignty, unity and integrity of India and keep it intact.’ In which provision is this provision made?
(a) Constitution
(b) Directive Principles of State Policy
(c)Fundamental Rights
(d)Fundamental Duties
Answer- (d)

Q 59.Which one of the following is the best description of the term ‘ecosystem’?
(a) A community of organisms interacting with each other
(b) That part of the Earth which is inhabited by living organisms.

(c) The community of organisms as well as the environment in which they live,
(d) Flora and fauna of any geographical area
Answer- (c)

Q 60.What is the basic objective of Panchayati Raj system to ensure?
1.Public participation in development
2.Political accountability
2.Democratic decentralization
4.Financial Mobilization
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1, 2 and 3 only
(b) Only 2 and 4
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)

Q 61.Consider the following with reference to the Indian economy:
1.Bank-Rate
2.Open Market Operation
3.Public Debt
4.Public Revenue
Which of the above is/are components of monetary policy?
(a)Only 1
(b)2, 3 and 4
(c)1 and 2
(d)1, 3 and 4
Answer- (c)

Q 62.With reference to inflation in India, which of the following statements is correct?
(a) Control of inflation in India is the sole responsibility of the Government of India.
(b) Reserve Bank of India has no role in controlling inflation.
(c) Decreased money circulation helps in controlling inflation.
(d)Increased money circulation helps in controlling inflation.
Answer: (c)

Q 63.Consider the following countries:
1.China
2.France
3.India
4.Israel
5.Pakistan
Which of the above is according to the belief of the Treaty on the Non-Proliferation of Nuclear Weapons, commonly known as the Nuclear Non-Proliferation Treaty (NPT) Are there nuclear weapons states?
(a) 1 and 2 only
(b) Only 1, 3, 4 and 5
(c) Only 2, 4 and 5
(d)1, 2, 3, 4 and 5
Answer- (a)

Q 64.Where is the ideal of ‘welfare state’ enshrined in the Constitution of India?
(a) Uddeshika
(b)Directive principles of state policy
(c)Fundamental Rights
(d) Seventh Schedule
Answer- (b)

Q 65.The use of steel plows instead of wooden plows in agricultural production is an example of which of the following?
(a)Labor enhancing technological (technological) progress
(b) Capital enhancing technological progress
(c) Capital reducing technological progress
(d)None of the above
Answer- (b)

Q 66.India has a parliamentary system of government because
(a)Lok Sabha is directly elected by the people.
(b)Parliament can amend the Constitution
(c)Rajya Sabha cannot be dissolved
(d)The Council of Ministers is responsible to the Lok Sabha
Answer- (d)

Q 67.H1N1 virus is often mentioned in the news in the context of which one of the following diseases?
(a)AIDS
(b) Bird Frill
(c)Dengue
(d) swine flu
Answer- (d)

Q 68.With reference to bio-toilets used by Indian Railways, consider the following statements:

  1. In bio-toilets the decomposition of waste is initiated by fungal inoculum.
  2. The end products of this decomposition are only ammonia and water vapor, which are released into the atmosphere.
    Which of the above statements is/are correct?
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (d)

Q 69.The problem of international liquidity is related to the unavailability of which of the following?
(a) Goods and services
(b)Gold and silver
(c) Dollar and other hard currencies
(d)Exportable surplus
Answer- (c)

Q 70.Consider the following statements with reference to ‘fuel cells’ in which hydrogen rich fuel and oxygen are used to generate electricity:
1.If pure hydrogen is used as fuel, fuel cells emit heat and water as by-products.
2.Fuel cells can be used to supply electricity to buildings, but not for small devices like laptop computers.
3.Fuel cells produce electricity in the form of alternating current (AC).
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)

Q 71.Kalamkari painting refers to
(a) Hand painting on cotton cloth in South India
(b) Hand painting on bamboo handicrafts in North-East India
(c) Block painting on woolen cloth in the western Himalayan region of India.
(d) Hand painting on decorative silk cloth in north-western India
Answer- (a)

Q 72.Which one of the following best describes the main objective of the ‘Seed Village Concept’?
(a) Encouraging farmers to use seeds from their own farms and discouraging them from purchasing seeds from others
(b) To engage in training the farmers for quality seed production and through them to provide quality seeds to others at appropriate time and at affordable cost.
(c) Earmarking some villages exclusively for the production of certified seeds.
(d) To identify entrepreneurs in villages and provide them technology and finance to establish seed companies.
Answer- (b)

Q 73.There has been a continuous deficit budget every year. Which of the following actions will be taken by the government to reduce the deficit?

What/actions can/are taken?

  1. Reduction in revenue expenditure
    2.Starting new welfare schemes
    3.Rationalization of subsidies
    4.Expanding the industry
    (a) 1 and 3 only
    (b) Only 2 and 3
    (c) Only 1
    (d)1, 2, 3 and 4
    Answer- (a)

Q 74.Which of the following has been given the status of ‘Geographical Information’?
1.Banarasi Zari and Sarees
2.Rajasthani Dal-Bati-Churma
3.Tirupati Laddu
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)

Q 75.With reference to Indian Renewable Energy Development Agency Limited (IREDA), which of the following statements is/are correct?
1.It is a public limited government company.
2.It is a non-banking financial company.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)

Q 76.‘Pradhanmantri Jan-Dhan Yojana’ has been started for which of the following?
(a) To provide housing loans to poor people at relatively low interest rates.
(b) To encourage self-help groups of women in backward areas.
(c) To encourage financial inclusion in the country.
(d) To provide financial assistance to marginalized communities.
Answer- (c)

Q 77.With reference to the Fourteenth Finance Commission, which of the following statements is/are correct?
1.It has increased the share given to the states in the central divisible pool from 32 percent to 42 percent.
2.It has made recommendations related to sector-specific grants.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)

Q 78.The ‘Fortaleza Declaration’ which came in the news recently is related to which of the following matters?
(a)ASEAN
(b)BRICS
(c)OECD
(d) WTO
Answer- (b)

Q 79.What does the decrease in the ratio of tax to GDP of a country indicate?

  1. Slowing of economic growth rate
    2.Less equitable distribution of national income
    Select the correct answer using the code given below.
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (a)

Q 80. Cyclones do not occur in tropical latitudes, in the southern Atlantic and south-eastern Pacific regions. What is the reason for this?
(a) Temperature of sea surfaces is low
(b) Inter tropical convergence zone occurs rarely
(c) Coriolis force is very weak
(d)Land is not present in those areas
Answer- (b)

Q 81.Which one of the following pairs of states of India indicates the easternmost and westernmost states?
(a)Assam and Rajasthan
(b)Arunachal Pradesh and Rajasthan
(c)Assam and Gujarat
(d)Arunachal Pradesh and Gujarat
Answer- (d)

Q 82.Consider the following statements regarding the Directive Principles of State Policy:
1.These elements explain the socio-economic democracy of the country.
2.The provisions contained in these elements are not enforceable by any court.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)

Q 83.Which of the following has been given the most importance in the ‘Index of Eight Core Industries’?
(a)Coal production
(b) Electricity production
(c) Fertilizer production
(d)Steel production
Answer- (b)

Q 84.Which one of the following National Parks is unique in that it promotes rich biodiversity due to being a swamp with floating vegetation?
(a)Bhitarkanika National Park
(b)Keibul Lamjao National Park
(c) Keoladeo Ghana National Park
(d)Sultanpur National Park
Answer- (b)

Q 85.Which of the following statements is/are correct about National Innovation Foundation – India (NIF)?

  1. NIF is an autonomous institution of the Department of Science and Technology under the Central Government.
    2.NIF is an initiative to strengthen cutting-edge scientific research in India’s premier scientific institutions in collaboration with highly advanced foreign scientific institutions.
    Give the correct answer using the code given below.
    (a)Only 1
    (b) Only 2
    (c)Both 1 and 2
    (d)Neither 1 nor 2
    Answer- (a)

Q 86.What can be the effect of excessive/inappropriate use of nitrogenous fertilizers in agriculture?

  1. Nitrogen fixing microorganisms can proliferate in the soil.
  2. There may be an increase in the acidity of the soil.
    3.Leaching of nitrate may occur in groundwater.
    Select the correct answer using the code given below.
    (a) 1 and 3 only
    (b) Only 2
    (c) Only 2 and 3
    (d)1, 2 and 3
    Answer- (c)

Q 87.International Union for Conservation of Nature and Natural Resources (IUCN) and Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna Which of the following statements is/are correct regarding CITES?
1.IUCN is a part of the United Nations (UN) and CITES is a non-governmental organization

There is a national agreement.
2.IUCN runs thousands of field projects around the world to better manage the natural environment.
3.CITES is legally binding on the states that have joined it, but the convention does not replace national statutes.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)

Q 88.Who among the following approves the Fair and Remunerative Price (FRP) of sugarcane?
(a)Cabinet Committee on Economic Affairs
(b) Agricultural Costs and Prices Commission
(c)Directorate of Marketing and Inspection of the Ministry of Agriculture
(d) Agricultural Product Marketing Committee
Answer- (a)

Q 89.What explains the eastward flow of equatorial counter-current?
(a) Rotation of the Earth on its axis
(b) Convergence of two equatorial currents
(c) Difference in salinity of water
(d) Presence of the Pacific Belt near the Equator.
Answer- (b)

Q 90.Consider the following pairs: Place of pilgrimage
1.Srisailam: Nallamalla Hills
2.Omkareshwar: Satmala Hills
3.Pushkar: Mahadev Hills
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)

Q 91.With reference to Rowlatt Satyagraha, which of the following statements is/are correct?
1.The Rowlatt Act was based on the recommendation of the ‘Sedition Committee’.
2.In the Rowlatt Satyagraha, Gandhiji tried to use the Home Rule League.
3.The protests against the arrival of the Simon Commission took place simultaneously with the Rowlatt Satyagraha.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)

Q 92.Which of the following was repeatedly mentioned in the news recently for the Ebola virus outbreak?
(a)Syria and Jordan
(b) Guinea, Sierra Leone and Liberia
(c) Philippines and Papua New Guinea
(d)Jamaica, Haiti and Suriname
Answer- (b)

Q 93.With reference to ‘fly ash’ obtained from power plants using coal as fuel,
Which of the following statements is/are correct?
1.Fly ash can be used in the production of bricks for building construction.
2.Fly ash can be used as a replacement for some of the portland cement content of concrete.
3.Fly ash is made only of silicon dioxide and calcium oxide and does not contain any toxic elements.
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)Only 3
Answer- (a)

Q 94.Which of the following statements is/are correct regarding the mammal ‘Dugong’ found in India?
1.It is a herbivorous marine animal.
2.It is found along the entire coastline of India.
3.It has been given legal protection under Schedule I of the Wild Grass (Conservation) Act, 1972.
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)Only 3
Answer- (c)

Q 95.Who among the following was/were an economic critic of colonialism in India?
1.Dadabhai Nauraji
2.G. Subramaniam Iyer
3.R. C. Dutt
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)

Q 96.Who among the following releases the ‘Global Economic Prospects’ report periodically?
(a)Asia Development Bank
(b)Europe Reconstruction and Development Bank (European Bank for Reconstruction and Development)
(c)U. S. Federal Reserve Bank
(d)World Bank
Answer- (d)

Q 97.When the Reserve Bank of India reduces the statutory liquidity ratio by 50 basis points, which of the following is likely to happen?
(a)India’s GDP growth rate will increase strongly
(b) Foreign institutional investors will bring more capital into our country
(c) Scheduled commercial banks can reduce their lending rates.
(d) This can lead to a severe reduction in the liquidity of the banking system.
Answer- (c)

Q 98.With reference to the use of nanotechnology in the health sector, which of the following statements is/are correct?
1.Targeted drug delivery has been made possible through nanotechnology.
2.Nanotechnology can make a major contribution in gene therapy.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)

Q 99.Under what is the market of agricultural products regulated in India?
(a)Essential Commodities Act, 1955
(b) Agricultural Produce Marketing Committee Act enacted by the states
(c) Agricultural Produce (Grading and Marking) Act, 1937
(d) Food Products Order, 1956 and Meat and Food Products Order, 1973
Answer- (b)

Q 100. Which one of the following is the national aquatic animal of India?
(a) Salt water crocodile
(b) Olive Ridley Turtle (Koorm)
(c) Ganges dolphin
(d) crocodile
Answer- (c)

Leave a Comment