1.भारत के इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखत युग्मों पर विचार कीजिएः
शब्द विवरण
1. एरिपत्ति : भूमि, जिससे मिलने वाला
राजस्व से ग्राम जलाशय के
रखाव-रखाव के लिए
निर्धारित कर दिया जाता था।
2. तनियूर : एक अकेले ब्राह्मण अथवा
एक ब्राह्मण-समूह को दान
में दिए गए ग्राम
3. घटिका : प्रायः मंदिरों के साथ संबद्ध
विद्यालय
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)2 और 3
(d)1 और 3
उत्तर : (d)
2.सम्राट अशोक के राजादेशों का सबसे पहले विकूटन (डिसाइफर) किसने किया था?
(a)जॉर्ज बुहर
(b)जेम्स प्रिंसेप
(c)मैक्स मुलर
(d)विलियम जोन्स
उत्तर :(b)
3.मध्यकालीन भारत के आर्थिक इतिहास के संदर्भ में शब्द ‘अरघट्टा (Araghatta), किसे निरूपित करता है?
(a)बंधुआ मजदूर
(b)सैन्य अधिकारियों को दिए भूमि अनुदान
(c)भूमि की सिंचाई के लिए प्रयुक्त जलचक्र (वाटर-ब्हील)
(d)कृषि भूमि में बदली गई बंजर भूमि
उत्तर : (c)
4.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में इतिवृत्तों, राजवंशीय इतिहासों तथा वीरगाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में से किसका व्यवसाय था?
(a)श्रमण
(b)परिव्राजक
(c)अग्रहारिक
(d)मागध
उत्तर : (d)
5.भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे सामान्यतः कौन थे?
(a)कृषक
(b)योद्धा
(c)बुनकर
(d)व्यापारी
उत्तर : (d)
6.विजयनगर के शासक कृष्णादेव की काराधान व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भूमि की गुणवत्ता के आधार पर भू-सजस्व की दर नियत होती थी।
2.कारखानों के निजी स्वामी एक औद्योगिक कर देते थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
7.सत्य शोधक समाज ने संगठित किया
(a)बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन
(b)गुजरात में मंदिर-प्रवेश का एक आंदोलन
(c)महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन
(d)पंजाब में एक किसान आंदोलन
उत्तर : (c)
8.मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे संबंधित थे?
(a)सामाजिक सुधार
(b)शैक्षिक सुधार
(c)पुलिस प्रशासन में सुधार
(d)सांविधानिक सुधार
उत्तर : (d)
9.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.कलकत्ता यूनिटेरियन कमिटी (Calcutta Unitarian Committee)
2.टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेसेशन (Tabernacle fo New Dispensation)
3.इंडियन रिफॉर्म असोसिएशन (Indian Reform Association) केशब चन्द्र सेन का संबंध
उपर्युक्त में से किसकी/ किनकी स्थापना से है?
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
10.वर्ष 1907 में सूरत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन का मुख्य कारण क्या था?
(a)लॉर्ड मिन्टो द्वारा भारतीय राजनीति में साम्प्रदायिकता का प्रवेश कराना
(b)अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
(c)मुस्लिम लीग का स्थापना
(d)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविंद घोष की असमर्थता
उत्तर :(b)
11.सर स्टैफर्ड क्रिप्स की योजना में यह परिकल्पना थी कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
(a)भारत को पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की जानी चाहिए।
(b)स्वतंत्रता प्रदान करने के पहले भारत को दो भागों में विभाजित कर देना चाहिए।
(c)भारत को इस शर्त के साथ गणतंत्र बना देना चाहिए कि वह राष्ट्रमंडल में शामिल होगा
(d)भारत को डोमिनियम स्टेटस दे देना चाहिए।
उत्तर : (d)
12.‘स्वदेशी’ और ‘बहिष्कार’ पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे?
(a)बंगाल विभाजन के विरूद्ध आंदोलन
(b)होम रूल आंदोलन
(c)असहयोग आंदोलन
(d)साइमन कमीशन की भारत यात्र
उत्तर :(a)
कला एवं संस्कृति
13.भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.बोधिसत्व, बौद्धमत के हीनयान सम्प्रदाय की केंद्रीय संकल्पना है।
2.बोधिसत्त्व अपने प्रबोध के मार्ग पर बढ़ता हुआ करूणामय है।
3.बोधिसत्त्व समस्त सचेतन प्राणियों को उनके प्रबोध के मार्ग पर चलने में सहायता करने के लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलम्बित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
14.प्राचीन भारत की निम्नलिखित पुस्तकों में से किस एक में शुंग राजवंश के संस्थापक के पुत्र की प्रेम कहानी है?
(a)स्वप्नवासवदत्ता
(b)मालविकग्निमित्र
(c)मेघदूत
(d)रत्नावली
उत्तर :(b)
15.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में इतिवृत्तों, राजवंशीय इतिहास तथा वीरगाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में से किस का व्यवसाय था?
(a)श्रमण
(b)मरिव्राजक
(c)अग्रहारिक
(d)मागध
उत्तर : (d)
16.अजंता और महाबलीपुरम के रूप में ज्ञात दो ऐतिहासिक स्थनाों में कौन-सी बात/बातें समान है/हैं?
1.दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे।
2.दोनों का एक ही धार्मिक सम्प्रदाय से संबंध है।
3.दोनों में शिलाकृत स्मारक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर :(b)
भूगोल
17.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः समाचारों में कभी-कभीकिसके मामले में उलिखित समुदाय
1.कुर्द :बांग्लादेश
2.मधेसी :नेपाल
3.रोहिंग्या :म्यांमार
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर : (c)
18.भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से ‘ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल’ के अपने प्राकृतिक आवास में पाए जाने की सबसे अधिक सम्भावना कहां है?
(a)उत्तर पश्चिमी भारत के रेतीले मरूस्थल
(b)जम्मू-कश्मीर के उच्चतर हिमालय क्षेत्र
(c)पश्चिमी गुजरात के लवण कच्छ क्षेत्र
(d)पश्चिमी घाट
उत्तर : (d)
19.समाचारों में कभी-कभी दिखाई देने वाले ‘रेड सैंडर्स के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह दक्षिण भारत के एक भाग में पाई जाने वाली एक वृक्ष जाति है।
2.यह दक्षिण भारत के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों के अति महत्त्वपूर्ण वृक्षों में से एक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
20.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः प्रसिद्ध स्थानक्षेत्र
1.बोधगया :बघेलखण्ड
2.खजुराहो :बुन्देलखण्ड
3.शिरडी :विदर्भ
4.नासिक :मालवा
5.तिरूपति :रायलसीमा
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित हैं?
(a)1, 2 और 4
(b)2, 3, 4 और 5
(c)केवल 2 और 5
(d)1, 3, 4 और 5
उत्तर : (c)
21.निम्नलिखित में से कौन-सी, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है/नदियां हैं?
1.दिबांग
2.कर्मेग
3.लोहित
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (d)
22.भारत में पाई जाने वाली नस्ल, ‘खराई ऊंट’ के बारे में अनूठा क्या है/हैं?
1.यह समुद्र-जल में तीन किलोमीटर तक तैरने में सक्षम है।
2.यह मैन्ग्रोव (Mangroves) की चराई पर जीता है।
3.यह जंगली होता है और पालतू नहीं बनाया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(a)
23.हाल ही में हमारे वैज्ञानिकों ने केले के पौधे की एक नई और भिन्न जाति की खोज की है जिसकी ऊंचाई लगभग 11 मीटर तक जाती है और उसके फल का गूदा नारंगी रंग का है। यह भारत के किस भाग में खोजी गई है?
(a)अंडमान द्वीप
(b)अन्नमलई वन
(c)मैकल पहाड़ियां
(d)पूर्वाेत्तर उष्णकटिबंधीय वर्षाधन
उत्तर :(a)
24.निम्नलिखित में से कौन-सा/से द्रप्स (ड्रिप) सिंचाई पद्धति के प्रयोग का/के लाभ है/हैं?
1.खर-पतवार में कमी
2.मृदा लवणता में कमी
3.मृदा अपरदन में कमी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)उपर्युक्त में से कोई भी ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ नहीं है
उत्तर : (c)
पर्यावरण एंव पारिस्थितिकी
25.‘परितंत्र एवं जैव विविधता का अर्थतंत्र (The Economics fo Ecosystems and Biodiversity (TEEB] नामक पहले के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह एक पहल है, जिसकी मेजबानी UNEP, IMF एवं विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) करते हैं।
2.यह एक विश्वव्यापी पहल है, जो जैव विविधता के आर्थिक लाभों के प्रति ध्यान आकर्षित करने पर केंद्रित है।
3.यह ऐसा उपागम प्रस्तुत करता है, जो परितंत्रों और जैव विविधता के मूल्य की पहचान, निदर्शन और अभिग्रहण में निर्णयकर्ताओं की सहायता कर सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
26.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
UN-REDD+ प्रोग्राम की समुचित अभिकल्पना और प्रभावी कार्यान्वयन महत्त्वपूर्ण रूप से योगदान दे सकते हैं
1.जैव विविधता का संरक्षण करने में
2.वन्य पारिस्थितिकी की समुत्थानशीलता में
3.गरीबी कम करने में
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (d)
27.‘ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (Greenhouse Gas Protocol)’ क्या है?
(a)यह सरकार एंव व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण साधन है।
(b)यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र-अनुकूली प्रौद्योगिकी को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।
(c)यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतःसरकारी समझौता है
(d)यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD+ पहलों में से एक है
उत्तर :(a)
28.समाचारों में कभी-कभी दिखने वाले ‘एर्जेडा 21 (Agenda 21) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह धारणाीय विकास के लिए एक वैश्विक कार्य-योजना है।
2.2002 में जोहानसबर्ग में हुए धारणीय विकास पर विश्व सम्मेलन (World Summit on Sustainable Development) में इसकी उत्पत्ति हुई।
उपयुर्क्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
29.कभी-कभी समाचारों में आने वाली ‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ और ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है
(a)सांविधानिक सुधारों से
(b)गंगा कार्य-योजना (गंगा ऐक्शन प्लान) से
(c)नदियों को जोड़ने से
(d)पश्चिमी घाटों के सरंक्षण से
उत्तर : (d)
30.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) को 2015 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रारम्भ किया गया था।
2.इस गठबंधन में राष्ट्र के सभी सदस्य देश सम्मिलित हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
31.हमारे देश के शहरों में वायु गुणता सूचकांक (AIR Quality Index) का परिकलन करने में साधारणतया निम्नलिखित वायुमंडलीय गैसों में से किनको विचार में लिया जाता है?
1.कार्बन डाइ ऑक्साइड
2.कार्बन मोनोक्साइड
3.नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड
4.सल्फर डाइ ऑक्साइड
5.मेथैन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 2, 3 और 4
(c)केवल 1, 4 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर :(b)
32.वर्ष 2015 में पेरिस में UNFCCC बैठक में हुए समझौते के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.इस समझौते पर UN के सभी सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किए और और यह वर्ष 2017 से लागू होगा।
2.यह समझौता ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को सीमित करने का लक्ष्य रखता है जिससे इस सदी के अंत तक औसत वैश्विक तापमान की वृद्धि उद्योग-पूर्व स्तर (pre-industrial levels) से 20C या कोशिश करें कि 1.50C से भी अधिक न होने पाए।
3.विकसित देशों ने वैश्विक तापन में अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी को स्वीकार और जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विकासशील परिवर्तन का सामना करने के लिए विकासशील देशों की सहायता के लिए 2020 से प्रतिवर्ष 1000 अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
33.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.धारणीय विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals) पहली बार 1972 में एक वैश्विक विचार मंडल (थिंक टैंक) ने, जिसे क्लाब ऑफ रोम कहा जाता था प्रस्तावित किया था।
2.धारणी विकास लक्ष्य 2030 तक प्राप्त किये जाने हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(b)
34.‘अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान (Intended Nationally Determined Contributions), पद को कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में देखा जाता है?
(a)युद्ध-प्रभावित मध्य-पूर्व के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए यूरोपीय देशों द्वारा दिए गए वचन
(b)जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्य-योजना
(c)एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक) की स्थापना करने मंर सदस्य राष्ट्रों द्वारा किया गया पूंजी योगदान
(d)धारणीय विकास लक्ष्यों के बारे में विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्य-योजना
उत्तर :(b)
35.‘मरूस्थलीकरण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (United Nations Convention to Combat Desertification), का/के क्या महत्त्व है/हैं?
1.इसका उद्देश्य नवप्रवर्तनकारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं समर्थक अंतर्राष्ट्रीय भागीदारियों के माध्यम से प्रभावकारी कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है।
2.यह विशेष/विशिष्ट रूप से दक्षिणी एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रों पर केंद्रित होता है तथा इसका सचिवालय इन क्षेत्रों को वित्तीय संसाधनों के बड़े हिस्से का नियतन सुलभ कराता है।
3.यह मरूस्थलीकरण को रोकने में स्थानीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु ऊर्ध्वगामी उपागम (बॉटम-अप अप्रोच) के लिए प्रतिबद्ध है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
36.‘रासायनिक आयुध निषेध संगठन (Organçation for the Prohinition fo Chemical Weapons (OPCW), के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह यूरोपीय संघ का एक संगठन है जिसका NATO तथा WHO से कार्यकारी संबंध है।
2.यह नए शस्त्रों के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए रासायनिक उद्योग का अनुवीक्षण करता है।
3.यह राज्यों (पार्टियों) को रासायनिक आयुध के खतरे के विरूद्ध सहायता एवं संरक्षण प्रदान करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
37.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः कभी-कभी समाचारों
में दखे जाने वाले शब्द उनका मूल स्रोत
1.एनेक्स – I देश :कार्टाजेना प्रोटाकॉल
2.प्रमाणित उत्सर्जन : नागोया प्रोटोकॉल
कटौतियां
3.स्वच्छ विकास :क्योटो प्रोटोकॉल
क्रिया विधि
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
भारतीय राजव्यवस्था
38.राष्ट्र हित में भारत की संसद राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प
(a)लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
(b)लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई से पारित कर लिया जाए
(c)राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
(d)राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए।
उत्तर : (d)
39.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.किसी भी व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु 25 वर्ष है।
2.पंचायत के समयपूर्व भंग होने के पश्चात् पुनर्गठित पंचातय केवल अवशिष्ट समय के लिए ही जारी रहती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(b)
40.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.लोक सभा में लम्बित कोई विधेयक उसके सत्रवसान पर व्यपगत (लैप्स) हो जाता है।
2.राज्य सभा में लम्बित कोई विधेयक, जिसे लोक सभा ने पारित नहीं किया है, लोक सभा के विघटन पर व्यपगत नहीं होगा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(b)
41.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.किसी राज्य में मुख्य सचिव को उस राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2.राज्य में मुख्य सचिव का नियत कार्यकाल होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (d)
42.‘ग्राम न्यायालय अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.इस अधिनियम के अनुसार ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है, आपराधिक मामलों की नहीं।
2.यह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादी को मध्यस्थ/सुलहकर्ता के रूप में स्वीकार करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(b)
भारतीय अर्थव्यवस्था
43.वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद् (Financial Stability and Development Council) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह नीति (NITI) आयोग का एक अंग है।
2.संघ का वित्त मंत्री इसका प्रमुख होता है।
3.यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक (मैक्रो-प्रूर्डेशियल) पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण (मॉनिटरिंग) करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
44.समाचारों में कभी-कभी देखे जाने वाले ‘आधार क्षय एवं लाभ स्थनान्तरण (Base Erosion and Profit Shifting) ’ पद का क्या संदर्भ है?
(a)संसाधन-सम्पत्र किन्तु पिछड़े क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा खनन कार्य
(b)बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा किए जाने वाले कर-अपवचन पर प्रतिबंध लगाना।
(c)बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा किसी राष्ट्र के आनुवंशिक संसाधनों का दोहन
(d)विकास परियोजनाओं की योजना एंव कार्यान्वयन में पर्यावरणीय लागतों के विचारों का अभाव
उत्तर :(b)
45.कभी-कभी समाचारों में आने वालों ‘बिटकॉइन्स (Bitcoins) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.बिटकॉइन्स की खोज-खबर देशों के केंद्रीय बैंको द्वारा रखी जाती है।
2.बिटकॉइन के पते वाला कोई भी व्यक्ति, बिटकॉइन के पते वाले किसी अन्य व्यक्ति को बिटकॉइन्स भेज सकता है या उससे प्राप्त कर सकता है।
3.ऑनलाइन अदायगी, दोनों तरफ में से किसी भी तरफ की पहचान जाने बिना, की जा सकती है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
46.सरकार की सम्प्रभु स्वर्ण बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) एवं स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (Gold Monetization Scheme) का/के उद्देश्य क्या है/हैं?
1.भारतीय गृहस्थों के पास निष्क्रिय पड़े स्वर्ण को अर्थव्यवस्था में लाना।
2.स्वर्ण एवं आभूषण के क्षेत्र एफ.डी. आई. (FDI) को प्रोत्साहित करना
3.स्वर्ण-आयात पर भारत की निर्भरता में कमी लाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
47.साल-दर-साल लगातार घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई/कार्रवाइयां की जा सकती है/हैं?
1.राजस्व व्यय को घटाना
2.नवीन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारम्भ करना
3.सहायिकी (सब्सिडी) को युक्तिसंगत बनाना
4.आयात-शुल्क को कम करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर : (c)
48.भारत में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ‘भुगतान बैकों (Payment Banks)’ की स्थापना की जा रही है। इस दृष्टि से निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.जिन मोबाइल टेलीफोन कंपनियों और सुपर बाजार श्रंृखलाओं का स्वामित्व एंव नियंत्रण भारतीय व्यक्तियों के पास है, वे भुगतान बैकों के प्रवर्तक होने के योग्य हैं।
2.भुगतान बैंक क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड दोनों जारी कर सकते हैं।
3.भुगतान बैंक ट्टण देने के कार्यकलाप नहीं कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
49.कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले ‘आई.एफ.सी. मसाला ब्रॉन्ड (IFC Msaala Bonds) ’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (इंटरनैशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन), जो इन बॉन्डों को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है।
2.ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड (Rupee denominated bonds) हैं और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीय के स्रोत हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
50.निम्नलिखित में से किसको/किनको भारत सरकार के पूंजी बजट में शामिल किया जाता है?
1.सड़को, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसंत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2.विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3.राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (d)
51.निम्नलिखित में से कौन-सा, कभी-कभी समाचारो में दिखने वाले पद ‘आयात आवरण (इम्पोर्ट कवर)’ का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(a)यह किसी देश के आयात मूल्य एवं सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात को बताता है।
(b)यह किसी देश के एक वर्ष में आयात के कुल मूल्य को बताता है।
(c)यह दो देशों के बीच निर्यात एवं आयता के मूल्यों के अनुपात को बताता है
(d)यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जाता सकता है।
उत्तर : (d)
52.‘कोर बैंकिंग समाधान (Core Banking Solution) ’ पद कभी-कभी समाचारों में देखा जाता है।
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से इस पद का सही वर्णन करता है/करते हैं?
1.यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है चाहे उन्हाने खाता कही भी खोल रखा हो।
2.यह व्यावसायिक बैंकों पर कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से RBI को नियंत्रण बढ़ाने का एक प्रयास है।
3.यह एक विस्तृत प्रक्रिया है जिसके द्वारा विशाल अनर्जक (नॉन-परफॉर्मिग) परिसम्पत्ति वाले बैंक का अधिग्रहण दूसरे बैंक द्वारा कर लिया जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(a)
53.RBI द्वारा घोषित कोषों की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (Marginal Cost of Funds bsaed Lending Rate (MCLR), का/के उद्देश्य क्या है/हैं?
1.ये दिशानिर्देश उधारों की ब्याज दरें निर्धारित करने हेतु बैंकों द्वारा अपनाई गई विधि में पारदर्शिता बढ़ाने में मदद करते हैं।
2.ये दिशनिर्देश बैंक साख की उपलब्धता ऐसी ब्याज दर्रो पर सुनिश्चित करने में मदद करते हैं जो ऋण वाले एवं बैंक दोनों के लिए न्यायसंगत हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
समान्य विज्ञान
54.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? विषाणु संक्रमित कर सकते हैं
1.जीवाणुओं को
2.कवकों को
3.पादपों को
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (d)
55.भारत ‘अंतर्राष्ट्रीय ताप-नाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (International Thermonuclear Experimental Reactor), का एक महत्त्वपूर्ण सदस्य है। यदि यह प्रयोग सफल हो जाता है, तो भारत का तात्कालीन लाभ क्या है?
(a)यह विद्युत उत्पादन के लिए यूरेनियम की जगह थोरियम प्रयुक्त कर सकता है
(b)यह उपग्रह मार्गनिर्देश (सैटेलाइट नैविगेशन) में एक वैश्विक भूमिका प्राप्त कर सकता है।
(c)यह विद्युत् उत्पादन में अपने विखडन (फिशन) रिएक्टरों की दक्षता में तेजी से सुधार ला सकता है
(d)यह विद्युत् उत्पादन के लिए संलयन (फ्यूजन) रिएक्टरों का निर्माण कर सकता है।
उत्तर : (d)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
56.भारत द्वारा प्रमोचित खगोलीय वेधशाला, ‘ऐस्ट्रोसैट (Astrosat)’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं?
1.USA और रूस के अलावा केवल भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने अंतरिक्ष में उसी प्रकार की वेधशाला प्रमोचित की है।
2.ऐस्ट्रोसैट 2000 किलोग्राम का एक उपग्रह है, जो पृथ्वी की सतह के ऊपर 1650 किलोमीटर पर एक कक्षा में स्थापित है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (d)
57.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः ISRO द्वारा प्रमोचित मंगलयान
1.को मार्स ऑर्बिटर मिशन भी कहा जाता है
2.ने भारत को, USA के बाद, मंगल के चारों ओर अंतरिक्ष यान को चक्रमण कराने वाला दूसरा देश बना दिया है।
3.ने भारत को एकमात्र ऐसा देश बना दिया है, जिसने अपने अंतरिक्ष यान को मंगल के चारों ओर चक्रमण कराने में पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर ली। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
58.हाल ही में समाचारों में आने वाले ‘LiFi’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह उच्च गति डेटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त करता है।
2.यह एक बेतार प्रौद्योगिकी है और ‘WiFi’ से कई गुना तीव्रतर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
59.भारत सरकार कृषि में ‘नीम-आलेपित यूरिया (Neem-coated Urea)’ के उपयोग को क्यों प्रोत्साहित करती है?
(a)मृदा में नीम तेल के निर्मुक्त होने से मृदा सूक्ष्मजीवों द्वारा नाइट्रोजन यौगिकीकरण बढ़ता है
(b)नीम लेप, मृदा में यूरिया के घुलने की दर को धीमा कर देता है
(c)नाइट्रस ऑक्साइड, जो कि एक ग्रीनहाउस गैस है, फसल वाले खेतों में वायुमंडल में बिलकुल भी विमुक्त नहीं होती है।
(d)विशेष फसलों के लिए यह एक अपतृणनाशी (वीडिसाइड) और एक उर्वरक का संयोजन है
उत्तर :(b)
60.जैव सूचना-विज्ञान (Bio-informatics) में घटनाक्रमों/ गतिविधि के संदर्भ में समाचारों में कभी-कभी दिखने वाला पद ‘ट्रांसक्रिप्टोम (Transcriptome), किसे निर्दिष्ट करता है?
(a)जीनोम संपादन (जीनोम एडिटिंग) में प्रयुक्त एंजाइमों की एक श्रेणी
(b)किसी जीव द्वारा अभिव्यक्त mRNA अणुओं की पूर्ण श्रृंखला
(c)जीन अभिव्यक्ति की क्रियाविधि का वर्णन
(d)कोशिकाओं में होने वाली आनुवंशिक उत्परिवर्तनों की एक क्रियाविधि
उत्तर :(b)
61.कभी-कभी समाचारों में ‘नेट मीटरिंग (Net metering)’ निम्नलिखित में से किसको प्रोत्साहित करने में संदर्भ में देखा जाता है?
(a)परिवारों/उपभोक्तओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग
(b)घरों के रसोईघरों में पाइप्ड नैचरल गैस का उपयोग
(c)मोटरगाड़ियों में CNG किट लगवाना
(d)शहरी घरों में पानी के मीटर लगवाना
उत्तर :(a)
62.INS अस्त्रारिणी’ का जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ था, निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम वर्णन है?
(a)उभयचर युद्धपोत
(b)नाभिकीय शक्ति-चालित पनडुब्बी
(c)टॉरपीडो प्रमोचन और पुनर्प्राप्ति (recovery) जलयान
(d)नाभिकीय शक्ति-चालित विमान-वाहक
उत्तर : (c)
63.‘ग्रीज्ड लाइट्रनिंग-10 (GL-10), जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ, क्या है?
(a)NASA द्वारा परीक्षित विद्युत विमान
(b)जापान द्वारा डिजाइन किया गया सौर शक्ति से चलने वाला दो सीटों वाला विमान
(c)चीन द्वारा लांच की गई अंतरिक्ष वेधशाला
(d)ISRO द्वारा डिजाइन किया गया पुनरोपयोगी रॉकेट
उत्तर :(a)
सामान्य ज्ञान(CURRENT)
64.’Doctors Without Border (Medecins Sans Frontieres), जो प्रायः समाचारों में अाया है, है
(a)विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक प्रभाग
(b)एक गैर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन
(c)यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित एक अंतःसरकारी एजेंसी
(d)संयुक्त राष्ट की एक विशिष्ट एजेंसी
उत्तर :(b)
65.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.न्यू डेक्लपमेंट बैंक की स्थापना ए.पी.ई.सी. (APEC) द्वारा की गई है।
2.न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय शंघाई में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(b)
66.निम्नलिखित में से कौन ‘खाड़ी सहयोग परिषद् (गल्फ कोऑपरेशन काउन्सिल)’ का सदस्य नहीं है?
(a)ईरान
(b)सऊदी अरब
(c)ओमान
(d)कुवैत
उत्तर :(a)
67.कभी-कभी समाचारों में आने वाले ‘बेल्ट ऐन्ड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative)’ किसके मामलों के संदर्भ में आता है?
(a)अफ्रीकी संघ (
b)ब्राजील
(c)यूरोपीय संघ
(d)चीन
उत्तर : (d)
68.भारत के निम्नलिखित क्षेत्राेें में से किसमें/किनमें शेल गैस के संसाधन पाए जाते हैं?
1.कैम्बे बेसिन
2.कावेरी बेसिन
3.कृष्णा-गोदावरी बेसिन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (d)
69.‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Global Financial Stability Report) किसके द्वारा तैयार की जाती है?
(a)यूरोपीय केंद्रीय बैंक
(b)अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c)अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
(d)आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (Organçation for Economic Cooperation and Development)
उत्तर :(b)
70.‘रीजनल कॉम्प्रिहेन्सिव इकॉनॉमिक पार्टनरशिप (Regional Comprehensive Ecomomic Partnership), पद प्रायः समाचारों में देशों के एक समूह के मामलों के संदर्भ में आता है। देशों के उस समूह को क्या कहा जाता है?
(a)G 20
(b)ASEAN
(c)SCO
(d)SAARC
उत्तर :(b)
71.निम्नलिखित में से किसमें आप उर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau fo Energy efficiency) का स्टार लेबल पाते हैं?
1.छत के (सीलिंग) पंखे
2.विद्युत् गीजर
3.नलिकारूप प्रतिदीप्ति (टयूबुलर फ्लूओरेसेंट) लैंप
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (d)
72.समाचारों में कभी-कभी देखे जाने वाले ‘आधार क्षय एवं लाभ स्थनान्तरण (Base Erosion and Profit Shifting)’ पद का क्या संदर्भ है?
(a)संसाधन-सम्पत्र किन्तु पिछड़े क्षेत्राेें में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा खनन कार्य
(b)बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा किए जाने वाले कर-अपवचन पर प्रतिबंध लगाना।
(c)बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा किसी राष्ट्र के आनुवंश्कि संसाधनों का दोहन
(d)विकास परियोजनाओं की योजना एंव कार्यान्वयन में पर्यावरणीय लागतों के विचारों का अभाव
उत्तर :(b)
73.हाल ही में, हमारे देश में पहली बार, निम्नलिखित राज्यों में से किसने एक विशेष तितली को ‘राज्य तितली’ के रूप में घोषित किया है?
(a)अरूणाचल प्रदेश
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)कर्नाटक
(d)महाराष्ट्र
उत्तर : (d)
74.हाल ही में बना द मैन हू न्यू इनफिनिटि (The Man who knew Infinity) शीर्षक वाला चलचित्र किसके जीवनचरित पर आधारित है?
(a)एस. रामानुजन
(b)एस.चंद्रशेखर
(c)एस.एन.बोस
(d)सी.वी.रमन
उत्तर :(a)
75.निम्नलिखित में से कौन-सा/से वह/वे सूचक है/हैं, जिसका /जिनका IFPRI द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index) रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है?
1.अल्प-पोषण
2.शिशु वृद्धिरोधन
3.शिशु मृत्यु-दर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)केवल 1 और 3
उत्तर : (c)
76.निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में कभी-कभी समाचारों में ‘ऐम्बर बॉक्स, ब्लू बॉक्स और ग्रीन बॉक्स’ शब्द देखने को मिलते हैं?
(a)WTO मामला
(b)SAARC मामला
(c)UNFCCC मामला
(d)FTA पर भारत- EU वार्ता
उत्तर :(a)
77.अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति (International Monetary and Financial Committee (IMDC), के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.IMFC विश्व अर्थव्यवस्था से सरोकार रखने वाले विषयों पर चर्चा करता है और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को उसके कार्य की दिशा पर सलाह देता है।
2.IMFC की बैठकों में विश्व बैंक प्रेक्षक की भांति भाग लेता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
78.FAO, पारम्परिक कृषि प्रणालियों को ‘सार्वभौम रूप से महत्त्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली (Globally Important Agricultural Heritage System (GIAHS), की हैसियत प्रदान करता है। इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य क्या है?
1.अभिनिर्धारित GIAHS के स्थानीय समुदायों को आधुनिक प्रौद्योगिकी, आधुनिक कृषि प्रणाली का प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना जिससे उनकी कृषि उत्पादकता अत्यधिक बढ़ जाए।
2.पारितंत्र-अनुकूली परम्परागत कृषि पद्धतियां और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैंडस्केप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना।
3.इस प्रकार अभिनिर्धारित GIAHS के सभी भिन्न- भिन्न कृषि उत्पादों को भौगोलिक सूचक (जिओग्राफिकल इंडिकेशन) की हैसियत प्रदान करना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
79.भारत में, पूर्व-संवेष्टि (प्रीपैकेज्ड) वस्तुओं के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा और मानक (पैकेजिंग और लेबलिंग) विनियम, 2011 के अनुसार किसी निर्माता को मुख्य लेबल पर निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना अंकित करना अनिवार्य है?
1.संघटकों की सूची, जिसमें संयोजी शमिल हैं
2.पोषण-विषयक सूचना
3.चिकित्सा व्यवसाय द्वारा दी गई किसी एलर्जी प्रतिक्रिया की संभावना के संदर्भ में संस्तुतियां, यदि कोई हैं।
4.शाकाहारी/मांसाहारी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)2, 3 और 4
(c)1, 2 और 4
(d)केवल 1 और 4
उत्तर : (c)
80.‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक (Ease fo Doing Business Index), में भारत की रैंकिंग समाचार-पत्रों में कभी-कभी दिखती है। निम्नलिखित में से किसने इस रैंकिंग की घोषणा की है?
(a)आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
(b)विश्व आर्थिक मंच
(c)विश्व बैंक
(d)विश्व व्यापार संगठन (WTO)
उत्तर : (c)
81.ट्रांस-पैसिफिक, पार्टनरशिप (Trans-Pacific Partnership) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह चीन और रूस को छोड़कर प्रशांत महासागर तटीय सभी देशों के मध्य एक समझौता है।
2.यह केवल तटवर्ती सुरक्षा के प्रयोजन से किया गया सामरिक गठबंधन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (d)
82.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन (India-Africa Summit)
1.जो 2015 में हुआ, तीसरा सम्मेलन था
2.की शुरूआत वास्तव में 1951 में जवाहरलाल नहेरू द्वारा की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(a)
83.हाल ही में भारत में प्रथम ‘राष्ट्रीय निवेश और विनिर्माण क्षेत्र (National Investment and Manfuacturing OZNE), का गठन कहां किए जाने के लिए प्रस्ताव दिया गया था?
(a)आंध्र प्रदेश
(b)गुजरात
(c)महाराष्ट्र
(d)उत्तर प्रदेश
उत्तर :(a)
84.भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन्स)’ का/के उद्देश्य क्या है/हैं?
1.खनिज-सम्पत्र जिलों में खनिज-खोज संबंधी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करना।
2.खनिज-कार्य से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना
3.राज्य सरकारों को खनिज-खोज के लिए लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत करना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(b)
85.भारत सरकार की एक पहल ‘SWAYAM’ का लक्ष्य क्या है?
(a)ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना
(b)युवा नव-प्रयासी (स्टार्ट-अप) उद्यमियों को वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराना।
(c)किशोरियों की शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य का संवर्धन करना।
(d)नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराना।
उत्तर : (d)
86.प्रधानमंत्री मुद्रा (MUDRA) योजना का लक्ष्य क्या है?
(a)लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना
(b)निर्धन कृषकों को विशेष फसलों की कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराना
(c)वृद्ध एंव निस्सहाय लोगों को पेंशन देना
(d)कौशल विकास एवं रोजगार सृजन में लगे स्वयंसेवी संगठनों का निधीयन (फंडिग) करना
उत्तर :(a)
87.‘अटल पेंशन योजना’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह एक न्यूनतम गारंटित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लक्ष्य बनाती है।
2.परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
3.अभिदाता (सब्स्क्राइबर) की मृत्यु के पश्चात जीवनसाथी को आजीवन पेशंन की समान राशि गांरटित रहती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
88.कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले डिजिलॉकर (DigiLocker) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है।
2.यह आपके ई.दस्तावजों तक आपकी पहुंच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थिति कहीं भी हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
89.हाल ही में निम्नलिखित नदियों में से किनको जोड़ने का कार्य किया गया था?
(a)कावेरी और तुंगभद्रा
(b)गोदावरी और कृष्णा
(c)महानदी और सोन
(d)नर्मदा और ताप्ती
उत्तर :(b)
90.हाल ही में निम्नलिखित राज्यों में से किसने एक लम्बे नौसंचालन चैनल द्वारा समुद्र से जोड़े जाने के लिए एक कृत्रिम अंतर्देशीय बंदरगाह क निर्माण की संभावना का पता लगाया है?
(a)आंध्र प्रदेश
(b)छत्तीसगढ़
(c)कर्नाटक
(d)राजस्थान
उत्तर : (d)
91.निम्नलिखित में से कौन-सा, सरकार की योजना ‘UDAY’ का एक प्रयोजन है?
(a)ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के क्षेत्र में नव-प्रयासी (स्टार्ट-अप) उद्यमियों को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना।
(b)2018 तक देश में हर घर में बिजली उपलब्ध कराना
(c)एक समयावधि के अंदर कोयला-आधारित शक्ति संयंत्रों के स्थान पर प्राकृतिक गैस, नाभिकीय, सौर, वायु एवं ज्वारीय शक्ति संयंत्र स्थापित करना
(d)विद्युत् वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट और पुनरूत्थान का प्रबंध करना।
उत्तर : (d)
92.हाल ही में IMF के SDR बास्केट में निम्नलिखित में से किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है?
(a)रूबल
(b)रैंड
(c)भारतीय रूपया
(d)रेनमिनबी
उत्तर : (d)
93.एक राष्ट्रीय मुहिम राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
(a)आवासहीन और निराश्रित लोगों के पुनर्वासन और उन्हें उपयुक्त जीविकोपार्जन के स्रोत प्रदान करने के लिए
(b)यौन-कर्मियों (सेक्स वर्कर्स) को उनकेे पेशें से मुक्त करने और उन्हें जीविकोपार्जन के वैकल्पिक स्रोत प्रदान करने के लिए
(c)मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वासन के लिए
(d)बंधुआ मजदूरों को उनके बंधन से मुक्त कराने और उनके पुनर्वासन के लिए
उत्तर : (c)
94.‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.इस योजना के अंतर्गत कृषकों को वर्ष के किसी भी मौसम में उनके द्वारा किसी भी फसल की खेती करने पर दो प्रतिशत की एकसमान दर से बीमा किश्त का भुगतान करना होगा।
2.यह योजना, चक्रवात एवं गैर-मौसमी वर्षा से होने वाले कटाई-उपरांत घाटे को बीमाकृत करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर :(b)
95.निम्नलिखित में से कौन-सी, ‘ राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण [National Ganga River Bsain Authority (NGRBA), की प्रमुख विशेषताएं हैं?
1.नदी बेसिन, योजना एवं प्रबंधन की इकाई है।
2.यह राष्ट्रीय स्तर पर नदी संरक्षण प्रयासों की अगुवाई करता है।
3.NGRBA का अध्यक्ष चक्रानुक्रमिक आधार पर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों में से एक होता है, जिनसे होकर गंगा बहती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर :(a)
96.‘स्टैंड अप इंडिया स्कीम (Stand Up India Scheme)’ संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.इसका प्रयोजन SC/ST एवं महिला उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
2.यह SIDBI के माध्यम से पुनर्वित्त का प्रावधान करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1, न ही 2
उत्तर : (c)
97.भारत सरकार द्वार चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ किससे संबंधित है?
(a)बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
(b)पूरे देश में स्मार्ट सिटी का निर्माण
(c)बाहरी अंतरिक्ष में पृथ्वी-सदृश ग्रहों के लिए भारत की स्वयं की खोज
(d)नई शिक्षा-नीति
उत्तर :(a)
98.निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार के ‘हरित भारत मिशन (Green India Mission), के उद्देश्य को सर्वोत्तम रूप से वर्णित करता है/करते हैं?
1.पर्यावरणीय लाभों एवं लगतों को केंद्र एवं राज्य के बजट में सम्मिलित करते हुए तद्द्वारा ‘हरित लेखाकरण (ग्रीन अकाउंर्टिग) को अमाल में लाना
2.कृषि उत्पाद के संवर्धन हेतु द्वितीय हरित क्रांति आरम्भ करना जिससे भविष्य में सभी के लिए खाद्य सुनिश्चित हो
3.वन आच्छादन की पुनर्प्राप्ति और संवर्धन करना तथा अनुकूलन (अडैप्टेशन) एवं न्यूनीकरण (मिटिगेशन) के संयुक्त उपायों से जलवायु परिवर्तन का प्रत्युत्तर देना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर : (c)
99.कभी-कभी समाचारों में दिखने वाला ‘प्रोजेक्ट लून (Project Loon), संबंधित है
(a)अपशिष्ट-प्रबंधन प्रौद्योगिकी से
(b)बेतार-संचार प्रौद्योगिकी से
(c)सौर ऊर्जा उत्पादन प्रौद्योगिकी से
(d)जल-संरक्षण प्रौद्योगिकी से
उत्तर :(b)
100.‘गहन कदन्न संवर्धन के माध्यम से पोषण सुरक्षा हेतु पहल (Initiative for Nutritional Security through Intensive Millets Promotion), के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.इस पहल का उद्देश्य उन्नत उत्पादन और कटाई-उपरांत प्रौद्योगिकियों को निदर्शित करना है, एवं समूह उपागम (क्लस्टर अप्रोच) के साथ एकीकृत रीति से मूल्य वर्धन तकनीकों को निदर्शित करना है।
2.इस योजना में निर्धन, लघु, सीमांत एवं जनजातीय किसानों की बड़ी हितधारिता (स्टेक) है।
3.इस योजना का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य वाणिज्यिक फसलों के किसानों को, पोषकों के अत्यावश्क निवेशों के और लघु सिंचाई उपकरणों के निःशुल्क किट प्रधान कर, कदन्न की खेती की ओर प्रोत्साहित करना है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर : C