UPSC Previous Year Question Papers
यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी संसाधन हैं। ये पेपर न केवल परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद करते हैं, बल्कि समय प्रबंधन और उत्तर लेखन कौशल विकसित करने में भी सहायक होते हैं। अभ्यर्थी इन पेपरों का उपयोग करके अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण विषयों की पहचान कर सकते हैं।
Q 1.लोक निधि के फलोत्पादक और आशयित प्रयोग को सुरक्षित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक-महालेखा परीक्षक (CAG) के कार्यालय का महत्त्व क्या है?
1.(CAG) संसद की ओर से राजकोष पर नियंत्रण रखता है जब भारत का राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात/वित्तीय आपात घोषित करता है।
2.(CAG) की मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर जारी किए गए प्रतिवेदनों पर लधेक लेखा समिति विचार-विमर्श करती है।
3.(CAG) के प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जाँचकर्ता एजेंसियाँ उन लोगों के विरूद्ध आरोप दाखिल कर सकती हैं, जिन्होंने-लोक निधि प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो।
4.(CAG) को ऐसी निश्चित न्यायिक शक्तियाँ प्राप्त हैं कि सरकारी कंपनियों के लेखा-परीक्षा और लेखा जाँचते समय वह कानून का उल्लंघन करने वालों पर अभियोग लगा सके।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)1, 3 और 4
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 2.‘जननी सुरक्षा’ कार्यक्रम का प्रयास है
1.संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना।
2.प्रसूति की लागत वहन करने हेतु माँ को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
3.गर्भावस्था और प्रसूति से हुई वेतन-हानि की आपूर्ति करना।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)कवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 3.भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय
(a)जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परंतु उसे छः माह के अंदर आवश्यक रूप से दोनों में से एक सदन का सदस्य हो जाना चाहिए।
(b)जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परंतु उसे छः माह के अंदर लोकसभा का सदस्य हो जाना चाहिए।
(c)संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य होना चाहिए।
(d)आवश्यक रूप से लोकसभा का सदस्य होना चाहिए।
उत्तर- (a)
UPSC CSE 2012 Question Paper With Answer
Q 4.परिसीमन आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1.परिसीमन आयोग के आदेशों को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
2.परिसीमन आयोग के आदेश जब लोकसभा अथवा राज्य विधानसभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन कथन सही है/है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 5.निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1.होटल तथा रेस्तराँ
2.मोटर परिवहन उद्योग
3.समाचार-पत्र प्रतिष्ठान
4.निजी चिकित्सा संस्थान
उपरोक्त में से किस इकाई/किन इकाइयों के कर्मचारी, ‘कर्मचारी राज्य बीमा योजना’ के अंतर्गत ‘सामाजिक सुरक्षा’ कवच प्राप्त कर सकते हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)केवल 4
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 6.भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्त्तव्य है कि वे निम्नलिखित में से किसको/किनको संसद के पटल पर रखवाए?
1.संघ वित्त आयोग की सफिारिशों को
2.लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को
3.नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को
4.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 केवल 4
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 7.लोकसभा और राज्यसभा के बीच गतिरोध की किस स्थिति/किन स्थितियों में संसद की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है?
1.साधारण विधि-निर्माण को पारित करने की स्थिति में
2.धन-विधेयक को पारित करने की स्थिति में
3.संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने की स्थिति में
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 केवल 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 8.जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDAs) भारत में-ग्रामीण निर्धनता को कम करने कैसे मदद करते हैं?
1.(DRDAs) देश के कुछ विनिर्दिष्ट पिछड़े क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के रूप में कार्य करते हैं। 2.(DRDAs) विनिर्दिष्ट क्षेत्रों में निर्धनता और कुपोषण के कारणों का वैज्ञानिक अध्ययन करते हैं और उनके समाधान के विस्तृत उपाय तैयार करते हैं।
3.(DRDAs) निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु अंतरक्षेत्रीय (इन्टर-सेक्टोरल) तथा अंतर्विभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।
4.(DRDAs) निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका प्रभावी उपयोग हो।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)3 और 4
(c)केवल 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 9.भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में से क्या है/हैं?
1.मिश्रित संस्कृति की समृद्धि विरासत की रक्षा।
2.सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा।
3.वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास।
4.वैयक्तिक और सामूहिक कार्यकलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 10.भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?
1.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते समय भारत के राष्ट्रपति को भारत के मुख्य न्यायधीश से विचार-विमर्श करना पड़ता है।
2.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को केवल भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा हटाया जा सकता है।
3.न्यायाधीशों का वेतन भारत के संचित निधि पर आरोपित होता है, जिस पर विधानमंडल को अपना मत नहीं देना होता है।
4.भारत के उच्चतम न्यायालय के अफसरों और कर्मचारियों की सभी नियुक्तियाँ सरकार द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश से विचार-विमार्श के पश्चात् ही की जाती हैं। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)1 और 3
(b)3 और 4
(c)केवल 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 11.कुछ लोगों का सोचना है कि तेजी से बढ़ रही ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के लिए भारत को थोरियम को नाभिकीय ऊर्जा के भविष्य के ईंधन के रूप में विकसित करने के लिए शोध और विकास करना चाहिए। इस संदर्भ में थोरियम, यूरेनियम की तुलना में कैसे अधिक लाभकारी है?
1.प्रकृति में यूरेनियम की तुलना में थोरियम के कहीं अधिक भंडार हैं।
2.उत्खनन-प्राप्त खनिज से मिलने वाली प्रति इकाई द्रव्यमान ऊर्जा की तुलना की जाए, तो थोरियम, प्राकृतिक यूरेनियम की तुलना में, कहीं अधिक ऊर्जा उत्पन्न करता है।
3.थोरियम, यूरेनियम की तुलना में, कम नुकसानदेह अपशिष्ट उत्पादित करता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 12.वायु में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बढ़ती हुई मात्रा से वायुमंडल का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, क्योंकि कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(a)वायु में उपस्थित जलवाष्प को अवशोषित कर उसकी ऊष्मा को संचित करती है।
(b)सौर विकिरण के पराबैंगनी-अंश को अवशेषित करती है।
(c)संपूर्ण और विकिरण के पराबैंगनी-अंश को अवशेषित करती है।
(d)सौर विकिरण के अवरक्त अंश को अवशोषित करती है।
उत्तर- (d)
Q 13.निम्नलिखित तत्व समूहों में से कौन-सा पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था?
(a)हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
(b)कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
(c)ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
(d)कार्बन, हाइड्रोजन, पौटेशियम
उत्तर- (b)
Q 14.भारत में Bt बैंगन के प्रवेशन पर लोगों के विरोध के कारण क्या हैं?
1.Bt बैंगन की रचना इसके जीनो में मृदा कवक के जीन को प्रवेश कराकर की गई है।
2.Bt बैंगन के बीज टर्मिनेटर बीज हैं जिसके कारण किसानों को प्रत्येक मौसम के पहले बीज कंपनियों से बीज खरीदना पड़ता है।
3.एक आशंका है कि Bt बैंगन के उपभोग का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
4.यह भी चिन्ता है कि Bt बैंगन के प्रवेशन से विविधता पर विपरीत प्रभाव हो सकता है।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1, 2 और 3
(b)2 और 3
(c)3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 15.पीड़कों को प्रतिरोध के अतिरिक्त, वे कौन-सी संभावनाएँ हैं जिनके लिए आनुवंशिक रूप से रूपान्तरित पादपों का निर्माण किया गया है?
1.सूखा सहन करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना।
2.उत्पाद में पोषकीय मान बढ़ाना।
3.अंतरिक्ष यानों और अंतरिक्ष स्टेशनों में उन्हें उगने प्रकाश-संश्लेषण करने के लिए सक्षम बनाना।
4.उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाना।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)3 और 4
(c)1, 2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 16.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। दादाभाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि
1.उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन, भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है।
2.उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्मविश्वास जगाया।
3.उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकण की आवश्यकता पर सर्वाेपरि जोर दिया।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)3 और 4
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 17.सदियों से भारत में जीवित रही एक प्रमुख परंपरा ‘ध्रुपद’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1.ध्रुपद की उत्पत्ति तथा विकास मुगल काल में राजपुत राज्यों में हुआ।
2.ध्रपद प्रमुखतः भक्ति और अध्यात्म का संगीत है।
3.ध्रुपद आलाप मंत्रों से लिए गए संस्कृत अक्षरों पर आधारित है।
निम्नलिखित कूटाें के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर- (b)
Q 18.कुचिपुड़ी तथा भरतनाट्यम नृत्यों के बीच क्या भेद है?
1.कुचिपुड़ी नृत्य में नर्तक प्रासंगित रूप से कथोपकथन का प्रयोग करते हैं, जबकि भरतनाट्यम में कथोपकथन का प्रयोग नहीं किया जाता।
2.पीतल की तश्तरी की धार पर पाद रख नृत्य करने की परंपरा भरतनाट्यम की विशिष्टता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2
(d)ना तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 19.मध्ययुगीन भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में सूफी संत निम्नलिखित में से किस तरह के आचरण का निर्वाह करते थे।
1.ध्यानसाधना और श्वास-नियमन।
2.एकांत में कठोर यौगिक व्यायाम।
3.श्रोताओं में आध्यात्मिक हर्षोन्माद उत्पन्न करने के लिए पवित्र गीतों का गायन।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 20.रॉलेट एक्ट का लक्ष्य था
(a)युद्धप्रयासों को अनिवार्य आर्थिक समर्थन
(b)बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्त प्रक्रिया द्वारा
(c)खिलाफत आंदोलन का दमन
(d)प्रेस स्वातन्त्रय पर प्रतिबंध लगाना
उत्तर- (b)
Q 21.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन (1929) इतिहास में इसलिए बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि
1.कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग का एक संकल्प पारित किया।
2.इस अधिवेशन में उग्रवादियों एवं उदारवादियों के बीच झगड़े को सुलझा लिया गया।
3.इस अधिवेशन में दो राष्ट्रों की माँग के सिद्धांत को अस्वीकार करते हुए का संकल्प पारित किया गया।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 केवल 3
(c)1 और 3
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
Q 22.भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है, जिसे ‘भूमिस्पर्श मुद्रा’ कहा जाता है।
(a)मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(b)मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(c)बुद्ध का अपने अनुयायिायों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होेते हैं और अंततः धरती में विलीन हो जाते हैं, अतः जीवन संक्रमणशील है
(d)इस संदर्भ में दोनों ही कथन ‘a’ एवं ‘b’ सही हैं
उत्तर- (b)
Q 23.पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था
(a)भक्ति
(b)मूर्ति पूजा और यज्ञ
(c)प्रकृति पूजा और यज्ञ
(d)प्रकृति पूजा और भक्ति
उत्तर- (c)
Q 24.ब्रह्म समाज के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1.इसमें मूर्ति पूजा का विरोध किया।
2.धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा।
3.इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)1 और 2
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 25.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकरों के बैंक (केंद्रीय बैंक) के रूप में कार्य करता है। इसका अर्थ निम्नलिखत में से कौन-से हैं?
1.अन्य बैंक (RBI) बैंकरों अपनी जमा संचित रखते हैं।
2.आवश्यकता के समय (RBI) वाणिज्यिक बैंकों को ट्टण देता है।
3.(RBI) वाणिज्यिक बैकों को मौद्रिक विषयों पर परामर्श देता है।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)2 और 3
(b)1 और 2
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 26.निम्नलिखित में से किस/किन परिस्थिति/परिस्थितियों में ‘पूंजीगत लाभ’ हो सकता है?
1.जब किसी उत्पाद के विक्रय में वृद्धि हो
2.जब किसी संपत्ति के मूल्य में प्राकृतिक वृद्धि हो
3.जब आप कोई रंगचित्र खरीदें और उसकी लोकप्रियता बढ़ने के कारण उसके मूल्य में वृद्धि हो
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)केवल 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 27.निम्नलिखित उपायों में से किसके/किनके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि होगी?
1.केंद्रीय बैंक द्वारा लोगों से सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय
2.लोगों द्वारा वाणिज्यिक बैंकों में जमा की गई करेन्सी
3.सरकार द्वारा केंद्रीय बैंक से लिया गया ऋण
4.केंद्रीय बैंक द्वारा लोगों को सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 4
(c)1 और 3
(d)2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 28.निम्नलिखित में से कौन-सी बातें भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में समाविष्ट होंगी?
1.भारत में विदेशी कंपनियों की सहायक कंपनियाँ
2.भारतीय कंपनियों में बहुसंख्यक विदेशी इक्विटी धारण
3.विदेशी कंपनियों द्वारा अनन्य रूप से वित्त-पोषित कंपनियाँ
4.पोर्टफोलियो निवेश निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1, 2, 3 और 4
(b)2 और 4
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 29.निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए किसी मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य
1.विश्व बैंक निर्धारित करता है
2.संबंधित देश द्वारा प्रदत्त वस्तुओं/सेवाओं की कितनी माँग है, से निर्धारित होता है।
3. सम्बंधित देश की सरकार की स्थिरता से निर्धारित होता है
4.संबंधित देश की आर्थिक संभाव्यता से निर्धारित होता है
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a)1, 2, 3 और 4
(b)2 और 3
(c)3 और 4
(d)1 और 4
उत्तर- (b)
Q 30.लीड बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य है कि
(a)बड़े बैंक जिले में अपने कार्यालय खोलने का प्रयास करें
(b)विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा हो
(c)प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक जिलों को अपनाए
(d)सभी बैंक अपने पास जमा राशि जुटाने के लिए गहन प्रयास करें
उत्तर- (c)
Q 31.निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1.मृदा के स्वरुप तथा उपज के गुणों के आधार पर भूमि राजस्व का मूल्यांकन ।
2.युद्ध में चलती फिरती तोंपों का उपयोग ।
3.तंम्बाकू और लाल मिर्च की खेती
उपरोक्त में से कौन-सी/से अंग्रेजी की भारत को देन थी/थीं?
(a)केवल 1
(b)1 और 2
(c)2 और 3
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 32.प्राचीन भारत में देश की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ‘श्रेणी’ संगठन के संदर्भ में से कौन- सी/से अंग्रेजी कथन सही है/हैं?
1.प्रत्येक श्रेणी राज्य की एक केंद्रीय प्राधिकरण के साथ पंजीकृत होती थी और प्रशासनिक स्तर पर राजा उनका प्रमुख होता था।
2. ‘श्रेणी’ ही वेतन, काम करने के नियमो, मानकों और कीमतो को सुनिश्चित करती थी।
3.‘श्रेणी’ का अपने सदस्यों पर न्यायिक अधिकार होता था।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)2 और 3
(d)1,2 और 3
उत्तर- (c)
Q 33.भारत के संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियो का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?
(a)मारले-मिंटो सुधार, 1909
(b)मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड, 1919
(c)भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d)भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
उत्तर- (c)
Q 34.कोयले के बृहत् सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियन टन कोयले का आयात करता है?
1.भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भंडार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।
2.भारत के अधिकतर विद्युत संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।
3.इस्पात कंपनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्कता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 35.एक व्यक्ति काली अंधेरी रात में रेगिस्तान में अकेला खड़ा था। उसे अपने गाँव जाना था जो वहाँ से पूर्व में पाँच किमी की दूरी पर था। उसके पास दिशा-ज्ञान के लिए कोई यंत्र नहीं था, पर इसने ध्रुवतारे को पहचान लिया। अब उसको गाँव पहुँचने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मार्ग अपनाना अधिकतम सुविधाजनक होगा?
(a)ध्रुवतारे की दिशा में चले
(b)ध्रुवतारे से विपरीत दिशा में चले
(c)ध्रुवतारे को अपनी बाई ओर रखकर चले
(d)ध्रुवतारे को अपनी दाहिनी ओर रखकर चले
उत्तर- (c)
Q 36.हाल में तत्त्वों के एक वर्ग, जिसे ‘दुर्लभ मृदा धातु’ कहते हैं, की कम आपूर्ति पर चिंता जताई गई क्यों?
1.चीन, जो इन तत्त्वों का सबसे बड़ा उत्पादक है, द्वारा इनके निर्यात पर कुद प्रतिबंध लगा दिया गया है।
2.चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और चिली को छोड़कर अन्य किसी भी देश में ये तत्व नहीं पाए जाते हैं।
3.दुलर्भ मृदा धातु विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण में आवश्यक है और इन तत्वों की माँग बढ़ती जा रही है।
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 37.निम्नलिखित आरक्षित क्षेत्राेें पर विचार कीजिए-
1.बाँदीपुर
2.भीतरकणिका
3.मानस
4.सुंदरवन
(a)1 और 2
(b)1, 3 और 4
(c)2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 38.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.दक्षिणी भारत में उत्तरी भारत की ओर मानसून की अवधि घटती हैं।
2.उत्तरी भारत के मैदानों में वार्षिक वृष्टि की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती है।
उपरोक्त में से कौन-से/कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2
(d)ना तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 39.निम्नलिखित में कौन-सी एक उष्णकटिबंधीय सवाना प्रदेश की जलवायु की मुख्य विशेषता है?
(a)वर्ष-भर वर्षा
(b)केवल शीतकाल में वर्षा
(c)अत्यंत अल्पकालिक शुष्क ऋतु
(d)निश्चित शुष्क तथा आर्द्र ऋतु
उत्तर- (d)
Q 40.भारत के निम्नलिखित में से किस वर्ग के आरक्षित क्षेत्राेें में स्थानीय लोगों को जीवभार एकत्रित करने और उसके उपयोग की अनुमति नहीं है?
(a)जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्राेें में
(b)राष्ट्रीय उद्यानों में
(c)रामसर सम्मेलन में घोषित आर्द्र भूमियों में
(d)वन्यजीव अभयारण्यों मे
उत्तर- (b)
Q 41.जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए
1.चमगादड़
2.मधुमक्खी
3.पक्षी
उपरोक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 42.निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राणी समूह संकटापन्न जातियों के संवर्ग के अंतर्गत आता है?
(a)महान् भारतीय सारंग, कस्तूरी मृग, लाल पांडा और एशियाई वन्य गधा
(b)कश्मीरी महामृग, चीतल, नील गाय और महान् भारतीय सारंग
(c)तेंदुआ, अनूप मृग, रीसस बंदर और सारस (क्रेन)
(d)सिंहपुच्छी मेकाक, नील गाय, हनुमान लंगूर और चीतल
उत्तर- (a)
Q 43.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए यदि केशिकत्व की परिघटना नहीं होती, तो
1.किरोसिन दीप का उपयोग मुश्किल हो जाता 2.कोई मृदुपेय का उपभोग करने के लिए स्ट्रॉ का प्रयोग नहीं कर पाता
3.स्याही-सोख पत्र काम करने में विफल हो जाता
4.बड़े पेड़, जिन्हें हम अपने चारों ओर देखते हैं, पृथ्वी पर नहीं उगते
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)1, 3 और 4
(c)2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 44.‘मिलेनियम इकोसिस्टम एसेसमेंट’ पारिस्थितिक तंत्र की सेवाओं के निम्नलिखित प्रमुख वर्गो का वर्णन करता है- व्यवस्था, समर्थन, नियंत्रण, संरक्षण और सांस्कृतिक। निम्नलिखित में से कौन-सी एक समर्थन सेवा है?
(a)खाद्यान्न और जल का उत्पादन
(b)जलवायु और रोग का नियंत्रण
(c)पोषक चक्रण और फसल परागण
(d)विविधता अनुरक्षण
उत्तर- (c)
Q 45.ऐंटिलोपों ‘ऑरिक्स’ और ‘चीरू’ के बीच क्या अंतर है?
(a)ऑरिक्स गर्म और शुष्क क्षेत्राेें में रहने के लिए अनुकूलित है जबकि चीरू ठंडे उच्च पर्वतीय घास के मैदान और अर्ध-मरुस्थली क्षेत्राेें में रहने के लिए
(b)ऑरिक्स का शिकार उसेक शंृगाभो के लिए किया जाता है जबकि चीरू का शिकार कस्तुरी के लिए
(c)ऑरिक्स केवल पश्चिमी भारत में
(d)उपरोक्त कथनों (a),(b) तथा (c) में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर- (a)
Q 46.निम्नलिखित में से कौन-से भौगोलिक क्षेत्र में जैव-विविधता के लिए संकट हो सकते हैं?
1.वैश्विक तापन
2.आवास का विखंडन
3.विदेशी जाति का संक्रमण
4.शाकाहार को प्रोत्साहन
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1, 2 और 3
(b)2 और 3
(c)1 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 47.निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1.काली गर्दन वाला सारस (कृष्णग्रीव सारस)
2.चीता 3.उड़न गिलहरी (कंदली)
4.हिम तेंदुआ उपरोक्त में से कौन-से भारत में प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)1, 3 और 4
(c)2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 48.निम्नलिखित कृषि पद्धतियों पर विचार कीजिए-
1.समोच्च बाँध
2.अनुपद सस्यन
3.शून्य जुताई वैश्विक जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में,
उपरोक्त में से कौन-सा/से मृदा में कार्बन प्रच्छादन। संग्रहण में सहायक है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 49.यदि किसी महासागर का पादपप्लवक किसी कारण से पूर्णतया नष्ट हो जाए, तो इसका क्या प्रभाव होगा?
1.कार्बन सिंक के रूप में महासागर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
2.महासागर की खाद्य श्रंखला पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा
3.महासागर का जल-घनत्व प्रबल रूप से घट जाएगा।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 50.कुछ वर्ष पहले गिद्ध भारतीय देहातों में आम दिखाई देते थे, किंतु आजकल कभी-कभी ही नजर आते हैं। इस स्थिति के लिए उत्तरदायी है-
(a)नवीन प्रवेशी जातियों द्वारा उनके नीड़ स्थलों का नाश
(b)गोपशु मालिकों द्वारा रुग्ण पशुओं के उपचार हेतु प्रयुक्त एक औषधि
(c)उन्हें मिलने वाले भोजन में आई कमी
(d)उनमें हुआ व्यापक, दीर्घस्थायी तथा घातक रोग
उत्तर- (b)
Q 51.पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम, 1996 के अंतर्गत समाविष्ट क्षेत्रों में ग्राम सभा की क्या भूमिका/शक्ति है?
1.ग्राम सभा के पास अनुसूचित क्षेत्रों में भूमि का हस्तांतरण रोकने की शक्ति होती है।
2.ग्राम सभा के पास लघु वनोपज का स्वामित्व होता है।
3.अनुसूचित क्षेत्रों में किसी भी खनिज के लिए खनन का पट्टा अथवा पूर्वक्षेण लाइसेन्स प्रदान करने हेतु ग्राम सभा की अनुशंसा आवश्यक है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं
(a)केवल 1
(b)1 और 2
(c)2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 52.भारतीय संसद में स्थगन प्रस्ताव लाने का क्या उद्देश्य है?
(a)सार्वजनिक महत्व के निश्चित अत्यावश्यक मुद्दे पर बहस करने हेतु
(b)विपक्षी सदस्यों के मंत्रियों से सूचना प्राप्त करने हेतु
(c)किसी अनुदान की माँग में एक निश्चित मात्रा में कटौती करने हेतु
(d)कुछ सदस्यों के हिंसक अथवा अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही स्थागित करने हेतु
उत्तर- (a)
Q 53.राष्ट्रीय जैव-विविधता प्राधिकरण (NBA) भारत में कृषि संरक्षण में किस प्रकार सहायक है?
1.(NBA) जैव चोरी को रोकता है तथा देशी और परंपरागत आनुवंशिक संसाधनों का संरक्षण करता है।
2.(NBA) कृषि पादपों के आनुवंशिक संशोधन पर चल रहे वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रत्यक्षत मॉनीटर करता है और इसका निरीक्षण करता है।
3.(NBA) की अनुशंसा के बिना आनुवांशिक/जैविक संसाधनों संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार हेतु आवेदन नहीं किया जा सकता है।
उरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 54.राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रावधान को आनुरूप्य अधिनियमित हुआ था/हुए थे?
1.स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार के आनुरूप्य, जो अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन के अधिकार का अंग माना जाता है
2.अनुच्छेद 275 (I) के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन का स्तर बढ़ाने के लिए प्रावधानित अनुदान के आनुरूप्य
3.अनुच्छेद 243 (a) के अंतर्गत उल्लिखित ग्राम सभा की शक्तियों और कार्यों के आनुरूप्य
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 55.यदि राष्ट्रीय जल मिशन सही ढंग से और पूर्णतः लागू किया जाए, तो देश पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
1.शहरी क्षेत्रों की जल आवश्यकताओं की आंशिक आपूर्ति अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण से हो सकेगी।
2.ऐसे समुद्रतटीय शहर-जिनके पास जल के अपर्याप्त वैकल्पिक स्रोत हैं, की जल आवश्यकताओं की आपूर्ति ऐसी समुचित प्रौद्योगिकी व्यवहार में लाकर की जा सकेगी जो समुद्री जल को प्रयोग लायक बना सकेगी।
3.सरकार कृषकों द्वारा भौम जल निकालने के लिए बोरिंग से खोदे गए कुएँ और उन पर लगाई गई मोटर और पम्प-सेट पर वहन किए गए व्यय की पूरी तरह प्रतिपूर्ति करेगी।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)1 और 2
(c)3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 56.भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए।
1.भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक (सिविल) संहिता सुरक्षित करना।
2.ग्राम पंचायतों को संघटित करना।
3.ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना।
4.सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना।
उरोक्त में से कौन-से गाँधीवादी सिद्धांत है, जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिंबित होते हैं? (a)1, 2 और 4
(b)2 और 3
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 57.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1.संघ राज्य क्षेत्रों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं होता।
2.निर्वाचन झगड़ों का निर्णय करना मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अधिकार-क्षेत्र में हैं।
3.भारत के संविधान के अनुसार, संसद में केवल लोकसभा और राज्यसभा होती है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 58.भारतीय विधान के प्रावधानों के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों/विशेषाधिकारों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1.उपभोक्ताओं को खाद्य की जाँच करने के लिए नमूने लेने का अधिकार है।
2.उपभोक्ता यदि उपभोक्ता मंच में अपनी शिकायत दर्ज करता है, तो उसे इसके लिए फीस नहीं शिकायत दर्ज कर सकता है।
3.उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर, उसका वैधानिक उत्तराधिकारी उसकी ओर से उपभेक्ता मंच में शिकायत दर्ज कर सकता है।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 59.लोकसभा अध्यक्ष के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है।
2.यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परंतु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाने पड़ेगा।
3.यदि वह त्याग-पत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्याग-पत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)1 और 4
(d)3 और 4
उत्तर- (b)
Q 60. कौन से उच्चतम न्यायलय की आरंभिक अधिकारिता में आते हैं ?
1.भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच का विवाद
2. संसद के किसी भी सदन या राज्य विधानमंडल में हुए चुनाव पर विवाद
3. भारत सरकार तथा किसी संघ राज्यक्षेत्र के बीच का विवाद
4. दो या अधिक राज्यों के बीच का विवाद
सही उत्तर चुनिए
(a)1,2
(b)2,3
(c)1,4
(d)3,4
Ans-C
Q 61.जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए
1.जीवाणु
2.कवक
3.पुष्पीय पादप
उपरोक्त जीव-प्रकारों में से किसकी/किनकी कुछ जातियों को जैव पीड़कनाशियों के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 62.जीवभार गैसी करण को भारत ऊर्जा संकट के धारणीय (सस्टेनेबल) हलों में से एक समझा जाता है। इस संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1.नारियल आवरण, मूँगफली का छिलका और धान की भूसी का उपयोग जीवभार गैसीकरण के लिए किया जा सकता है।
2.जीवभार गैसीकरण द्वारा जनित ज्वलनशील गैसों में केवल हाइड्रोजन और कार्बन डाइ-ऑक्साइड होती है।
3.जीवभार गैसीकरण द्वारा जनित ज्वलनशील गैसों को ऊष्मा उत्पादन में सीधे ही उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अंतर्दहन इंजनों में नहीं।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 63. जल शुद्धिकरण प्रणालियों में पराबैंगनी(उव) विकिरण की क्या भूमिका है?
- यह जल में उपस्थित नुक़सानदेह सूक्ष्मजीवों को निष्क्रिय/नष्ट कर देती है
- यह जल में उपस्थित सभी अवांछनीय गंधों को दूर कर देती है
- यह जल में उपस्थित ठोस कणों के अवसादन को तेज करती है,अविरलता दूर करती है और जल की निर्मलता में सुधार लाती है
कौन से कथन सही हैं?
(a)1
(b)2,3
(c)1,3
(d)1,2,3
Ans- (a)
Q 64.ग्राफीन आजकल प्रायः सुर्खियों में रहता है। उसका क्या महत्त्व है?
1.वह एक द्वि-आयामीय पदार्थ है और उसकी विद्युत चालकता उत्तम है।
2.वह अब तक जाँचे गए सबसे तनु, किंतु सबसे शक्तिशाली पदार्थो में से है।
3.वह पूर्णतः सिलिकॉन से बना होता है और उसकी चाक्षुष पारदर्शिता उच्च होती है।
4.इसका टच स्क्रीन, LCD और कार्बनिक LED के लिए ‘चालक इलेक्ट्रोड’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a)1 और 2
(b)3 और 4
(c)1, 2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 65.शरीर में श्वास अथवा खाने से पहुँचा सीसा (लेड) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। पेट्रोल में सीसे का प्रयोग प्रतिबंधित होने के बाद से अब सीसे की विषाक्तता उत्पन्न करने वाले स्रोत कौन-कौन से है?
1.प्रगलन इकाइयाँ
2.पेन (कलम) और पेन्सिलें
3.पेन्ट 4.केश तेल एवं प्रसाधन सामग्रियाँ
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तम चुनिए
(a)1, 2 और 3
(b)1 और 3
(c)2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 66. स्टेम कोशिकाओं के सन्दर्भ में,कौन सा सही है ?
1.स्टेम कोशिकाएं केवल स्तनपायी जीवों से ही प्राप्त की जा सकती हैं
2.स्टेम कोशिकाएं नई ओषधियों को परखने के लिए प्रयोग की जा सकती हैं
3. स्टेम कोशिकाएं चिकित्सा थेरेपी के लिए प्रयोग की जा सकती हैं
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1,2
(b)2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
Ans-(b)
Q 67.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए क्लोरो फ्लोरोकार्बन, जो ओजोन-ह्रासक पदार्थों के रूप में में चर्चित है, उनका प्रयोग
1.सुघट्य फोम के निर्माण में होता है
2.ट्यूबलेस टायरों के निर्माण में होता है।
3.कुछ विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक अवयवों की सफाई करने में होता है
4.ऐरोसॉल कैन में दाबकारी एजेंट के रूप में होता है
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
(a)1, 2 और 3
(b)केवल 4
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 68.ब्रुकहेवन नेशनल लेबोरेटरी के वैज्ञानिक दल, जिसमें भारतीय वैज्ञानिक भी सम्मिलित थे, ने ऐन्टि-हीलियम केंद्रक के रूप में सबसे भारी ऐन्टि-द्रव्य उत्पन्न किया। ऐन्टि-द्रव्य उत्पन्न करने की क्या/क्या विवक्षा/विवक्षाएँ है/हैं?
1.यह खनिज पूर्वेक्षण और तेल की खोज का अधिक आसान और कम महँगा बना देना।
2.यह ऐन्टि-द्रव्य से निर्मित तारों और आकाशगंगाओं के होने की संभावना की जाँच करने में सहायक होगा।
3.यह ब्रह्मांड के विकास की समझ विकसित करने में सहायक होगा।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 69.वैज्ञानिक निम्नलिखित में से किस/किन परिघटना/परिघटनाओं को ब्रह्मांड के निरंतर विस्तरण के साक्ष्य के रूप में उद्धत करते हैं?
1.अंतरिक्ष में सूक्ष्मतंरगों की उपस्थिति का पता चलना
2.अंतरिक्ष में रेडशिफ्रट परिघटना का अवलेाकन
3.अंतरिक्ष में क्षुद्रग्रहों की गति
4.अंतरिक्ष में सुपरनोवा विस्फोटों का होना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)1, 3 और 4
(d)उपरोक्त में से कोई भी साक्ष्य के रूप में उद्धृत नहीं किया जा सकता
उत्तर- (a)
Q 70.अंतिरक्ष में कई सौ किमी./से. की गति से यात्रा कर रहे विद्युत-आवेशी कण यदि पृथ्वी के धरातल पर पहुँच जाएँ, तो जीव-जंतओं को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं। ये कण किस कारण से पृथ्वी के धरातल पर नहीं पहुँच पाते?
(a)पृथ्वी को चुंबकीय शक्ति उन्हें ध्रुवों की ओर मोड़ देती है
(b)पृथ्वी के इर्द-गिर्द की ओजोन परत उन्हें ब्रह्माण्ड अंतरिक्ष में परावर्तित कर देती है
(c)वायुमंडल को ऊपरी परतों में उपस्थित आर्द्रता उन्हें पृथ्वी के धरातल पर नहीं पहुँचने देती
(d)उपरोक्त (a), (b) और (c) में से कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (a)
Q 71.प्राचीनकालीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1.प्रथम शती ई. में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था।
2.तीसरी शती ई. के आरंभ में मानव शरीर के आंतरिक अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो चुका था।
3.पाँचवी शती ई. में कोण के ज्या का सिद्धांत ज्ञात था।
4.सातवीं शती ई. में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धांत ज्ञात था।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)3 और 4
(c)1, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 72.प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान था/थे?
1.तप और भोग की अति का परिहार
2.वेद-प्रामाण्य के प्रति अनास्था
3.कर्मकांडों की फलवत्ता का निषेध
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 ओर 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 73.निम्नलिखित में से कौन-से मूलतः ‘समावेशी शासन’ के अंग कह जा सकते हैं?
1.गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकिंग करने की अनुमति प्रदान करना।
2.सभी जिलों में प्रभावी जिला योजना समितियाँ संगठित करना
3.जन-स्वास्थ्य पर सरकारी व्यय में बढ़ोत्तरी करना
4.‘दोपहर का भोजन’ योजना का सशक्तिकरण करना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)3 और 4
(c)2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 74.नागर, द्राविड़ और वेसर हैं
(a)भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(b)तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
(c)भारतीय मंदिर वस्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
(d)भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
उत्तर- (c)
Q 75.1939 ई. में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने सात प्रांतों में त्याग-पत्र दे दिया था, क्योंकि-
(a)कांग्रेस अन्य चार प्रांतों में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई थी
(b)कांग्रेस में ‘वामपक्ष’ के उदय से मंत्रिमंडल का कार्य कर सकना असंभव हो गया था।
(c)अनेेक प्रांतों में बहुत अधिक सांप्रदायिक अशांति थी।
(d)उपरोक्त कथना (a), (b) और (c) में से कोई भी नहीं है।
उत्तर- (d)
Q 76.राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में, प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ‘आशा’ (ASHA) के कार्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1.ड्डियों को प्रसव-पूर्व देखभाल जाँच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केंद्र साथ ले हो जाना
2.गर्भावस्था के प्रारंभिक संसूचन के लिए गर्भवस्था परीक्षण किट प्रयोग करना
3.पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में सूचना देना
4.बच्चे का प्रसव कराना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1, 2 और 3
(b)2 और 4
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 77.1919 ई. के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता/विशेषताएँ है/हैं?
1.प्रांतों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध-शासन की व्यवस्था
2.मुसलमानों के लिए पृथक् सांप्रदायिक निर्वाचन-मंडलों की व्यवस्था
3.केंद्र द्वारा प्रांतों को विधायिनी शक्ति का हस्तांरण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 78.भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय, राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन (नेशनल सोशल कॉन्फ्रेंस) का गठन किया गया थ। इसके गठन के लिए उत्तरदायी कारण था?
(a)बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार ग्रुप/संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित में माँग-पत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे
(b)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यक्रम में सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी। इसीलिए प्रस्तुत उद्देश्य के लिए उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया
(c)बहरामजी मालाबारी और एम जी रानाडे ने यह निश्चत किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार ग्रुपों को एक संगठन के अंतर्गत लाया जाए
(d)उपरोक्त संदर्भ में विकल्प (a),(b) और (c) में दिए गए वक्तव्य में कोई भी सही नहीं है
उत्तर- (b)
Q 79.निम्नलिखित में से किन दलों की स्थापना डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने की थी?
1.पीजेण्न्ट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
2.ऑल इंडिया सियूल्ड कास्ट्स फेडरेशन
3.इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 80.निम्नलिखित विशेषाधिकारों में से कौन-से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किए जाते हैं?
(a)राज्य का वर्तमान राज्यक्षेत्र परिवर्तित करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना
(b)संसद को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना
(c)राष्ट्रपति की निर्वाचन-प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उसकी पेंशन निर्धारित करना।
(d)चुनाव आयोग के क्रियाकलापों का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना
उत्तर- (b)
Q 81.‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ ग्रामीण क्षेत्रीय निर्धनों के आजीविका विकल्पों को सुधारने का किस प्रकार प्रयास करना हैं?
1.ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नए विनिर्माण उद्योग तथा कृषि व्यापार केंद्र स्थापित करके
2.‘स्वयं सहायता समूहों’ को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएँ प्रदान करके
3.कृषिकों को निःशुल्क बीज, उर्वरक, डीजल पम्प-सेट तथा लघु-सिंचाई संयंत्र देकर
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 82.UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व’ द्वारा विकसित ‘बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक’ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सम्मिलित है/हैं?
1.पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संपत्ति तथा सेवा से वंचन
2.राष्ट्रीय स्तर पर क्रय-शक्ति समता
3.राष्ट्रीय स्तर पर बजट घाटे की मात्रा और GDP की विकास दर
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 83.निम्नलिखित में से कौन-सी अनुशंसा/अनुशंसाएँ तेरहवें वित्त आयोग की सुस्पष्ट विशिष्टता/विशिष्टताएँ है/हैं?
1.वस्तुओं व सेवाओं पर कर (टैक्स) लगाए जाने का अभिकल्प तथा इस प्रस्तावित अभिकल्प के सम्मालन से संबद्ध क्षतिपूर्ति पैकेज
2.भारत के जनांकिकीय लाभांश के अनुरूप अगले दस वर्षों में लाखों नौकरियाँ सृजन करने की योजना
3.केंद्रीय करों के एक निश्चित अंश का स्थानीय निकायों की अनुदान के रूप में हस्तांरण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 84.विनिर्माण क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने कौन-सी नई पहल की है/हैं?
1.राष्ट्रीय निवेश तथा विनिर्माण क्षेत्रों की स्थापना
2.‘एकल खिड़की मंजूरी’ (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) की सुविधा प्रदान करना
3.प्रौद्योगिकी अधिग्रहण तथा विकास कोष की स्थापना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 85.निम्नलिखित में से कौन-सी विधियाँ भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
1.संसद के सम्मुख वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रस्तुत किया जाना
2.विनियोजन विधेयक के पारित होने के बाद ही भारत की संचित निधि से मुद्रा निकाल पाना
3.अनुपूरक अनुदानों तथा लेखानुदान का प्रावधान
4.संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम-से-कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन।
5.संसद में वित्त-विधेयक का प्रस्तुत किया जान।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1, 2, 3 और 5
(b)1, 2 केवल 4
(c)3, 4 और 4
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (a)
Q 86.वर्ष 1932 में महात्मा गाँधी ने मरणपर्यन्त उपवास प्रथानतया इसलिए किया कि
(a)गोलमेज सभा भारतीय राजनतिक आकांक्षाओं को संतुष्ट करने में असफल हुई
(b)कांग्रेस और मुस्लिम लीग में मत-भिन्नता थी
(c)रैम्जे मैकडोनाल्ड ने सांप्रदायिक अधिनिर्णय (कम्युनल अवार्ड) की घोषणा की
(d)इस संदर्भ में उपरोक्त (a), (b) और (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
उत्तर- (c)
Q 87.रैयतवाड़ी बंदोबस्त के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.किसानों द्वारा लगान सीधे सरकार को दिया जाता था
2.सरकार रैयत को पट्टे देती थी।
3.कर लगाने के पूर्व भूमि का सर्वेक्षण और मूल्य-निर्धारण किया जाता था।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)1 और 2
(c)1, 2 और 3
(d)इनसे से कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 88.आर्थिक विकास से संबद्ध जनांकिकीय संक्रमण की निम्नलिखित विशिष्ट अवस्थाओं पर विचार कीजिए।
1.निम्न मृत्युदर के साथ निम्न जन्मदर
2.उच्च मृत्युदर के साथ उच्च जन्मदर
3.निम्न मृत्युदर के साथ उच्च जन्मदर
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से उपरोक्त अवस्थाओं का सही क्रम चुनिए
(a)1, 2, 3
(b)2, 1, 3
(c)2, 3, 1
(d)3, 2, 1
उत्तर- (c)
Q 89.भारत में ‘औद्योगिक उत्पादन सकल सूचकांक’ में आठ मूल उद्योगों के सूचकांकों का संयुक्त भार 37.90% है। निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग उन आठ मूल उद्योगों में सम्मिलित है?
1.सीमेंट
2.उर्वरक
3.प्राकृतिक गैस
4.रिफाइनरी गैस 5.वस्त्रोद्योग
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 5
(b)2, 3 और 4
(c)1, 2, 3 और 4
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (c)
Q 90.भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से प्रावधान शिक्षा पर प्रभाव डालते हैं?
1.राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
2.ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय
3.पंचम अनुसूची
4.षष्ठ अनुसूची
5.सप्तम अनुसूची
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)1 और 2
(b)3, 4 और 5
(c)1, 2 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (d)
Q 91.भारत सरकार ‘सी बकथोर्न’ की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। इस पादप का क्या महत्त्व है?
1.यह मृदा-क्षरण के नियंत्रण में सहायक है और मरुस्थलीकरण को रोकता है।
2.यह बायोडीजल का एक समृद्ध स्रोत है।
3.इसमें पोषकीय मान होता है और यह उच्च तुंगता वाले ठंडे क्षेत्रों में जीवित रहने के लिए भली-भाँति अनुकूलिता होता है।
4.इसकी इमारती लकड़ी का उच्च वाणिज्यिक मूल्य है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)2, 3 और 4
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 92.निम्नलिखित में से कौन-सी ‘मिश्रित खेती’ की प्रमुख विशेषता है?
(a)नकदी और खाद्य दोनों सस्यों की साथ-साथ खेती
(b)दो या दो से अधिक सस्यों को एक ही खेत में उगाना
(c)पशुपालन ओर सस्य-उत्पादन को एक साथ करना
(d)उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर- (c)
Q 93.भारत का एक विशेष राज्य निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त है
1.यह उसी अक्षांश पर स्थित है, जो उत्तरी राजस्थान से होकर जाता है।
2.इसका 80% से अधिक क्षेत्र वन आवरणांतर्गत है।
3.12% से अधिक वनाच्छादित क्षेत्र इस राज्य के रक्षित क्षेत्र नेटवर्क के रूप में है।
निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा ऊपर दी गई सभी विशेषताओं से युक्त है?
(a)अरुणाचल प्रदेश
(b)असोम
(c)हिमाचल प्रदेश
(d)उत्तराखण्ड
उत्तर- (a)
Q 94.भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए
1.लोबिया
2.मूँग
3.अरहर
उपरोक्त में से कौन-सा/से दलहन, चारा और हरी खादके रूप में प्रयोग होता है/होते हैं।
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 95.निम्नलिखित कारकों पर विचार कीजिए
1.पृथ्वी का आवर्तन
2.वायुदाब और हवा
3.महासागरीय जल का घनत्त्व
4.पृथ्वी का परिक्रमण
उपरोक्त में से कौन-से कारक महासागरीय धाराओं को प्रभावति करते हैं?
(a)1 और 2
(b)1, 2 और 3
(c)1 और 4
(d)2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 96.भारत की आर्द्रभूमियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.आर्द्रभूमि के अंतर्गत देश का कुल भौगोलक क्षेत्र अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में अधिक अंकित है।
2.भारत में तटीय आर्द्रभूमि का कुल भौगोलिक क्षेत्र आंतरिक आर्द्रभूमि के कुल भौगोलिक क्षेत्र से अधिक है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 97.भारत की निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1.मूँगफली
2.तिल
3.बाजरा
उपरोक्त में से कौन-सा/से प्रमुखतया वर्षा-आधारित फसल है/हैं?
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 98.जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे, तो आप निम्नलिखित को देखेंगे
1.गहरे खड्ड
2.U घुमाव वाले नदी-मार्ग
3.समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ
4.भू-स्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता उपरोक्त में से कौन-से हिमालय के तरूण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं?
(a)1 और 2
(b)1, 2 और 2
(c)3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 99.सामान्यतया पृथ्वी की सतह से ऊँचाई बढ़ने के साथ तापमान में घटोतरी होती है, क्योंकि
1.वायुमंडल पृथ्वी की सतह से केवल ऊपर की ओर गर्म हो सकता है।
2.ऊपरी वायुमंडल में आर्द्रता अधिक होती है।
3.ऊपरी वायुमंडल में हवा कम घनी होती है।
निम्नलिखि कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 100. महासागरों का अम्लीकरण बढ़ रहा है। यह घटना क्यों चिंता का विषय है?
1.कैल्सियमी पादपप्लवक की वृद्धि और उत्तरजविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
2.प्रवाल-भित्ति की वृद्धि में और उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
3.कुछ प्राणी, जिनके डिम्भक पादपप्लवकीय होते हैं, की उत्तरजीविता प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी।
4.मेघ बीजन और मेघों का बनना प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगा।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)केवल 2
(c)1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 1.What is the importance of the office of Comptroller and Auditor General (CAG) in India along with securing the productive and intended use of public funds?
1.(CAG) Exercises control over the treasury on behalf of the Parliament when the President of India declares National Emergency/Financial Emergency.
2.(CAG) The Ladakh Accounts Committee deliberates on the reports issued on projects or programs implemented by the ministries.
- On the basis of information received from the reports of CAG, investigating agencies can file charges against those who have violated the law in public fund management.
- (CAG) has such certain judicial powers that it can prosecute those who violate the law while conducting audit and audit of government companies.
Which of the above statements is/are correct?
(a)1, 3 and 4
(b) Only 2
(c)2 and 3
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 2.‘Janani Suraksha’ program is an effort
1.Encouraging institutional delivery.
- To provide financial assistance to the mother to bear the cost of delivery.
- To compensate for the loss of salary due to pregnancy and childbirth.
Which of the above statements is/are correct?
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 3.At the time of appointment of the Prime Minister of India
(a) It is not necessary that he must be a member of one of the two houses of the Parliament, but he must become a member of one of the two houses within six months.
(b) It is not necessary that he must be a member of one of the two houses of the Parliament, but he must become a member of the Lok Sabha within six months.
(c) Must be a member of one of the two houses of Parliament.
(d) Must be a member of the Lok Sabha.
Answer- (a)
Q 4. Consider the following statements with reference to Delimitation Commission.
1.The orders of the Delimitation Commission cannot be challenged in any court.
- When the orders of the Delimitation Commission are placed before the Lok Sabha or the State Assembly, then no amendment can be made in those orders.
Which of the above statement(s) is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)
Q 5. Consider the following
- Hotel and Restaurant
2.Motor transport industry - Newspaper establishment
4.Private Medical Institute
Employees of which of the above mentioned units can avail ‘Social Security’ cover under ‘Employees’ State Insurance Scheme’?
(a)1, 2 and 3
(b)Only 4
(c)1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (d)
Q 6. According to the Indian Constitution, it is the duty of the President of India to table which of the following in the Parliament?
- Recommendations of the Union Finance Commission
- Report of the Public Accounts Committee
- Report of the Comptroller and Auditor General
- Report of the National Scheduled Castes Commission
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 only 4
(c)1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 7.In which situation/s of deadlock between Lok Sabha and Rajya Sabha, a joint meeting of Parliament is called?
1.In case of passing ordinary legislation
- In case of passing the Money Bill
- In case the Constitution Amendment Bill is passed
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 only 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 8.How do District Rural Development Agencies (DRDAs) help in reducing rural poverty in India?
1.(DRDAs) function as Panchayati Raj institutions in certain specified backward areas of the country. 2. (DRDAs) conduct scientific studies of the causes of poverty and malnutrition in specific areas and prepare detailed measures to solve them.
3.(DRDAs) secure inter-sectoral and inter-departmental coordination and cooperation for effective implementation of anti-poverty programmes.
4.(DRDAs) monitor the funds provided for anti-poverty programs and ensure that they are effectively utilised.
Which of the above statements is/are correct?
(a)1, 2 and 3
(b)3 and 4
(c)Only 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 9.Which of the following is/are among the fundamental duties of citizens provided by the Indian Constitution?
1.Protecting the rich heritage of mixed culture.
2.Protecting weaker sections from social injustice.
3.Development of scientific temper and spirit of discovery.
4.Strive for excellence in all areas of individual and collective activities.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 10.What are the provisions to protect the autonomy of the Supreme Court of India?
- While appointing the judges of the Supreme Court, the President of India has to consult the Chief Justice of India.
2.Judges of the Supreme Court can be removed only by the Chief Justice of India.
3.The salaries of judges are charged to the Consolidated Fund of India, on which the Legislature does not have to vote.
4.All appointments of officers and employees of the Supreme Court of India are made by the Government only after consultation with the Chief Justice of India. Which of the above statements is/are correct?
(a)1 and 3
(b)3 and 4
(c)Only 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)
Q 11. Some people think that to meet the rapidly increasing energy needs, India should use thorium as a nuclear reactor.
Research and development should be done to develop gas as the future fuel. How is thorium more beneficial than uranium in this context?
- There are much more reserves of thorium in nature than uranium.
- When comparing the energy per unit mass of mined minerals, thorium produces much more energy than natural uranium.
3.Thorium produces less harmful waste than uranium.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 12. Due to the increasing amount of carbon dioxide in the air, the temperature of the atmosphere is gradually increasing, because carbon dioxide
(a) Absorbs the water vapor present in the air and stores its heat.
(b)Reduces ultraviolet portion of solar radiation.
(c)Reduces the total and ultraviolet portion of radiation.
(d) Absorbs the infrared portion of solar radiation.
Answer- (d)
Q 13.Which of the following element groups was basically responsible for the origin of life on Earth?
(a)Hydrogen, oxygen, sodium
(b)Carbon, hydrogen, nitrogen
(c)Oxygen, calcium, phosphorus
(d)Carbon, hydrogen, potassium
Answer- (b)
Q 14.What are the reasons for people’s opposition to the introduction of Bt brinjal in India?
1.Bt brinjal has been created by introducing the genes of soil fungus into its genome.
2.Bt brinjal seeds are terminator seeds due to which farmers have to purchase seeds from seed companies before each season.
- There is a fear that consumption of Bt brinjal may have adverse effects on health.
- There is also concern that the introduction of Bt brinjal may have an adverse effect on the diversity.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1, 2 and 3
(b)2 and 3
(c)3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 15. Apart from resistance to pests, what are the possibilities for which genetically modified plants have been created?
1.To enable them to tolerate drought.
- Increasing the nutritional value of the product.
3.Enable them to photosynthesize by growing them in spacecraft and space stations.
4.Increasing their shelf life.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)3 and 4
(c)1, 2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 16.Consider the following statements. Dadabhai Naoroji’s most influential contribution to the Indian national movement was that
1.He expressed that Britain is economically exploiting India.
2.He interpreted ancient Indian texts and instilled confidence in Indians.
3.He laid paramount emphasis on the need to eradicate all social evils.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)3 and 4
(c)1 and 3
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)
Q 17.Which of the following statements are correct in the context of ‘Dhrupada’, a major tradition that has survived in India for centuries?
- Dhrupad originated and developed in the Rajput states during the Mughal period.
2.Dhrapad is mainly the music of devotion and spirituality.
3.Dhrupada Aalap is based on Sanskrit letters taken from mantras.
Choose the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)2 and 3
(c)1, 2 and 3
(d)None of the above
Answer- (b)
Q 18.What is the difference between Kuchipudi and Bharatanatyam dances?
- In Kuchipudi dance, the dancers use Kathopakathan relevantly, whereas in Bharatanatyam, Kathopakathan is not used.
2.The tradition of dancing with feet on the edge of a brass plate is the specialty of Bharatnatyam.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)
Q 19. In the context of the religious history of medieval India, which of the following types of conduct did the Sufi saints follow?
1.Meditation and breathing regulation.
- Rigorous compound exercises in isolation.
3.Singing of sacred songs to create spiritual ecstasy in the listeners.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)2 and 3
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 20.The aim of Rowlatt Act was
(a) Compulsory economic support to war efforts
(b) Detention without trial and hearing of cases through summary procedure
(c) Suppression of Khilafat movement
(d) Putting restrictions on press freedom
Answer- (b)
Q 21.The Lahore session of the Indian National Congress (1929) is very famous in history because
- Congress passed a resolution demanding complete independence.
2.The dispute between extremists and liberals was resolved in this session. - In this session, a resolution was passed rejecting the principle of demand for two nations.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2 only 3
(c)1 and 3
(d)None of these
Answer- (a)
Q 22.The statue of Lord Buddha is sometimes shown with a hand posture, which is called ‘Bhoomisparsh Mudra’.
(a) Buddha’s call to the earth to keep an eye on Mara and to stop Mara from disturbing her meditation
(b) Buddha’s call to the earth to bear witness to its purity and chastity despite the temptations of death.
(c) Buddha’s reminder to his followers that they all originate from the earth and eventually merge into the earth, hence life is transitory.
(d) In this context both statements ‘a’ and ‘b’ are correct
Answer- (b)
Q 23.The religion of pre-Vedic Aryans was mainly
(a) devotee
(b)Idol worship and Yagya
(c) Nature worship and yagya
(d) Nature worship and devotion
Answer- (c)
Q 24.Which of the following statements is/are correct about Brahmo Samaj?
1.It opposed idol worship.
- It rejected the priestly class for the interpretation of religious texts.
3.It propagated the doctrine that the Vedas are infallible.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)1 and 2
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 25.The Reserve Bank of India (RBI) acts as a bankers’ bank (central bank). Which of the following does it mean?
1.Other Banks (RBI) Bankers keep their deposits reserved.
2.In times of need (RBI) gives loans to commercial banks.
3.(RBI) advises commercial banks on monetary matters.
Select the correct answer based on the following codes
(a)2 and 3
(b)1 and 2
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 26.In which of the following circumstances/circumstances can ‘capital gain’ occur?
- When there is an increase in the sales of a product
2.When there is natural increase in the value of an asset - When you buy a painting and its price increases due to its popularity.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c) Only 2
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 27.Which of the following measures will result in increase in money supply in the economy?
1.Purchase of government securities from the public by the Central Bank
2.Currency deposited by people in commercial banks
- Loan taken by the government from the central bank
- Sale of government securities by the central bank to the people
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 4
(c)1 and 3
(d)2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 28.Which of the following things will be included in Foreign Direct Investment in India?
1.Subsidiaries of foreign companies in India
2.Majority foreign equity holding in Indian companies
3.Companies financed exclusively by foreign companies
4.Portfolio Investment Select the correct answer based on the following codes
(a)1, 2, 3 and 4
(b)2 and 4
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 29.Consider the following statements about the value of a currency in the international market.
1.The World Bank determines
2.Determined by the amount of demand for the goods/services provided by the concerned country.
- Determined by the stability of the government of the country concerned
4.Determined by the economic potential of the country concerned
Which of the above statements are correct?
(a)1, 2, 3 and 4
(b)2 and 3
(c)3 and 4
(d)1 and 4
Answer- (b)
Q 30.The main objective of Lead Bank Scheme is to
(a) Big banks try to open their offices in the district.
(b) There should be tough competition among various nationalized banks.
(c)Each bank should adopt separate districts for intensive development
(d) All banks should make intensive efforts to collect deposits with them.
Answer- (c)
Q 31.Consider the following
1.Evaluation of land revenue on the basis of soil type and yield qualities.
- Use of mobile cannons in war.
- Cultivation of tobacco and red chilli
Which of the above was/were the contribution of English to India?
(a)Only 1
(b)1 and 2
(c)2 and 3
(d)None of these
Answer- (d)
Q 32.Which of the following English statements is/are correct in the context of the ‘Class’ organization which played a very important role in the country’s economy in ancient India?
1.Each category was registered with a central authority of the state and at the administrative level the king was their head.
- The ‘class’ itself ensured wages, working rules, standards and prices.
3.The ‘category’ had judicial authority over its members.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)Only 3
(c)2 and 3
(d)1,2 and 3
Answer- (c)
Q 33.The division of powers made between the Center and the States in the Constitution of India is based on the scheme mentioned in which of the following?
(a) Morley-Minto Reforms, 1909
(b) Montagu-Chelmsford, 1919
(c) Government of India Act, 1935
(d)Indian Independence Act, 1947
Answer- (c)
Q 34. Despite having large reserves of coal, why does India import millions of tonnes of coal?
1.It is India’s policy to reserve its coal reserves for the future and import it from other countries for current use.
2.Most of the power plants in India are based on coal and they do not get adequate internal supply of coal from the country.
3.Steel companies require large quantities of coke coal, which has to be imported.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 35.A man was standing alone in the desert in the dark night. He had to go to his village which was five kilometers to the east. He had no instruments for navigation, but he recognized the North Star. Now which of the following routes would be most convenient for him to take to reach the village?
(a) Move in the direction of the pole star
(b) move in the opposite direction from the pole star
(c) Walk keeping the pole star on your left
(d) Walk keeping the pole star on your right side
Answer- (c)
Q 36.Why was concern raised recently over the short supply of a class of elements called ‘rare earth metals’?
- There is little restriction on their export by China, which is the largest producer of these elements.
- The fire has been imposed.
- These elements are not found in any other country except China, Australia, Canada and Chile.
3.Rare earth metals are essential in the manufacturing of various types of electronic goods and the demand for these elements is increasing.
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 37.Consider the following reserved areas-
- Bandipur
- Endocapsule
3.Manas
4.Sundarban
(a)1 and 2
(b)1, 3 and 4
(c)2, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 38.Consider the following statements
1.The duration of monsoon decreases in Southern India towards Northern India.
- In the plains of Northern India the amount of annual rainfall decreases from east to west.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)
Q 39.Which of the following is the main feature of the climate of tropical Savanna region?
(a) Rainfall throughout the year
(b) Rainfall only in winter
(c)Extremely short dry season
(d) definite dry and wet season
Answer- (d)
Q 40. In which of the following reserved areas of India, local people are not allowed to collect biomass and use it?
(a) In biosphere reserve areas
(b) In national parks
(c) In the wetlands declared in Ramsar Convention
(d) In wildlife sanctuaries
Answer- (b)
Q 41.Consider the following types of living beings
1.bat
2.bee
3.bird
Which of the above is/are pollinators?
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 42.Which one of the following animal groups comes under the category of endangered species?
(a)Great Indian deer, musk deer, red panda and Asiatic wild ass
(b) Kashmiri deer, chital, nilgai and great Indian sarang
(c)Leopard, antelope, rhesus monkey and crane.
(d) Lion-tailed Macaque, Nilgai, Hanuman Langur and Chital
Answer- (a)
Q 43. Consider the following statements: If the phenomenon of capillarity does not occur, then
- It becomes difficult to use kerosene lamps. 2. One cannot use straws to consume soft drinks.
- Ink-soaked paper fails to work
4.Big trees, which we see around us, do not grow on Earth
Which of the above statements are correct?
(a)1, 2 and 3
(b)1, 3 and 4
(c)2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
UPSC CSE 2012 Question Paper With Answer
Q 44.The ‘Millennium Ecosystem Assessment’ describes the following major categories of ecosystem services – provision, support, control, conservation and cultural. Which of the following is a support service?
(a)Production of food grains and water
(b) Control of climate and disease
(c) Nutrient cycling and crop pollination
(d)Diversity maintenance
Answer- (c)
Q 45.What is the difference between the antelopes ‘Oryx’ and ‘Chiru’?
(a) Oryx is adapted to live in hot and dry areas while Chiru is adapted to live in cold high mountain grasslands and semi-desert areas.
(b) Oryx is hunted for its horns while Chiru is hunted for musk.
(c) Oryx only in western India
(d)None of the above statements (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (a)
Q 46. In which of the following geographical areas there can be threats to biodiversity?
1.Global warming
- Habitat fragmentation
- Infection by foreign species
- Encouragement of vegetarianism
Select the correct answer based on the following codes
(a)1, 2 and 3
(b)2 and 3
(c)1 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)
Q 47.Consider the following
1.Black-necked Stork (Krishnagriva Stork)
2.Cheetah 3.Flying Squirrel (Kandali)
4.Snow Leopard Which of the above are found naturally in India?
(a)1, 2 and 3
(b)1, 3 and 4
(c)2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 48.Consider the following agricultural methods-
1.contour dam
2.Anupad Sasan
- Zero Tillage In the context of global climate change,
Which of the above is/are carbon sequestration in soil? Is/are helpful in storage?
(a)1 and 2
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)None of these
Answer- (b)
Q 49. If the phytoplankton of an ocean is completely destroyed due to some reason, what will be its effect?
1.The ocean will be adversely affected as a carbon sink.
2.The food chain of the ocean will be adversely affected.
3.The water density of the ocean will decrease drastically.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 50. A few years ago, vultures were commonly seen in Indian villages, but nowadays they are seen only occasionally. This situation is responsible for-
(a) Destruction of their nesting sites by newly introduced species
(b) A medicine used by cattle owners to treat sick animals.
(c) Decrease in the food they get
(d) They suffered from widespread, chronic and fatal disease.
Answer- (b)
Q 51.What is the role/power of Gram Sabha in the areas covered under the Panchayat (Extension to Scheduled Areas) Act, 1996?
1.Gram Sabha has the power to stop transfer of land in scheduled areas.
2.Gram Sabha has ownership of minor forest produce.
- Recommendation of the Gram Sabha is necessary for granting mining lease or prospecting license for any mineral in the scheduled areas.
Which of the above statements is/are correct
(a)Only 1
(b)1 and 2
(c)2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 52.What is the purpose of bringing an adjournment motion in the Indian Parliament?
what is it?
(a) To debate a certain urgent issue of public importance
(b) To obtain information from ministers of opposition members
(c) To reduce the demand for a grant by a certain amount
(d) To postpone proceedings to stop the violent or inappropriate behavior of some members.
Answer- (a)
Q 53.How is National Biodiversity Authority (NBA) helpful in agricultural conservation in India?
- (NBA) Prevents biopiracy and conserves indigenous and traditional genetic resources.
2.(NBA) Directly monitors and inspects ongoing scientific research on genetic modification of agricultural plants.
3.Application for intellectual property rights related to genetic/biological resources cannot be made without the recommendation of (NBA).
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 54.The National Green Tribunal Act, 2010 was/were enacted in accordance with which of the following provisions of the Indian Constitution?
- In accordance with the right to a healthy environment, which is considered a part of the right to life under Article 21.
- Corresponding to the grant provided under Article 275 (I) to increase the level of administration in the Scheduled Areas for the welfare of the Scheduled Tribes.
- Corresponding to the powers and functions of the Gram Sabha mentioned under Article 243 (a)
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 55.If the National Water Mission is implemented properly and completely, what will be its impact on the country?
- The water requirements of urban areas can be partially met by recycling of waste water.
- The water needs of such coastal cities which have inadequate alternative sources of water can be met by implementing appropriate technology which can make sea water usable.
- The government will fully reimburse the expenses incurred by the farmers on the wells dug by boring for extracting groundwater and the motor and pump sets installed on them.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)1 and 2
(c)3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 56. Consider the following provisions under the Directive Principles of State Policy enshrined in the Indian Constitution.
- To secure a uniform civil code for Indian citizens.
- To organize Gram Panchayats.
3.Encouraging cottage industries in rural areas. - To secure adequate leisure and cultural opportunities for all workers.
Which of the above are Gandhian principles, which are reflected in the Directive Principles of State Policy? (a)1, 2 and 4
(b)2 and 3
(c)1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 57.Consider the following statements.
1.Union territories are not represented in the Rajya Sabha.
2.Deciding election disputes is within the jurisdiction of the Chief Election Commissioner.
3.According to the Constitution of India, the Parliament consists only of Lok Sabha and Rajya Sabha.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)None of these
Answer- (d)
Q 58.Which of the following statements is/are correct with reference to the rights/privileges of consumers under the provisions of Indian legislation?
1.Consumers have the right to take samples of food for testing.
- If the consumer registers his complaint in the consumer forum, he will not have to pay any fee for filing the complaint.
- In case of death of the consumer, his legal heir can file a complaint in the consumer forum on his behalf.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 59.Consider the following statements regarding the post of Lok Sabha Speaker
1.He holds office during the pleasure of the President.
- It is not necessary that he should be a member of the House at the time of his election, but he will have to become a member of the House within six months after his election.
- If he wishes to resign, he will have to address his resignation letter to the Vice President.
Which of the above statements is/are correct?
(a)1 and 2
(b)Only 3
(c)1 and 4
(d)3 and 4
Answer- (b)
Q 60. Which comes under the original jurisdiction of the Supreme Court?
1.Dispute between the Government of India and one or more states
- Dispute over elections held in any House of Parliament or State Legislature
- Dispute between the Government of India and any Union Territory
- Dispute between two or more states
choose the correct answer
(a)1,2
(b)2,3
(c)1,4
(d)3,4
Ans-C
Q 61.Consider the following types of living beings
1.bacteria
2.Fungus
3.flowering plants
Which of the above species are used as biopesticides?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 62.Biomass gasification is considered one of the sustainable solutions to India’s energy crisis. Which statement(s) is/are correct in this context?
1.Coconut casing, groundnut shell and paddy husk can be used for biomass gasification.
- The flammable gases generated by biomass gasification contain only hydrogen and carbon dioxide.
- The flammable gases generated by biomass gasification can be used directly for heat production, but not in internal combustion engines.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 63. What is the role of ultraviolet (UV) radiation in water purification systems?
- It deactivates/destroys the harmful microorganisms present in water.
- It removes all the undesirable odors present in water.
- It accelerates the sedimentation of solid particles present in water, removes turbidity and improves the clarity of water.
Which statements are correct?
(a)1
(b)2,3
(c)1,3
(d)1,2,3
Ans- (a)
Q 64.Graphene is often in the headlines these days. What is its importance?
1.It is a two-dimensional material and its electrical conductivity is excellent.
2.It is one of the thinnest, but most powerful, substances ever tested.
3.It is made entirely of silicone and has high visual transparency.
4.It can be used as a ‘conducting electrode’ for touch screens, LCD and organic LEDs.
Which of the above statements are correct?
(a)1 and 2
(b)3 and 4
(c)1, 2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 65.Lead entering the body through inhalation or consumption is harmful for health. Since the use of lead in petrol has been banned, what are the sources causing lead poisoning?
1.Smelting units
2.Pens and pencils
- Paint 4. Hair oil and cosmetics
Choose the correct option based on the following codes
(a)1, 2 and 3
(b)1 and 3
(c)2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 66. With reference to stem cells, which is correct?
1.Stem cells can be obtained only from mammals
2.Stem cells can be used to test new medicines - Stem cells can be used for medical therapy
Select the correct answer based on the following codes
(a) Only 1,2
(b)2 and 3
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Ans-(b)
Q 67. Consider the following statements: Chlorofluorocarbons, which are known as ozone-depleting substances, are used in
- In the formation of plastic foam
- Used in the manufacturing of tubeless tyres.
- Used in cleaning some specific electronic components
4.Aerosol can contains as a pressurizing agent
Which of the above statements is/are correct?
(a)1, 2 and 3
(b)Only 4
(c)1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 68.The scientific team of Brookhaven National Laboratory, which also included Indian scientists, produced the heaviest anti-matter in the form of anti-helium nucleus. What is/are the contraindication(s) to producing anti-matter?
1.It makes mineral prospecting and oil exploration easier and less expensive.
2.It will be helpful in investigating the possibility of stars and galaxies being made of anti-matter.
3.It will be helpful in developing understanding of the evolution of the universe.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 69.Which of the following phenomenon/phenomena do scientists cite as evidence of the continuous expansion of the universe?
1.Detection of presence of microwaves in space
2.Observation of redshift phenomenon in space
3.Motion of asteroids in space
4.Occurrence of supernova explosions in space
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1, 3 and 4
(d) None of the above can be cited as evidence
Answer- (a)
Q 70.Several hundred km/s in space. If electrically charged particles traveling at the speed of 100 km/h reach the earth’s surface, they can cause serious harm to living beings. For what reason do these particles not reach the earth’s surface?
(a) Earth’s magnetic force turns them towards the poles
(b) The ozone layer surrounding the Earth reflects them into the cosmic space.
(c) The moisture present in the upper layers of the atmosphere does not allow it to reach the earth’s surface.
(d)None of (a), (b) and (c) above are correct
Answer- (a)
Q 71.Which of the following statements are correct in the context of scientific progress made in ancient India?
1.The use of various types of specialized surgical tools was common in the first century AD.
- Transplantation of internal organs of the human body had started in the beginning of the third century AD.
3.The theory of sine of an angle was known in the fifth century AD.
4.The theory of cyclic quadrilateral was known in the seventh century AD.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)3 and 4
(c)1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 72.In the context of ancient Indian history, which of the following was/were equally present in both Buddhism and Jainism?
- Avoidance of penance and excessive indulgence
- Disloyalty towards the authenticity of Vedas
- Prohibition of effectiveness of rituals
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 73.Which of the following can basically be called parts of ‘inclusive governance’?
1.To allow non-banking financial companies to do banking.
2.Organizing effective district planning committees in all the districts
- Increasing government expenditure on public health
- Strengthening the ‘midday meal’ scheme
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)3 and 4
(c)2, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 74.Nagar, Dravid and Vesar are
(a)Three main ethnic groups of the Indian subcontinent
(b) Three main language groups into which the languages of India can be divided
it is
(c)Three main styles of Indian temple objects
(d)Three main musical schools prevalent in India
Answer- (c)
Q 75.In 1939, the Congress Cabinet had resigned in seven provinces because-
(a) Congress was not able to form cabinets in the other four provinces.
(b)With the rise of the ‘Left’ in Congress, it became impossible for the Cabinet to function.
(c) There was a lot of communal unrest in many provinces.
(d) None of the above statements (a), (b) and (c) are true.
Answer- (d)
Q 76.In the context of National Rural Health Mission, which of the following are the functions of trained community health worker ‘ASHA’?
1.Take the baby to the health facility for ante-natal care check-up
2.Using pregnancy test kit for early detection of pregnancy
- Providing information about nutrition and immunization
- Child delivery
Select the correct answer based on the following codes
(a)1, 2 and 3
(b)2 and 4
(c)1 and 3
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)
Q 77.Which of the following is/are the characteristics of the Government of India Act of 1919 AD?
- System of dyarchy in the executive government of the provinces
- Provision of separate communal electorates for Muslims
- Transfer of legislative power by the Center to the provinces.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 78.At the time of the Indian Independence Movement, the National Social Conference was formed. What was the reason responsible for its formation?
(a) Various social reform groups/organizations of the Bengal region wanted to gather on one platform and present a demand letter to the government in the larger interest.
(b)The Indian National Congress did not want to include social reforms in its programme. That is why he suggested forming a separate organization for the presented purpose.
(c) Baharamji Malabari and MG Ranade decided that all the social reform groups of the country should be brought under one organization.
(d) In the above context, none of the statements given in options (a), (b) and (c) are correct.
Answer- (b)
Q 79.Which of the following parties was founded by Dr. Bhimrao Ambedkar?
1.Peasants and Workers Party of India
2.All India Castes Federation
3.Independent Labor Party
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 80.Which of the following privileges are granted to the Rajya Sabha by the Constitution of India?
(a) Changing the current territory of the state and changing the name of the state
(b) Passing a resolution empowering Parliament to make rules in the State List and create one or more All India Services
(c) To amend the election process of the President and to determine his pension after his retirement.
(d) To determine the activities of the Election Commission and to determine the number of Election Commissioners.
Answer- (b)
Q 81.How does the ‘National Rural Livelihood Mission’ try to improve the livelihood options of the rural poor?
1.By establishing a large number of new manufacturing industries and agri-business centers in rural areas.
2.By empowering ‘self-help groups’ and providing skill development facilities
- By providing free seeds, fertilizers, diesel pump-sets and micro-irrigation plants to farmers.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 82.Which of the following is/are included in the ‘Multidimensional Poverty Index’ developed by ‘Oxford Poverty and Human Development Leadership’ with the support of UNDP?
- Deprivation of education, health, property and services at the family level
2.Purchasing power parity at the national level
3.The size of the budget deficit and the growth rate of GDP at the national level.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 83.Which of the following recommendation/recommendations is/are the distinguishing features/specialties of the Thirteenth Finance Commission?
- Design of imposing tax on goods and services and compensation package related to compliance with this proposed design.
2.Plan to create millions of jobs in the next ten years in line with India’s demographic dividend - Transfer of a certain portion of central taxes as grants to local bodies.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 84.Which new initiative has/has been taken by the Government of India to encourage the development of manufacturing sector?
1.Establishment of national investment and manufacturing zones
2.To provide the facility of ‘single window clearance’
3.Establishment of Technology Acquisition and Development Fund
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 85.Which of the following methods are used to maintain parliamentary control over the public finances of India?
1.Presentation of annual financial statements before the Parliament
- To withdraw currency from the Consolidated Fund of India only after the passage of the Appropriation Bill.
- Provision of supplementary grants and vote on account
4.Macroeconomic forecasts and expenditure by the Parliamentary Budget Office
A periodic or at least mid-year review of your government’s programme.
- Introduction of Finance Bill in Parliament.
Select the correct answer based on the following codes
(a)1, 2, 3 and 5
(b)1, 2 only 4
(c)3, 4 and 4
(d)1, 2, 3, 4 and 5
Answer- (a)
Q 86. In the year 1932, Mahatma Gandhi kept fast till his death as a custom because
(a)The Round Table Conference failed to satisfy Indian political aspirations
(b) There was difference of opinion between Congress and Muslim League
(c) Ramsay MacDonald announced the Communal Award.
(d)None of the statements (a), (b) and (c) above are correct in this context.
Answer- (c)
Q 87.With reference to Ryotwari settlement, consider the following statements
1.Farmers paid rent directly to the government
2.The government used to give leases to the ryots.
- Before tax was imposed, land was surveyed and valued.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)1 and 2
(c)1, 2 and 3
(d)None of these
Answer- (c)
Q 88.Consider the following specific stages of demographic transition related to economic development.
1.Low birth rate with low death rate
2.High birth rate with high death rate
3.High birth rate with low death rate
Choose the correct sequence of the above stages with the help of the codes given below.
(a)1, 2, 3
(b)2, 1, 3
(c)2, 3, 1
(d)3, 2, 1
Answer- (c)
Q 89.In India, the combined weightage of indices of eight basic industries in the ‘Gross Index of Industrial Production’ is 37.90%. Which of the following industries are included in those eight basic industries?
1.cement
2.Fertilizer
3.Natural Gas
4.Refinery Gas 5.Textile Industry
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 5
(b)2, 3 and 4
(c)1, 2, 3 and 4
(d)1, 2, 3, 4 and 5
Answer- (c)
Q 90.Which of the following provisions of the Indian Constitution affect education?
- Directive Principles of State Policy
2.Rural and urban local bodies
3.Fifth Schedule
4.Sixth Schedule
5.Seventh Schedule
Select the correct answer based on the following codes
(a)1 and 2
(b)3, 4 and 5
(c)1, 2 and 5
(d)1, 2, 3, 4 and 5
Answer- (d)
Q 91.The Government of India is encouraging the cultivation of ‘Sea Buckthorn’. What is the importance of this plant?
1.It helps in controlling soil erosion and prevents desertification.
2.It is a rich source of biodiesel.
3.It has nutritional value and is well adapted to survive in cold areas at high altitude.
4.Its timber has high commercial value.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b)2, 3 and 4
(c)1 and 3
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 92.Which of the following is the main feature of ‘mixed farming’?
(a) Simultaneous cultivation of both cash and food crops
(b) Growing two or more crops in the same field
(c)To combine animal husbandry and crop production
(d)None of the above
Answer- (c)
Q 93.A special state of India has the following characteristics
1.It is situated on the same latitude which passes through northern Rajasthan.
2.More than 80% of its area is under forest cover.
More than 3.12% of the forested area is in the protected area network of this state.
Which of the following states has all the characteristics given above?
(a)Arunachal Pradesh
(b)Assam
(c)Himachal Pradesh
(d)Uttarakhand
Answer- (a)
Q 94.Consider the following crops of India
1.Lobiya
2.Moong
- Pigeon pea
Which of the above is/are used as pulses, fodder and green manure?
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 95.Consider the following factors
- Earth’s rotation
2.Air pressure and wind - Density of ocean water
- Earth’s rotation
Which of the above factors affect ocean currents?
(a)1 and 2
(b)1, 2 and 3
(c)1 and 4
(d)2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 96.With reference to the wetlands of India, consider the following statements
1.The total geographical area of the country under wetlands is more in Gujarat as compared to other states.
2.The total geographical area of coastal wetlands in India is more than the total geographical area of interior wetlands.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)
Q 97.Consider the following of India
1.Peanuts
2.Sesame
3.millet
Which of the above is/are primarily rain-fed crops?
(a)1 and 2
(b)2 and 3
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 98.When you visit the Himalayas, you will see the following
1.Deep ravines
2.U winding river routes
3.Parallel mountain ranges
- Steep slope gradient responsible for landslides: Which of the above can be called evidence of young folded mountains of the Himalayas?
(a)1 and 2
(b)1, 2 and 2
(c)3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (d)
Q 99. Generally the temperature decreases with increasing height from the earth’s surface, because
1.The atmosphere can heat up only upward from the Earth’s surface.
2.Humidity is higher in the upper atmosphere.
3.The air in the upper atmosphere is less dense.
Select the correct answer based on the following codes
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 100. Acidification of the oceans is increasing. Why is this incident a matter of concern?
1.The growth and survival of calcareous phytoplankton will be adversely affected.
2.coral reef growth and survival will be adversely affected.
3.The survival of some animals whose larvae are phytoplankton will be adversely affected.
4.Cloud seeding and cloud formation will be adversely affected.
Which of the above statements is/are correct?
(a)1, 2 and 3
(b) Only 2
(c)1 and 3
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)