UPSC CSE 2014 Question Paper With Answer
UPSC Previous Year Question Papers
यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी संसाधन हैं। ये पेपर न केवल परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद करते हैं, बल्कि समय प्रबंधन और उत्तर लेखन कौशल विकसित करने में भी सहायक होते हैं। अभ्यर्थी इन पेपरों का उपयोग करके अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं और महत्वपूर्ण विषयों की पहचान कर सकते हैं।
1.किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह
(a)अर्थव्यस्था में उपभोग व्यय घटाएगा upsc
(b)सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगा
(c)अर्थव्यस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
(d)अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा
उत्तर- (c)
Q 2.निम्नलिखित कथना पर विचार कीजिएः
1.राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा।
2.भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयाँ प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जायेंगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (a)
Q 3.भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं हैं।
2.अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुनः स्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 4.नीम के पेड़ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.कुछ जाति के कीटों और बरूथियों के प्रचुरोवन को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2.नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3.नीम के तेल का अनुप्रयोग औषधि उद्योग में होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 5.निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्रम प्रकाश-संश्लेषण में सम्मिलित हैं?
(a)स्थितिज ऊर्जा मुक्त होकर प्राप्यतम ऊर्जा बनती है।
(b)प्राप्यतम ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है और संचित हो जाती है
(c)भोजन ऑक्सीकृत होकर कार्बन डाइऑक्साइड और जल मुक्त करता है
(d)ऑक्सीजन ली जाती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प बाहर निकलते हैं
उत्तर- (b)
Q 6.किसी व्यक्ति के जीवमितीय पहचान हेतु, अंगुली-छाप क्रमवीक्षण के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रयोग में लाया जा सकता है/लाए जा सकते हैं?
1.परितारिका क्रमवीक्षण
2.दृष्टिपटल क्रमवीक्षण
3.वाक् अभिज्ञान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 7.निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पौधों के कायिक प्रवर्द्धन के सम्बन्ध में सही है/हैं?
1.कायिक प्रवर्द्धन क्लोनीय जनसंख्या को उत्पन्न करता है।
2.कायिक प्रवर्द्धन विषाणुओं का निष्प्रभावन करने में सहायक है।
3.कायिक प्रवर्द्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 8.निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं? अंतरिक्ष यान प्रयोजन
1. कैसिनी-हाइगेन्स : शुक्र की परिक्रमा
करना और दत्त का
पृथ्वी तक संचारण
करना।
2. मैजेंसर : बुध का मानचित्रण
और अन्वेषण।
3. वॉयेजर 1 और 2 : बाह्य सौर परिवार
का अन्वेषण।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 9.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः क्षेत्रकिसके उत्पादन के लिए जाना जाता है
1.किन्नौर :सुपारी
2.मेवात :आम
3.कोरोमंडल :सोयाबीन
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/है?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 10.निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/हैं?
1.सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन
2.बर्फ का गलन
3.दुग्ध आस्कंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)केाई नहीं
उत्तर- (b)
Q 11.केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?
(a)परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b)अपीली अधिकारिता के अंतर्गत
(c)मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(d)रिट अधिकारिता के अंतर्गत
उत्तर- (c)
Q 12.निम्नलिखित तकनीकों/परिघटनाओं पर विचार कीजिएः
1.फल वाले पादपों में मुकुलन और रोपण
2.कोशिकाद्रव्यी नर बंध्यता
3.जीन नीरवता
उपर्युक्त में से कौन-सा/से ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होना है/होते हैं?
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 13.निम्नलिखित कथनों विचार कीजिएः
1.मक्का का मण्ड के उत्पादन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
2.मक्का से निष्कर्षित तेल जैव-डीजल के लिए फीडस्टॉक हो सकता है।
3.मक्का के प्रयोग से एल्कोहॅली पेय उत्पन्न किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 14.निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?
(a)केकड़ा
(b)बरूथी
(c)बिच्छू
(d)मकड़ी
उत्तर- (a)
Q 15.भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
(a)भारत का राष्ट्रपति
(b)संसद
(c)भारत का मुख्य न्यायामूर्ति
(d)विधि आयोग
उत्तर- (b)
Q 16.भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिएः
1.भद्राचलम
2.चंदेरी
3.कांचीपुरम
4.करनाल
उपर्युक्त में से कौन-कौन से पारम्परिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए सुख्यात हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)1, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 17.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः राष्ट्रीय राजमार्गइसमें जुड़े शहर
1.NH 4 : चेन्नई और हैदराबाद
2.NH 6 : मुंबई और कोलकाता
3.NH 15 : अहमदाबाद और जोधपुर
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (d)
Q 18.निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय करारों पर विचार कीजिएः
1.खाद्य एवं कृषि हेतु पादप आनुवंशिक संसाधनों के विषय में अंतर्राष्ट्रीय संधि
2.मरुभवन का सामना करने हेतु संयुक्त राष्ट्र अभिसमय
3.विश्व विरासत अभिसमय
उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव-विविधता से संबंध रखता है/रखते हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 19.‘पृथ्वी काल’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.यह UNEP तथा unesco का उपक्रमण है।
2.यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रतिभागी प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन एक घंटे के लिए बिजली बंद कर देते हैं।
3.यह जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी को बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता लाने वाला आंदोलन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 20.निम्नलिखित में से कौन-सा एक आहार श्रंखला का सही क्रम है?
(a)डायटम-क्रस्टेशियाई-हेरिंग
(b)क्रस्टेशियाई-डायटम-हेरिंग
(c)डायटम-हेरिंग-क्रस्टेशियाई
(d)क्रस्टेशियाई-हेरिंग-डायटम
उत्तर- (a)
Q 21.गन्ना उत्पादन के एक व्यावहारिक उपागम का, जिसे ‘धारणीय गन्ना उपक्रमण’ के रूप में जाना जाता है, क्या महत्त्व है?
1.कृषि की पारम्परिक पद्धति की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है।
2.इसमें टपकन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है।
3.इसमें रासायनिक/अकार्बनिक उर्वरकों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं होता।
4.कृषि की पारम्परिक पद्धति की तुलना में इसमें अंतराशस्यन की ज्यादा गुंजाइश है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 1, 2 और 4
(c)केवल 2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 22.यदि अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की किसी आर्द्रभूमि को ‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड’ के अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है?
(a)मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना संभावित है।
(b)जिस देश में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पाँच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।
(c)आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस-पास रहने वाले कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा परम्पराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अंदर की सांस्कृतिक विविधतओं को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए
(d)इसे ‘विश्व विरासत स्थल’ की स्थिति प्रदान की गई है।
उत्तर- (a)
Q 23.निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दश अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक किया जाता है?
(a)अंडमान एवं निकोबार
(b)निकोबार एवं सुमात्रा
(c)मालद्वीव एवं लक्षद्वीप
(d)सुमात्रा एवं जावा
उत्तर- (a)
Q 24.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः कार्यक्रम/परियोजनामंत्रालय
1.सूखा-प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम : कृषि मंत्रालय
2.मरूस्थल विकास कार्यक्रम : पर्यावरण एवं
वन मंत्रालय
3.वर्षापूरित क्षेत्रों हेतु
राष्ट्रीय जलसम्भर : ग्रामीण विकास
मंत्रालय
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/है?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नही
उत्तर- (d)
Q 25.बम्बई नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (BNHS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
(2)यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है।
(3)यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज-यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 26.‘भूमण्डलीय पर्यावरण सुविधा’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (
a)यह ‘जैव-विविधता पर अभिसमय’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढाँचा अभिसमय’ के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है
(b)यह भूमण्डलीय स्तर पर पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है
(c)यह OECD के अधीन एक अभिकरण है, जो अल्पविकसित देशों को उनके पर्यावरण की सुरक्षा के विशिष्ट उद्देश्य से प्रौद्योगिकी और निधियों का अंतरण सुकर बनाता है
(d)दोनों (a) और (b)
उत्तर- (a)
Q 27.सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकीया के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1)‘प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो कि प्रकाश के विद्युत में प्रत्यक्ष रूपांतरण द्वारा विद्युत जनन करती है, जबकि ‘सौर तापीय प्रक्रिया’ एक प्रौद्योगिकी है, जो सूर्य की किरणों का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है, जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
(2)प्रकाशवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा(AC) का जनन करती है, जबकि सौर तापीय प्रक्रिया विष्ट धारा(DC) का जनन करती है।
(3)भारत के पास सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है, किन्तु प्रकाशवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (a)
Q 28.निम्नलिखित भाषाओं पर विचार किजिएः
(1)गुजराती
(2)कन्नड़
(3)तेलुगू
उपर्युक्त में से किसको/किनकी सरकार ने ‘श्रेण्य (क्लासिकी)भाषा/भाषाएँ’ घोषित किया है?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 2 और 3
(d)केवल 1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 29.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
(1)दाम्पा टाइगर रिजर्व :मिजोरम
(2)गुमटी वन्यजीव अभ्यारण्य :सिक्किम
(3)सारामती शिखर :नागालैण्ड
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 30.‘वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ नामक संरक्षण संगठन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1)यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देशों द्वारा बनाया गया एक अंतः सरकारी संगठन है।
(b)यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यावहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।
निचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 31.BRICS के रूप में ज्ञात देशों का एक समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1)BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ दि जेनेरो में 2009 में हुआ था।
(2)दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 32.निम्नलिखित रोगों पर विचार किजिएः
(1)डिफ्थीरिया
(2)छोटी माता (चिकेनपॉक्स)
(3)चेचक (स्मॉलपॉक्स)
उपर्युक्त में से किस रोग/ किन रोगो का भारत में उन्मूलन हो चुका है?
(a)केवल 1और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 33.निम्नलिखित मे से किस घटना / किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा?
(1)महाद्वीपीय विस्थापन
(2)हिमानी चक्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 34.गंगा नदी डॉल्फिन की समष्टि में ह्नास के लिए शिकार-चोरी के अलावा और क्या संभव कारण हैं?
(1)नदियों पर बाँधों और बैराजों का निर्माण
(2)नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
(3)संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फँस जाना
(4)नदियों के आस-पास के फसल-खेतों में संश्लिष्ट उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 35.रेडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्त की गई थी?
(a)भारत में अल्पसंख्यका की समस्या को सुलझाने के लिए
(b)स्वतंत्रता विधेयक को कार्यरूप में परिणत करने के लिए
(c)भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए
(d)पूर्वी बंगाल के दंगों की जाँच करने के लिए
उत्तर- (c)
Q 36.कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी), में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदको को उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिंता का विषय है?
1.उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2.वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं?
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 37.निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1.चमगादड़
2.भालू
3.कृन्तक (रोडेन्ट)
उपर्युक्त में से किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?
(a)केवल 1 और
(b)केवल 2
(c)1, 2 और 3
(d)शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती।
उत्तर- (c)
Q 38.निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है।
(a)लोक लेखा समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)सरकारी उपक्रम समिति
(d)याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)
उत्तर- (b)
Q 39.निम्नलिखित में से कौन-सा/से पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करता है/करते हैं?
1.ज्वालामुखी क्रिया
2.श्वसन
3.प्रकाश-संश्लेषण
4.जैव पदार्थ का क्षय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 3
(b)केवल 2
(c)केवल 1, 2 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 40.यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/भैसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने में अशांत होने वाले कीटों को पकड़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से ऐसा/ऐसे पक्षी है/हैं?
1.चित्रित बलाक
2.साधारण मैना
3.काली गर्दन वाला सारस
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चनिए।
(a)1 और 2
(b)केवल 2
(c)2 और 3
(d)केवल 3
उत्तर- (b)
Q 41.1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा?
(a)प्रथम विश्वयुद्ध तक, जिसमें अंग्रेजों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया।
(b)सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में 1911 के शाही दरबार में कर्जन के अधिनियम को निराकृत किए जाने तक
(c)महात्मा गांधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ करने तक
(d)भारत के 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल, पूर्वी पाकिस्तान बन गया
उत्तर- (b)
Q 42.स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में
(a)काँग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b)काँग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c)असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ
(d)लंदन में गोलमेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया
उत्तर- (b)
Q 43.विख्यात सत्रीया नृत्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.सत्रीया, संगीत, नृत्य तथा अभिनय कर आधारित है।
2.यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी जीवंत परंपरा है।
3.यह तुलसीदास, कबीर और मीराबाई द्वारा रचित भक्ति-गीतों के शास्त्रीय रागों तथा तालों पर आधारित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 44.शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेंडर) का चैत्र, ग्रिगेरियन कैलेंडर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में से किस एक के तदनुरूप है-
(a)22 मार्च (अथवा 21 मार्च)
(b)15 मई (अथवा 16 मई)
(c)31 मार्च (अथवा 30 मार्च)
(d)21 अप्रैल (अथवा 20 अप्रैल)
उत्तर- (a)
Q 45.भारत की कला व संस्कृति के इतिहास के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः विख्यात मूर्तिशिल्प स्थल
1. बुद्ध के महापरिनिर्वाण की एक भव्य प्रतिमा जिसमें ऊपर की ओर अनेकों दैवी संगीतज्ञ तथा नीचे की ओर उनके दुखी अनुयायी दर्शाए गए हैं। अजन्ता
2. प्रस्तर पर उत्कीर्ण विष्णु के वराह अवतार की विशाल प्रतिमा जिसमें वह देवी पृथ्वी को गहरे विक्षुब्ध सागर से उबारते दर्शाए गए हैं। माउंट आबू
3. विशाल गोलाश्मों पर उत्कीर्ण अर्जुन की तपस्या /गंगा-अवतरण मामल्लपुरम्
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 46.ग़दर क्या था?
(a)भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ, जिसका प्रधान कार्यालय सेन फांसिस्को में था
(b)एक राष्ट्रवादी संगठन, जो सिंगापुर से संचालित होता था
(c)एक उग्रवादी संगठन, जिसका प्रधान कार्यालय बर्लिन में था
(d)भारत की स्वतंत्रता के लिए एक कम्युनिस्ट आंदोलन, जिसका प्रधान कार्यालय ताशकंद में था
उत्तर- (a)
Q 47.भारत की संस्कृति एवं परंपरा के संदर्भ में ‘कलारीपयट्टू’ क्या है?
(a)यह शैवमत का प्राचीन भक्ति पंथ है जो अभी भी दक्षिण भारत के कुछ हिस्से में प्रचलित है
(b)यह काँसे और पीतल के काम की एक प्रचीन शैली है जो अभी भी कोरोमंडल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में पाई जाती है
(c)यह नृत्य-नाटिका का एक प्राचीन रूप है और मालाबार के ऊपरी हिस्से में एक जीवन्त परम्परा है
(d)यह एक प्राचीन मार्शल कला है और दक्षिण भारत के कुछ हिस्से में जीवंत परंपरा है
उत्तर- (d)
Q 48.निम्नलिखित युग्मा पर विचार कीजिएः
1.गरबा :गुजरात
2.मोहिनीअट्टम् :ओडिशा
3.यक्षगान :कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2, और 3
उत्तर- (c)
Q 49.भारत में बौद्ध इतिहास, परंपरा और संस्कृति के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः विख्यात तीर्थस्थलअवस्थान
1.ताबो मठ और मंदिर संकुल :स्पीति घाटी
2.ल्होत्सव लाखांग मंदिर, नको :जास्कर घाटी
3.अल्ची मंदिर संकुल :लद्दाख
उपर्युक्त युग्म में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 50.निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिएः
1.‘बीजक’ संत दादू दयाल के उपदेशों का एक संकलन है।
2.पुष्टि मार्ग के दर्शन को मध्वाचार्य ने प्रतिपादित किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 51.मंगानियार के नाम से जाना जाने वाला लोगों का समुदाय
(a) पूर्वोत्तर भारत में अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है
(b)पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परंपरा के लिए विख्यात है
(c)दक्षिण भारत में अपने शास्त्रीय गायन संगीत के लिए विख्यात है
(d)मध्य भारत में पच्चीकारी परंपरा के लिए विख्यात है
उत्तर- (b)
Q 52.महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?
1.भारतीय राज्यों को बिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
2.भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत रखना
3.भारत के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार का नियमन करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 53.फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?
(a)राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
(b)अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
(c)वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था
(d)वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन-जन धार्मिक बाता के विचारार्थ जमा होते थे।
उत्तर- (c)
Q 54.भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की ‘बीज प्रतिस्थापन दरा’ को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है, किन्तु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है/बाध्यताएँ हैं?
1.कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है।
2.निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है।
3.निम्न मूल्य एवं उच्च परिणाम वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे मे माँग-पूर्ति अंतराल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1 और 2
(b)केवल 3
(c)2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (b)
Q 55.‘पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्रौ’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/ है?
1.पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र वह क्षेत्र है, जिन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन घोषित किया गया है।
2.पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का प्रयोजन है, उन क्षेत्रौ में केवल कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं पर प्रतिबंध लगाना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 56.निम्लनिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, पर्यावरण(संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अधीन स्थापित है।
2.राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक सांविधिक निकाय है।
3.राष्ट्रीय गंगा नदी द्रोणी प्राधिकरण की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
उपर्युक्त कथनों मे से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 57.निम्नलिखित युग्मा पर विचार कीजिएः विटामिनइसकी हीनता से होने वाला रोग
1.विटामिन C : स्कर्वी
2.विटामिन D :रिकेट्स
3.विटामिन E :रात्रि अंधता
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)1, 2 और 3
(d)कोई नहीं
उत्तर- (a)
Q 58.विभिन्न उत्पादों के विनिर्माण में उद्योग द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुछ रासायनिक तत्त्वों के नैनो-कणों के बारे में कुछ चिंता है। क्यों?
1.वे पर्यावरण में संचित हो सकते हैं तथा जन और मृदा को संदूषित कर सकते है।
2.वे खाद्य शृंखलाओं में प्रविष्ट हो सकते हैं।
3.वे मुक्त मूलकों के उत्पादन को विमोचित कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (d)
Q 59.निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ नामक प्रकाशन प्रकाशित करता है?
(a)अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b)संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c)विश्व आर्थिक फोम
(d)विश्व बैंक
उत्तर- (a)
Q 60.संघ के बजट के संदर्भ मे निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता है/आते हैं?
1.रक्षा व्यय
2.ब्याज अदायगी
3.वेतन एवं पेंशन
4.उपदान
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)1, 2 , 3 और 4
(d)कोई नही
उत्तर- (c)
Q 61.निम्नलिखित मे से किनमें प्रवाल-भित्तियाँ हैं?
1.अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
2.कच्छ की खाड़ी
3.मन्नार की खाड़ी
4.सुंदरवन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 3
(b)केवल 2 और 4
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 62.भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्नलिखित में से किससे/किनसे संबधित है/हैं?
1.वेदिका कृषि
2.वनोन्मूलन
3.उष्णकटिबंधी जलवायु
नीचे दिए गए कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 63.पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?
(a)भूमध्यरेखीय जलवायु
(b)भूमध्यसागरीय जलवायु
(c)मानसून जलवायु
(d)उपर्युक्त सभी जलवायु
उत्तर- (c)
Q 64.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?
(a)ग्राम के ज्येष्ठ-जनों की सभा
(b)धार्मिक संप्रदाय
(c)मंदिर रचना-शैली
(d)प्रशासनिक अधिकारी
उत्तर- (c)
Q 65.निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए-
1.बराक
2.लोहित
3.सुबनसिरि
उपर्युक्त में से कौन-सी अरूणाचल प्रदेश से होकर बहती है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 66.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः आर्द्रभूमिनदियों का संगम
1.हरिके आर्द्रभूमि :व्यास और सतलुज
का संगम
2.केवलादेव घाना :बनारस और चंबल का
संगम राष्ट्रीय उद्यान
3.कोलेरू झील :मुसी और कृष्णा का
संगम
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 67.निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(a)मीमांसा और वेदांत
(b)न्याय और वैशषिक
(c)लोकायत और कापालिक
(d)सांख्य और योग
उत्तर- (c)
Q 68.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः पहाड़ियाँक्षेत्र
1.कार्डामॅम पहाड़ियाँ : कोरोमण्डल तट
2.कैमूर पहाड़ियाँ : कोंकण तट
3.महादेवपहाड़ियाँ : मध्य भारत
4.मिकिरपहाड़ियाँ : पूर्वोत्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित है?
(a)1 और 2
(b)2 और 3
(c)3 और 4
(d)2 और 4
उत्तर- (c)
Q 69.भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबंध है?
(a)दूसरी अनुसूची
(b)पाँचवी अनुसूची
(c)आठवी अनुसूची
(d)दसवीं अनुसूची
उत्तर- (d)
Q 70.जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परंपरागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण रणनीति-निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है?
(a)जीवमंडल निचय (रिज़र्व)
(b)वानस्पतिक उद्यान
(c)राष्ट्रीय उपवन
(d)वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- (a)
Q 71.टर्की किनके मध्य स्थित है?
(a)काला सागर और केस्पियन सागर
(b)काला सागर और भूमध्य सागर
(c)स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर
(d)अक़ाबा की खाड़ी और मृत सागर
उत्तर- (b)
Q 72.दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिणी से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए गए नगरों का सही स्थिति क्रम क्या है?
1.बैंकॉक
2.हनोई
3.जकार्ता
4.सिंगापुर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)4,2,1,3
(b)3,2,4,1
(c)3,4,1,2
(d)4,3,2,1
उत्तर- (c)
Q 73.वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 20C से अधिक नही बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 30C के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका संभावित असर क्या होगा?
1.स्थलीय जीवमंडल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2.विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3.सभी भूमण्डलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएँगी।
4.अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी संभव नहीं होगी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 74.भारत के सम्प्रतीक के नीचे उत्कीर्ण भारत की राष्ट्रीय आदर्शोक्ति ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से ली गई है?
(a)कठ उपनिषद्
(b)छांदोग्य उपनिषद्
(c)ऐतरेय उपनिषद्
(d)मुंडक उपनिषद्
उत्तर- (d)
Q 75.भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?
(a)संविधान की उद्देशिका में
(b)राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में
(c)मूल कर्तव्यों में
(d)नौवीं अनुसूची में
उत्तर- (b)
Q 76.‘एकीकृत जलसम्भर विकास कार्यक्रम’ को कार्यान्वित करने के क्या लाभ हैं?
1.मृदा के बह जाने की रोकथाम
2.देश की बारहमासी नदियों को मौसमी नदियों से जोड़ना
3.वर्षा-जल संग्रहण तथा भौम-जलस्तर का पुनर्भरण
4.प्राकतिक वनस्पतियों का पुनर्जनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b)केवल 2, 3 और 4
(c)केवल 1, 3 और 4
(d)1, 2 , 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 77.निम्नलिखित में से कौन-से भारत में ‘योजना’ से संबद्ध हैं?
1.वित्त आयोग
2.राष्ट्रीय विकास परिषद्
3.संघीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
4.संघीय शहरी विकास मंत्रालय
5.संसद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 2 और 5
(b)केवल 1, 3 और 4
(c)केवल 2 और 5
(d)1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर- (c)
Q 78.निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमंडल सचिवालय का/ के कार्य है/है?
1.मंत्रिमंडल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
2.मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
3.मंत्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आवंटन
नीचे दिए किए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 2
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (c)
Q 79.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः संवैधानिक सरकार वह है
1.जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है
2.जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (b)
Q 80.निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियाँ हैं?
1.भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना
2.मंत्रियो की नियुक्ति करना
3.राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिमय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना
4.राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 2, 3 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (b)
Q 81.मध्यकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे?
(a)सैन्य अधिकारी
(b)ग्राम मुखिया
(c)वैदिक कर्मकाण्ड के विशेषज्ञ
(d)शिल्पी श्रेणियों के प्रमुख
उत्तर- (b)
Q 82.लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य है?
(a)शैवाल और जीवाणु
(b)शैवाल और कवक
(c)जीवाणु और कवक
(d)कवक और मॉस
उत्तर- (b)
Q 83.यदि आप हिमालय से होकर यात्र करते है, तो आपको वहाँ निम्नलिखित में से किन पादप/किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की संभावना है?
1.बांस
2.बुरूंश
3.चंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 84.निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्वपूर्ण प्रदूषक हैं जो भारत में इस्पात उद्योग द्वारा मुक्त किए जाते हैं?
1.सल्फर के ऑक्साइड
2.नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3.कार्बन मोनोऑक्साइड
4.कार्बन डाइऑक्साइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1, 3 और 4
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 4
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (d)
Q 85.निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुद्ध के जीवन से था?
1.अवन्ति
2.गान्धार
3.कोसल
4.मगध
नीचे दिए गए कूूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)1, 2 और 3
(b)2 और 4
(c)केवल 3 और 4
(d)1, 3 और 4
उत्तर- (c)
Q 86.प्रत्येक वर्ष कतिपय विशिष्ट समुदाय/जनजाति, पारिस्थितिक रूप में महत्वपूर्ण, मास-भर चलने वाले अभियान/त्यौहार के दौरान फलदार वृक्षों की पौधे का रोपण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे समुदाय/जनजाति हैं?
(a)भूटिया और लेप्चा
(b)गोंड और कोर्कू
(c)इरूला और तोड़ा
(d)गोंड और कोर्कू
उत्तर- (b)
Q 87.विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?
(a)केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(b)केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित किन्तु राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(c)राज्य सरकार द्वारा आरोपित किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d)राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर
उत्तर- (d)
Q 88.जोखिम पूँजी से क्या तात्पर्य है?
(a)उद्योगों को उपलब्ध कराई गई अल्पकालीन पूँजी
(b)नए उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारंभिक पूँजी
(c)उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियाँ
(d)उद्योागों के प्रतिस्थापन एवं नवीकरण के लिए उपलब्ध कराई गई निधियाँ
उत्तर- (b)
Q 89.बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a)समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b)समावेशी एवं धारणीय विकास
(c)बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d)तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
उत्तर- (d)
Q 90.भुगतान संतुलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से किससे/किनसे चालू खाता बनता है?
1.व्यापार संतुलन
2.विदेशी परिसम्पत्तियाँ
3.अदृश्यों का संतुलन
4.विशेष आहरण अधिकार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d)1, 2 और 4
उत्तर- (c)
Q 91.‘सीमान्त स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल माँग और देयताएँ’ पदबंध कभी-कभी समाचार में आते रहते हैं। उनका प्रयोग किसके संबंध में किया जाता है?
(a)बैंक कार्य
(b)संचार नेटवर्किंग
(c)युद्ध कौशल
(d)कृषि उत्पादों की पूर्ति एवं माँग
उत्तर- (a)
Q 92.शाखारहित क्षेत्रौ में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) की सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को कौन-सी सुविधाएँ प्राप्त होती है/हैं?
1.यह लाभार्थियों को अपने गाँव में अपने साहाय्य और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने योग्य बनाती है।
2.यह ग्रामीण क्षेत्रौ में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने व आहरण करने योग्य बनाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (c)
Q 93.भारतीय अर्थव्यवस्था के सदंर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से ‘सांविधिक आरक्षित आवश्यकताओं’ का/के उद्देश्य है/हैं?
1.केन्द्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना
2.बैंकों में जनता की जमा राशियों को सुरक्षित व तरल रखना
3.व्यावसायिक बैंकों को अत्यधिक लाभ कमाने से रोकना
4.बैंकों को दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष्ठ नकदी (वॉल्ट कैस) रखने को बाध्य करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
उत्तर- (a)
Q 94.हाल ही में एक जन-विद्रोह शृंखला, जिसे ‘अरब सि्ंप्रग’ कहा गया, मूलतः किस देश से शुरू हुई?
(a)मिस्र (ईजिप्ट)
(b)लेबनॉन
(c)सीरिया
(d)ट्यूनीशिया
उत्तर- (d)
Q 95.निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः
1.डेनमार्क
2.जापान
3.रशियन फेडरेशन
4.यूनाइटेड किंगडम
5.यूनाइटेंड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
उपर्युक्त में से कौन-से ‘आर्कटिक काउन्सिल’ के सदस्य हैं?
(a)1, 2 और 3
(b)2, 3 और 4
(c)1, 4 और 5
(d)1, 3 और 5
उत्तर- (d)
Q 96.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए क्षेत्र जो प्राय समाचारों :देश
1.चेचन्या:रशियन फेडरेशन
2.दारफुर:माली
3.स्वात घाटी:इराक
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 97.अग्नि-IV प्रक्षेपास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1.यह धरातल-से-धरातल तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।
2.इसमें केवल द्रव नोदक ईंधन के रूप में इस्तेमाल होता है।
3.यह एक-टन नाभिकीय वारहेड को 7500 किलोमीटर दूरी तक फेंक सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयेाग कर सही उत्तर चुनिए।
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (a)
Q 98.‘कोयला-संस्तर मेथेन’ और ‘शैल गैस’ नामक दो गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.कोयला-संस्तर मेथेन, कोयला संधियों से निष्कर्षित शुद्ध मेथेन गैस है, जबकि शैल गैस केवल प्रोपेन और ब्यूटेन का एक मिश्रण है जो सूक्ष्मकणिक अवसादी शैलों से निष्कर्षित की जा सकती है।
2.भारत में कोयला-संस्तर मेथेन स्रोत बहुतायत में हैं, किन्तु अब तक शैल गैस के स्रोत नहीं पाए गए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है।?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
उत्तर- (d)
Q 99.भारत के ‘चांग्पा’ समुदाय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.वे मुख्यतः उत्तराखण्ड राज्य में रहते हैं।
2.वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाले पश्मीना बकरों-बकरियों को पालते हैं।
3.उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a)केवल 1
(b)केवल 2 और 3
(c)केवल 3
(d)1, 2 और 3
उत्तर- (b)
Q 100. भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारंपरिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है, किन्तु हाल ही में इसकी खेती ने महत्त्व का स्थान प्राप्त किया है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
(a)बीजों से निकाला गया तेल जैव-निम्नीकरण सुघट्यों के निर्माण में प्रयुक्त होता है
(b)इसके बीजों से निर्मित गोंद शैल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है
(c)इस पौधे की पत्तियों के सार में प्रतिहिस्टामिन गुणधर्म होता है
(d)यह उच्च गुणता के जैव-डीजल का एक स्रोत है
उत्तर- (b)
- If the rate of interest is reduced in an economy, then it
(a) Will reduce consumption expenditure in the economy.
(b) Will increase the tax collection of the government
(c)Investment will increase expenditure in the economy.
(d) will increase total savings in the economy
Answer- (c) Q 2. Consider the following statements: - The President shall make rules for the more convenient conduct of the work of the Government of India and for the allocation of the said work among the Ministers.
- All executive actions of the Government of India will be taken in the name of the Prime Minister.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (a)
Q 3.Consider the following regarding no-confidence motion in India:
- There is no mention of any no-confidence motion in the Constitution of India.
- No-confidence motion can be reinstated only in the Lok Sabha.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)
Q 4.Consider the following statements with reference to Neem tree:
1.Neem oil can be used as a pesticide to control the proliferation of some species of insects and wasps.
2.Neem seeds are used in manufacturing bio-fuel and hospital detergents.
3.Neem oil is used in pharmaceutical industry.
Which of the above statements is/are correct?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 5.Which one of the following processes is involved in photosynthesis?
(a)Potential energy is released and becomes the maximum energy attainable.
(b)The maximum energy available is converted into potential energy and gets stored.
(c) Food gets oxidized and releases carbon dioxide and water.
(d) Oxygen is taken in and carbon dioxide and water vapor come out.
Answer- (b)
Q 6. Apart from fingerprint scanning, which of the following can be used for biometric identification of a person?
1.Iris scanning
2.Retinal scanning
3.Speech Recognition
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 7.Which of the following statements is/are correct regarding vegetative propagation of plants?
- Somatic propagation gives rise to clonal population.
- Somatic propagation is helpful in neutralizing viruses.
3.Vegetative propagation can continue for most part of the year.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 8.Which of the following pairs is/are correctly matched? spacecraft purpose
- Cassini-Huygens: Orbiting Venus
karna and dat ka
transmission to earth
to do. - Magensor: Mapping Mercury
And exploration. - Voyager 1 and 2: Outer Solar System
Exploration of.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 9. Consider the following pairs: What is the region known for producing?
- Kinnaur: Betel nut
2.Mewat: Mango
3.Coromandel: Soybean
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (d)
Q 10.Which of the following is/are examples of chemical change?
1.Crystallization of sodium chloride
- Melting of ice
- Milk coagulation
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)No one
Answer- (b)
Q 11.What does the power of the Supreme Court of India to decide the disputes between the Center and the States come under?
(a) Under consultative jurisdiction
(b)Under appellate jurisdiction
(c)Under original jurisdiction
(d)Under writ jurisdiction
Answer- (c)
Q 12.Consider the following technologies/phenomena:
- Budding and planting in fruit plants
2.Cytoplasmic male sterility
3.Gene silence
Which of the above is/are to be used in making transgenic crops?
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)none
Answer- (b)
Q 13. Consider the following statements:
- Maize can be used to produce starch.
- Oil extracted from corn can be feedstock for bio-diesel.
3.Alcoholic beverage can be produced using maize.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (d) Q 14.Which one of the following organisms does not belong to the same group as the other three organisms?
(a) Crab
(b) Baruthi
(c) Scorpion
(d) spider
Answer- (a)
Q 15.Who has the power to increase the number of judges in the Supreme Court of India?
(a)President of India
(b)Parliament
(c)Chief Justice of India
(d)Law Commission
Answer- (b)
Q 16.Consider the following cities of India:
1.Bhadrachalam
2.Chanderi
3.Kanchipuram
4.Karnal
which of the above
Which traditional sarees/clothes are famous for production?
(a) 1 and 2 only
(b) Only 2 and 3
(c)1, 2 and 3
(d)1, 3 and 4
Answer- (b)
Q 17.Consider the following pairs: National Highways Cities connected to it
1.NH 4 : Chennai and Hyderabad
2.NH 6 : Mumbai and Kolkata
3.NH 15 : Ahmedabad and Jodhpur
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (d)
Q 18.Consider the following international agreements:
1.International Treaty on Plant Genetic Resources for Food and Agriculture
2.United Nations Convention to Combat Desertification
3.World Heritage Convention
Which of the above is/are related to biodiversity?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 19.Consider the following statements with reference to ‘Earth Age’:
1.It is an initiative of UNEP and UNESCO.
2.It is a movement in which participants switch off electricity for one hour on a fixed day every year.
3.It is a movement to bring awareness about climate change and the need to save the earth.
Which of the above statements is/are correct?
(a) 1 and 3 only
(b) Only 2
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 20.Which of the following is the correct sequence of a food chain?
(a)Diatom-crustacean-herring
(b) Crustacean-Diatom-Herring
(c) Diatom-Herring-Crustacean
(d) Crustacean-herring-diatom
Answer- (a)
Q 21.What is the importance of a practical approach to sugarcane production known as ‘sustainable sugarcane enterprise’?
- In comparison to the traditional method of agriculture, the cost of seeds is very low.
2.Drip irrigation can be used effectively in this.
3.Chemical/inorganic fertilizers are not used at all in this. - There is more scope for intercropping in this as compared to the traditional method of agriculture.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 3 only
(b) Only 1, 2 and 4
(c) Only 2, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 22.If any wetland of international importance is brought under ‘Montreau Record’, what does it mean?
(a) Changes in the ecological character of wetlands have occurred, are occurring or are likely to occur as a result of human intervention.
(b) The country in which the wetland is located should enact a law to prohibit human activity within a radius of five kilometers from the core of the wetland.
(c) The survival of a wetland depends on the cultural practices and traditions of certain communities living around it and hence the cultural diversity within it should not be destroyed.
(d)It has been given the status of ‘World Heritage Site’.
Answer- (a)
Q 23.Which one of the following pairs of islands is separated from each other by a ‘ten-part waterway’?
(a)Andaman and Nicobar
(b) Nicobar and Sumatra
(c)Maldives and Lakshadweep
(d)Sumatra and Java
Answer- (a)
Q 24.Consider the following pairs: Programme/Project Ministry
1.Drought-Prone Areas Programme: Ministry of Agriculture
2.Desert Development Programme: Environment and
Forest Ministry
3.For rainfed areas
National Watershed: Rural Development
Ministry
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (d)
Q 25.Consider the following statements with reference to Bombay Natural History Society (BNHS):
(1) It is an autonomous organization under the Ministry of Environment and Forests.
(2)It tries to save nature through action-based research, education and public awareness.
(3)It organizes and conducts nature exploration trips and camps for the general public.
Which of the above statements is/are correct?
(a) 1 and 3 only
(b) Only 2
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 26.Which of the following statements is/are correct with respect to ‘Global Environment Facility’? ,
a)It works as a financial mechanism for the ‘Convention on Biological Diversity’ and the ‘United Nations Framework Convention on Climate Change’
(b)It conducts scientific research on environmental issues at the global level.
(c)It is an agency under the OECD, which facilitates the transfer of technology and funds to underdeveloped countries for the specific purpose of protecting their environment.
(d)Both (a) and (b)
Answer- (a)
Q 27.Consider the following statements with reference to technologies for solar power generation:
(1)’Photovoltaic process’ is a technology that generates electricity by direct conversion of light into electricity, while ‘Solar thermal process’ is a technology that uses the sun’s rays to generate heat, which is Further used in power generation process.
(2)Photovoltaic process generates alternating current (AC), while solar thermal process generates direct current (DC).
(3) India has the manufacturing base for solar thermal technology, but not for photovoltaic technology.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c)1, 2 and 3
(d)any
No
Answer- (a)
Q 28.Consider the following languages:
(1)Gujarati
(2)Kannada
(3)Telugu
Which of the above/whose government has declared as ‘Classical Language/Languages’?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) Only 2 and 3
(d) 1, 2 and 3 only
Answer- (c)
Q 29.Consider the following pairs:
(1) Dampa Tiger Reserve: Mizoram
(2) Gumti Wildlife Sanctuary: Sikkim
(3) Saramati Peak: Nagaland
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 30.Which of the following statements is/are correct with reference to the conservation organization named ‘Wetlands International’?
(1)It is an intergovernmental organization formed by the signatory countries of the Ramsar Convention.
(b) It works at the field level to develop and collect knowledge and practical experience to advocate for better policies.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)
Q 31.Consider the following statements with reference to a group of countries known as BRICS:
(1)The first summit of BRICS was held in Rio de Janeiro in 2009.
(2)South Africa finally joined the BRICS group.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)
Q 32.Consider the following diseases:
(1) Diphtheria
(2)Chhoti Mata (Chickenpox)
(3)Smallpox
Which of the above mentioned diseases has been eradicated in India?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (b)
Q 33.Which of the following events might have influenced the evolution of living organisms?
(1) Continental drift
(2) glacial cycle
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)
upsc cse question paper
Q 34. Apart from hunting and theft, what are the other possible reasons for the decline in the population of Ganga River Dolphin?
(1) Construction of dams and barrages on rivers
(2) Increase in the population of crocodiles in rivers.
(3) Accidentally getting entangled in fishing nets
(4) Use of synthetic fertilizers and other agricultural chemicals in crop fields near rivers.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1, 3 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 35.Why was the Radcliffe Committee appointed?
(a)To solve the problem of minority in India
(b) To put the Independence Bill into action
(c)To determine the boundaries between India and Pakistan
(d)To investigate the East Bengal riots
Answer- (c)
Q 36.Brominated flame retardants are used in many household products, such as mattresses and furniture upholstery. Why is their use of some concern?
1.They have high resistance to environmental degradation.
2.Can they accumulate in humans and animals?
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)
Q 37.Consider the following:
1.bat
2.Bear
3.Rodent
In which of the above mentioned types of animals can the phenomenon of hibernation be observed?
(a)Only 1 more
(b) Only 2
(c)1, 2 and 3
(d) Hibernation cannot be observed in any of the above.
Answer- (c)
Q 38.Which of the following is the largest parliamentary committee?
(a)Public Accounts Committee
(b) Estimates Committee
(c) Government Undertaking Committee
(d) Committee on Petitions
Answer- (b)
Q 39.Which of the following contributes carbon dioxide to the carbon cycle on planet Earth?
1.Volcanic activity
2.Respiration
3.Photosynthesis
4.Decay of organic matter
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 3 only
(b) Only 2
(c) Only 1, 2 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 40.If you pass through a rural area, you may see many types of birds following grazing cattle/buffaloes and catching insects that are disturbed by their walking in the grass. . Which of the following is/are such birds?
1.Painted Balak
2.Ordinary Myna
3.Black necked stork
Select the correct answer using the code given below.
(a)1 and 2
(b) Only 2
(c)2 and 3
(d)Only 3
Answer- (b)
Q 41.How long did the partition of Bengal made by Lord Curzon in 1905 last?
(a) Till the First World War, in which the British needed Indian soldiers and partition was ended.
(b) Till the repeal of Curzon’s Act by Emperor George V in the Imperial Court in Delhi in 1911
(c) Till Mahatma Gandhi started his civil disobedience movement.
(d) Till the partition of India in 1947, when East Bengal became East Pakistan.
Answer- (b)
Q 42.The 1929 session of the Indian National Congress is important in the history of the freedom movement because in this session
(a)Attainment of self-rule was declared as the objective of the Congress
(b) Attainment of complete independence was accepted as the goal of Congress.
(c) Non-cooperation movement started
(d)It was decided to participate in the Round Table Conference in London.
Answer- (b)
Q 43.Consider the following statements with reference to the famous Satriya dance:
- Satriya is based on music, dance and acting.
2.This is a centuries-old living tradition of the Vaishnavas of Assam.
3.It is based on the classical ragas and talas of devotional songs composed by Tulsidas, Kabir and Mirabai.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b) Q 44. Chaitra of the national calendar based on Shaka Samvat corresponds to which one of the following dates of the 365 day normal year based on the Gregorian calendar –
(a)22 March (or 21 March)
(b) 15 May (or 16 May)
(c) 31 March (or 30 March)
(d) 21st April (or 20th April)
Answer- (a)
Q 45.Consider the following pairs regarding the history of art and culture of India: Famous sculpture sites
- A grand statue of Mahaparinirvana of Buddha, in which many divine musicians are shown on the top and his unhappy followers on the bottom. Ajanta
- A huge statue of Vishnu’s Varaha avatar carved on stone, in which he is shown rescuing the goddess Earth from the deep troubled ocean. Mount Abu
- Arjuna’s penance engraved on huge stones/Ganga-avatarana Mamallapuram
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 46.What was Ghadar?
(a) A revolutionary association of Indians, whose head office was in San Francisco
(b)A nationalist organization, which operated from Singapore
(c) A militant organization, whose head office was in Berlin.
(d) A communist movement for the independence of India, whose head office was in Tashkent.
Answer- (a)
Q 47.What is ‘Kalaripayattu’ in the context of Indian culture and tradition?
(a)It is an ancient Bhakti sect of Shaivism which is still prevalent in some parts of South India.
(b)It is an ancient style of bronze and brass work which is still found in the southern part of the Coromandel region
(c)It is an ancient form of dance-drama and is a living tradition in the upper part of Malabar.
(d)It is an ancient martial art and has a living tradition in some parts of South India.
Answer- (d)
Q 48.Consider the following pair:
1.Garba: Gujarat
2.Mohiniyattam: Odisha
3.Yakshagana: Karnataka
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2, and 3
Answer- (c)
Q 49.Consider the following pairs with respect to Buddhist history, tradition and culture in India: Famous pilgrimage sites Locations
1.Tabo Monastery and Temple Complex: Spiti Valley
- Lhotsav Lakhang Temple, Nako: Jaskar Valley
3.Alchi Temple Complex: Ladakh
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 50.Consider the following statements:
1.‘Bijak’ is a compilation of the teachings of Saint Dadu Dayal.
- Madhvacharya propounded the philosophy of Pushti Marg.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d) Q 51.Community of people known as Manganiar
(a) North-East India is famous for its musical tradition
(b) North-West India is famous for its musical tradition
(c)is famous for its classical vocal music in South India
(d) Central India is famous for its mosaic tradition.
Answer- (b)
Q 52.What was the purpose of Queen Victoria’s Proclamation (1858)?
- To abandon any idea of merging the Indian states into the British Empire.
- Placing Indian administration under the British Crown
3.Regulating the East India Company’s trade with India
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) Only 2
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 53.What was the prayer hall of Fatehpur Sikri?
(a) Mosque for the use of the royal family
(b)Akbar’s private prayer room
(c)The building in which Akbar used to discuss with scholars of different religions
(d)The room in which elite people of different religions used to gather to discuss religious matters.
Answer- (c)
Q 54.In the context of India’s food and nutrition security, increasing the ‘seed replacement rate’ of various crops helps in achieving future food production targets, but what are the constraints/constraints in its relatively large/wide implementation? ?
- No national seed policy has been made.
2.Private sector seed companies have no involvement in the supply of planting materials of horticulture crops and quality seeds of vegetables. - There is a demand-supply gap regarding quality seeds in case of low value and high yield crops.
Select the correct answer using the code given below.
(a)1 and 2
(b)Only 3
(c)2 and 3
(d)none
Answer- (b)
Q 55.Which of the following statements is/are correct with respect to ‘Eco-sensitive areas’?
1.Eco-sensitive areas are those areas which have been declared under the Wildlife (Protection) Act, 1972.
- The purpose of declaring eco-sensitive areas is to ban all human activities except agriculture in those areas.
given below
Select the correct answer using the given code.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d)
Q 56.Consider the following statements:
1.The Animal Welfare Board of India is established under the Environment (Protection) Act, 1986.
2.National Tiger Conservation Authority is a statutory body.
3.The National Ganga River Basin Authority is headed by the Prime Minister.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) Only 2
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 57.Consider the following pair: Vitamins and diseases caused by its deficiency.
1.Vitamin C: Scurvy
2.Vitamin D: Rickets
3.Vitamin E: Night blindness
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c)1, 2 and 3
(d)none
Answer- (a)
Q 58. There is some concern about nano-particles of some chemical elements used by industry in the manufacturing of various products. Why?
1.They can accumulate in the environment and contaminate people and soil.
2.They can enter food chains.
3.They can suppress the production of free radicals.
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (d)
Q 59.Which of the following organizations publishes a publication named ‘World Economic Outlook’?
(a)International Monetary Fund
(b)United Nations Development Program
(c) World Economic Foam
(d)World Bank
Answer- (a)
Q 60.Which of the following comes under non-plan expenditure in the context of the Union Budget?
1.Defense expenditure
2.Interest payment
3.Salary and Pension
4.gratuity
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c)1, 2, 3 and 4
(d)none
Answer- (c)
Q 61.Which of the following have coral reefs?
1.Andaman and Nicobar Islands
2.Gulf of Kutch
3.Gulf of Mannar
4.Sundarban
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1, 2 and 3 only
(b) Only 2 and 4
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a)
Q 62.Soil erosion problem in India is/are related to which of the following?
1.Vedika Krishi
- Deforestation
3.Tropical climate
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) Only 2
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 63. Seasonal reversal of winds is a typical characteristic of?
(a)Equatorial climate
(b)Mediterranean climate
(c) Monsoon climate
(d)All the above climates
Answer- (c)
Q 64.What does the word ‘Panchayatan’ refer to in the context of the cultural history of India?
(a) Meeting of village elders
(b) Religious sect
(c) Temple design style
(d) Administrative Officer
Answer- (c)
Q 65.Consider the following rivers-
1.Barack
2.Lohit
3.Subansiri
Which of the above flows through Arunachal Pradesh?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 66.Consider the following pairs: Wetlands Confluence of rivers
- Harike Wetlands: Beas and Satluj
confluence of - Keoladeo Ghana: Of Banaras and Chambal
Sangam National Park
3.Kolleru Lake: Of Musi and Krishna
confluence
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 67.Which one of the following pairs is not a part of Indian philosophy?
(a) Mimamsa and Vedanta
(b) Justice and Vaishishika
(c) Lokayata and Kapalika
(d) Sankhya and Yoga
Answer- (c)
Q 68.Consider the following pairs: Hills Regions
1.Cardamom Hills: Coromandel Coast
- Kaimur Hills: Konkan Coast
3.Mahadev Hills: Central India
4.Mikir Hills: North-East India
Which of the above pairs are correctly matched?
(a)1 and 2
(b)2 and 3
(c)3 and 4
(d)2 and 4
Answer- (c)
Q 69.Which one of the following schedules of the Constitution of India has a provision regarding anti-defection?
(a) Second Schedule
(b)Fifth Schedule
(c) Eighth Schedule
(d) Tenth Schedule
Answer- (d)
Q 70.The most important strategy for the conservation of biodiversity as well as the traditional life of man lies in establishing which one of the following?
(a)Biosphere reserve
(b) Botanical Garden
(c) National Park
(d)Wildlife sanctuary
Answer- (a)
Q 71.Turkey is situated between?
(a)Black Sea and Caspian Sea
(b)Black Sea and Mediterranean Sea
(c) Gulf of Suez and Mediterranean Sea
(d) Gulf of Aqaba and Dead Sea
Answer- (b)
Q 72.What is the correct sequence of the cities given below in South-East Asia from south to north?
1.Bangkok
2.Hanoi
3.Jakarta
4.Singapore
Select the correct answer using the code given below.
(a)4,2,1,3
(b)3,2,4,1
(c)3,4,1,2
(d)4,3,2,1
Answer- (c)
Q 73.The scientific view is that world temperature should not rise by more than 20C above pre-industrial levels. If global temperatures rise beyond 30C above pre-industrial levels, what would be the likely impact on the world?
1.The terrestrial biosphere will tend to be a net carbon source.
2.Widespread coral mortality will occur.
3.All land
Daliya wetlands will disappear permanently.
- Cultivation of grains will not be possible anywhere in the world.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 74.Where is the national motto of India ‘Satyamev Jayate’ engraved below the emblem of India taken from?
(a) Kath Upanishad
(b) Chandogya Upanishad
(c) Aitareya Upanishad
(d)Mundak Upanishad
Answer- (d)
Q 75.Where is the promotion of international peace and security mentioned in the Constitution of India?
(a) In the Preamble of the Constitution
(b)Directive principles of state policy
(c)In fundamental duties
(d) In the Ninth Schedule
Answer- (b)
Q 76.What are the benefits of implementing ‘Integrated Watershed Development Programme’?
1.Prevention of soil erosion
- Connecting the country’s perennial rivers with seasonal rivers.
3.Rain water harvesting and recharging of ground water level - Regeneration of natural vegetation
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) Only 2, 3 and 4
(c) Only 1, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (c)
Q 77.Which of the following are associated with ‘Scheme’ in India?
1.Finance Commission
2.National Development Council
3.Federal Ministry of Rural Development
4.Federal Ministry of Urban Development
5.Parliament
Select the correct answer using the code given below.
(a) Only 1, 2 and 5
(b) Only 1, 3 and 4
(c) Only 2 and 5
(d)1, 2, 3, 4 and 5
Answer- (c)
Q 78.Which of the following is/are the functions of the Cabinet Secretariat?
1.Preparing agenda for cabinet meetings
- Secretarial assistance to Cabinet Committees
- Allocation of financial resources to ministries
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 2 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (c)
Q 79.Consider the following statements: Constitutional government is that
- Which imposes effective restrictions on the freedom of an individual in the interest of state power
- Which imposes effective restrictions on the power of the state in the interest of individual freedom
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (b)
Q 80.Which of the following are discretionary powers given to the Governor of a state?
- To send a report to the President of India for imposing President’s rule.
2.Appointing ministers - To reserve certain bills passed by the State Legislature for the consideration of the President of India.
- Making rules for the functioning of the state government
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b) 1 and 3 only
(c) Only 2, 3 and 4
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (b)
Q 81.For what were the designations ‘Mahattar’ and ‘Pattakil’ used in medieval India?
(a)Military officer
(b)Village head
(c)Expert in Vedic rituals
(d) Heads of artisanal categories
Answer- (b)
Q 82.Lichen, which is capable of initiating ecological succession even on a bare rock, is actually the symbiotic association of?
(a) Algae and bacteria
(b) Algae and fungi
(c) Bacteria and fungi
(d) Fungi and moss
Answer- (b)
Q 83.If you travel through the Himalayas, which of the following plants are you likely to see growing naturally there?
1.Bamboo
2.Burunsh
3.Sandalwood
Select the correct answer using the code given below.
(a) 1 and 2 only
(b)Only 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 84.Which of the following are some of the important pollutants released by the steel industry in India?
1.Oxide of sulfur
2.Oxides of Nitrogen
3.Carbon monoxide
4.Carbon dioxide
Select the correct answer using the code given below.
(a) Only 1, 3 and 4
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 4 only
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (d)
Q 85.Which of the following states were related to the life of Buddha?
- Avanti
2.Gandhara
3.Kosala
4.Magadha
Select the correct answer using the code given below.
(a)1, 2 and 3
(b)2 and 4
(c) Only 3 and 4
(d)1, 3 and 4
Answer- (c)
Q 86.Every year, certain communities/tribes plant saplings of fruit trees during an ecologically important, month-long campaign/festival. Which of the following are such communities/tribes?
(a) Bhutia and Lepcha
(b) Gond and Korku
(c) Irula and Toda
(d)Gond and Korku
Answer- (b)
Q 87. Sales tax, which you pay when you buy toothpaste, is which of the following type of tax?
(a) Taxes imposed by the Central Government
(b)Tax imposed by the Central Government but collected by the State Government
(c) Tax imposed by the State Government but collected by the Central Government
(d) Taxes imposed and collected by the state government
Answer- (d)
Q 88.What is meant by risk capital?
(a) Short-term capital provided to industries
(b) Long-term start-up capital provided to new entrepreneurs
(c) Funds provided to industries while incurring losses.
(d) Funds provided for replacement and renewal of industries.
Answer- (b)
Q 89.What is the main objective of the Twelfth Five Year Plan?
(a) Inclusive growth and poverty reduction
(b) Inclusive and sustainable development
(c) Sustainable and inclusive development to reduce unemployment.
(d) Faster, sustainable and more inclusive growth
Answer- (d)
Q 90.In the context of balance of payments, which of the following constitutes the current account?
1.trade balance
2.Foreign assets
3.Balance of the invisibles
4.Special Drawing Rights
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b)2 and 3
(c)1 and 3
(d)1, 2 and 4
Answer- (c)
UPSC
Q 91.The phrases ‘Marginal Permanent Facility Rate’ and ‘Net Demand and Liabilities’ sometimes appear in the news. In relation to what are they used?
(a)Bank operations
(b)Communication networking
(c)war skills
(d) Supply and demand of agricultural products
Answer- (a)
Q 92.What facilities are/are available to the beneficiaries through the services of Business Correspondents (Bank Saathi) in branchless areas?
1.It enables beneficiaries to receive their subsidies and social security benefits in their village.
2.It enables beneficiaries in rural areas to deposit and withdraw funds.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (c)
Q 93.Which of the following is/are the objectives of ‘Statutory Reserve Requirements’ in the context of Indian economy?
- To enable the Central Bank to control the amount of advances that can be made by banks.
- To keep public deposits in banks safe and liquid.
3.Preventing commercial banks from earning excessive profits
4.Forcing banks to maintain sufficient vault cash to meet day-to-day requirements.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) 1 and 2 only
(c) Only 2 and 3
(d)1, 2, 3 and 4
Answer- (a) Q 94.Recently, a series of mass uprisings, which was called ‘Arab Spring’, originally started from which country?
(a)Egypt
(b)Lebanon
(c)Syria
(d)Tunisia
Answer- (d) Q 95.Consider the following countries:
1.Denmark
2.Japan
3.Russian Federation
4.United Kingdom
5.United States of America
Which of the above are members of the ‘Arctic Council’?
(a)1, 2 and 3
(b)2, 3 and 4
(c)1, 4 and 5
(d)1, 3 and 5
Answer- (d) Q 96.Consider the following pairs of regions which are often in news: Country - Chechnya: Russian Federation
2.Darfur:Mali
3.Swat Valley:Iraq
Which of the above pairs is/are correctly matched?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 97.Which of the following statements is/are correct with reference to Agni-IV missile?
1.It is a surface-to-surface missile.
2.In this only liquid propellant is used as fuel.
3.It can throw a one-ton nuclear warhead to a distance of 7500 kilometers.
Select the correct answer using the code given below.
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c) 1 and 3 only
(d)1, 2 and 3
Answer- (a)
Q 98.Consider the following statements with reference to two non-conventional energy sources namely ‘coal-bed methane’ and ‘shale gas’:
- Coal-bed methane is pure methane gas extracted from coal seams, while shale gas is simply a mixture of propane and butane that can be extracted from fine-grained sedimentary rocks.
- Coal-bed methane sources are abundant in India, but sources of shale gas have not been found yet.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2
(c)Both 1 and 2
(d)Neither 1 nor 2
Answer- (d)
Q 99.Consider the following statements with reference to the ‘Changpa’ community of India:
1.They mainly live in Uttarakhand state.
2.They rear Pashmina goats which give good quality wool.
3.They are kept in the category of Scheduled Tribes.
Which of the above statements is/are correct?
(a)Only 1
(b) Only 2 and 3
(c)Only 3
(d)1, 2 and 3
Answer- (b)
Q 100. Guar (cluster bean) is traditionally used as a vegetable or animal feed in India, but recently its cultivation has gained importance. Which one of the following statements is correct in this context?
(a) Oil extracted from seeds is used in the manufacture of bio-degradable products.
(b)The gum produced from its seeds is used in the extraction of shale gas.
(c) The essence of the leaves of this plant has antihistamine properties.
(d)It is a source of high quality biodiesel
Answer- (b)